Doctor Verified

बच्‍चों की नाजुक त्‍वचा के ल‍िए कैसे चुनें सही बेबी प्रोडक्‍ट्स?

अगर आप बेबी प्रोडक्‍ट्स चुनने जा रहे हैं तो इन जरूरी बातों पर गौर करें, नहीं तो आपके श‍िशु की तबीयत ब‍िगड़ सकती है 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चों की नाजुक त्‍वचा के ल‍िए कैसे चुनें सही बेबी प्रोडक्‍ट्स?

आजकल बाजार में कई तरह के प्रोडक्‍ट्स म‍िलते हैं ज‍िससे श‍िशु की त्‍वचा और तबीयत पर बुरा असर पड़ सकता है इसलि‍ए आपको श‍िशु के ल‍िए बेबी प्रोडक्‍ट्स खरीदने से पहले कई जरूरी बातों का ध्‍यान रखना अन‍िवार्य हो जाता है। अगर आप ज्‍यादा हार्ड कैम‍िकल वाले बेबी प्रोडक्‍ट्स श‍िशु के लि‍ए खरीद लेंगे तो इससे श‍िशु की तबीयत खराब हो सकती है। त्‍वचा पर जलन, खुजली के डर से लोग नैचुरल टैग के साथ प्रोडक्‍ट्स खरीद लेते हैं पर वो केवल ब्रॉन्‍ड‍िंग का एक तरीका है दरअसल उन सभी प्रोडक्‍ट्स में भी कैम‍िकल्‍स होते हैं, बेबी प्रोडक्‍ट्स के चुनने का सही तरीका हम आगे लेख से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने डफर‍िन अस्‍पताल के वर‍िष्‍ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।

image source:google

गलत बेबी प्रोडक्‍ट्स के नुकसान (Side effects of choosing wrong baby products)

  • अगर आप गलत बेबी प्रोडक्‍ट्स का चुनाव करते हैं तो बेबी की स्‍क‍िन में जलन की समस्‍या हो सकती है। 
  • कई बेबी प्रोडक्ट्स में हार्श कैम‍िकल के कारण बच्‍चे की पीठ या पेट पर चकत्‍ते उभर आते हैं। 
  • गलत बेबी प्रोडक्‍ट्स का चुनाव करने से श‍िशु की त्‍वचा पर दाग, खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • अगर आप गलत साबुन का चुनाव करते हैं तो श‍िशु की त्‍वचा पर रेडनेस या दाने हो सकते हैं। 
  • ज्‍यादा खुशबू वाले बेबी प्रोडक्‍ट्स से श‍िशु की त्‍वचा में एलर्जी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- 6 माह से 1 साल की उम्र के बच्चों के लिए पूरा डाइट प्लान, एक्सपर्ट से जानें क्या खिलाएं और क्या न खिलाएं

श‍िशु के ल‍िए क्रीम कैसे चुनें? 

श‍िशु के शरीर को ठंड के द‍िनों में ड्रायनेस से बचाने के ल‍िए हाइड्रेट रखना जरूरी है। मौसम बदलने के साथ श‍िशु की त्‍वचा में ड्रायनेस के कारण ब्‍लैकनेस आ जाती है इसल‍िए आप अपने डॉक्‍टर से सलाह लेकर श‍िशु के ल‍िए क्रीम चुन सकते हैं। आप श‍िशु के ल‍िए क्रीम का चुनाव करने जा रही हैं तो उसके इंग्रीड‍िएंट्स चेक करें, श‍िशु के ल‍िए ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट्स फ्रूटी क्रीम लेने की सलाह देते हैं क्‍योंक‍ि हार्ड इंग्रीड‍िएंट्स श‍िशु की त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसल‍िए देखें अगर आपको ऑरेंज क्रीम या योगर्ट क्रीम म‍िल जाती है तो वो श‍िशु की त्‍वचा के ल‍िए अच्‍छा रहेगा।

बच्‍चे को नहलाने के ल‍िए कैसे करें सही साबुन का चुनाव?

newborn care 

image source:google

अगर आप बच्‍चे के ल‍िए सही साबुन चुनना चाहते हैं तो सबसे पहले ये समझें क‍ि कोई भी शैम्‍पू नैचुरल नहीं होता है, हर साबुन में कई तरीके के पदार्थ म‍िलाए जाते हैं। श‍िशु की त्‍वचा मुलायम होती है इसल‍िए आपको श‍िशु के ल‍िए ऐसे साबुन का चुनाव करना है ज‍िसमें ज्‍यादा खुशबू न हो। वहीं ऐसे साबुन को चुनने से भी बचें ज‍िनमें कैम‍िकल्‍स की मात्रा ज्‍यादा हो। साबुन में रंग भी म‍िलाए जाते हैं ज‍िससे श‍िशु की त्‍वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। साबुन के अलावा अगर आप शैम्‍पू का चुनाव करने वाले हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उसमें झाग की ज्‍यादा मात्रा न हो, ज्‍यादा झाग वाले शैम्‍पू, श‍िशु के बाल और स्‍कैल्‍प के ल‍िए नुकसानदायक होता है। 

श‍िशु के ल‍िए बेबी पाउडर कैसे चुनें?

श‍िशु के ल‍िए ऐसा बेबी पाउडर चुनें ज‍िसकी सुगंध ज्‍यादा तेज न हो। अगर पाउडर में ज्‍यादा कैम‍िकल होंगे या स्‍मेल तेज होगी तो श‍िशु की त्‍वचा पर खुजली या रैशेज हो सकते हैं। अगर पाउडर इस्‍तेमाल करने के बाद श‍िशु की त्‍वचा पर रेडनेस या त्‍वचा में खुजली नजर आती है तो उस पाउडर का इस्‍तेमाल बंद कर दें। इसके साथ ही ध्‍यान रखें क‍ि श‍िशु को नहलाने के सीधे बाद पाउडर न लगाएं, पहले श‍िशु का शरीर सूखने दें उसके बाद पाउडर एप्‍लाई करें।

इसे भी पढ़ें- शिशु के बालों के लिए क्यों जरूरी है रोज कंघी करना? जानें इसके 6 फायदे

श‍िशु के ल‍िए सही ऑयल कैसे चुनें?

श‍िशु की खोपड़ी नाजुक होती है इसल‍िए सही ऑयल चुनने से पहले आपको इस बात का ध्‍यान रखना है क‍ि ऑयल में ऐसे हार्श कैम‍िकल न हो ज‍िससे श‍िशु के स्‍कैल्‍प पर दाने या खुजली हो। आप श‍िशु के ल‍िए नार‍ियल तेल या बादाम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। मसाज करने के ल‍िए तेल चुनना चाहते हैं तो भी इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि बच्‍चे को तेल से जरूरी पोषण म‍िले और बच्‍चे की त्‍वचा सुरक्ष‍ित रहे। 

बेबी प्रोडक्‍ट्स को आप कम मात्रा में खरीदें ताक‍ि वो जल्‍दी खत्‍म हो जाएं और हमेशा डेट चेक करके ही प्रोडक्‍ट्स का चुनाव करें।

main image source: nashvilleparent.com

Read Next

बच्चे को पेट के बल लेट कर खेलने और पढ़ने की आदत है? आगे चलकर हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

Disclaimer