नवजात शिशुओं की सही ढंग से देखभाल करना बहुत कठिन माना जाता है, लेकिन आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर इसे आसान बना सकती हैं। बच्चे के जन्म के बाद कुछ महीनों तक उसकी सही ढंग से देखभाल करने से उनमें बीमारियों का खतरा कम होता है और उनका समुचित विकास भी हो पाता है। जन्म के समय कुछ बच्चों के सिर पर बाल ज्यादा होते हैं और कुछ बच्चों के सिर पर बिलकुल भी बाल नहीं होते हैं। लेकिन जन्म के बाद एक साल के भीतर ही उनके सिर पर अच्छी तरह से बाल उगने लगते हैं। कुछ महिलाओं में इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन होता है कि किस उम्र से बच्चों के बालों में कंघी की जाए। दरअसल शुरुआत से ही बच्चों के बालों में कंघी या ब्रशिंग करने से उन्हें कई फायदे मिलते हैं। शिशुओं के बालों में रोजाना कंघी करने से उन्हें कई फायदे मिलते हैं और इससे उनके बालों का विकास भी तेजी से होता है। आइये विस्तार से जानते हैं बच्चों के बालों में कंघी करने या ब्रशिंग करने के अनोखे फायदों के बारे में।
बच्चों के बालों में कंघी करने के 7 फायदे (Combing Or Brushing Infants Hair Regulary Benefits)
(image source - freepik.com)
नवजात बच्चे का शरीर, उसकी स्किन और अन्य अंग बहुत ही नाजुक होते हैं इसलिए इनका केयर सावधानी के साथ करना चाहिए। शुरुआत में बच्चों के माता-पिता उन्हें छूते समय भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी किसी गलती की वजह से बच्चों को कोई तकलीफ न हो। लेकिन क्या आपको पता है कि नवजात बच्चों के बालों को शुरुआत से ही ब्रश या कंघी करने से उन्हें बहुत फायदा मिलता है बशर्ते उनकी कंघी करते समय सावधानियों का ध्यान रखा जाए। ब्रशिंग या कंघी करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसके दौरान बच्चों के स्कैल्प पर बहुत ज्यादा दबाव न डाला जाए। सावधानीपूर्वक बच्चों के सिर पर कंघी करने से उन्हें बहुत फायदा मिलता है। जानें इसके बारे में।
इसे भी पढ़ें : Sponge Bath: नवजात शिशु को कैसे दें स्पंज बॉथ? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका और जरूरी सावधानियां
टॉप स्टोरीज़
1. शिशु को रिलैक्स रहने में मिलता है फायदा
बच्चों के सिर पर आराम से कंघी करने या ब्रशिंग करने से उन्हें बहुत आराम मिलता है। बेबी ब्रश का इस्तेमाल कर बच्चों के बाल को आराम से ब्रश करने से उनके बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है। दरअसल जब आप बच्चो के बाल को हल्के से ब्रश या कंघी करते हैं तो इससे स्कैल्प का रक्त प्रवाह भी ठीक होता है जिससे बच्चे को रिलैक्स रहने में फायदा मिलता है। ऐसा नियमित रूप से करने से उसे अच्छी नींद आती है।
2. हेयर ग्रोथ में मिलता है फायदा
सॉफ्ट ब्रिसल वाले बेबी ब्रश की सहायता से बच्चों के बालों में कंघी या ब्रश करने से ब्लड फ्लो में सुधार होता है। ब्रशिंग या कंघी करने से बच्चों के स्कैल्प पर ब्लड फ्लो में सुधार होता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में फायदा मिलता है। बच्चों के बालों को शुरू से ही अच्छी ग्रोथ और स्टाइल देने के लिए उनकी नियमित रूप से ब्रशिंग या कंघी करना बहुत फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें : प्रीमेच्योर बेबी (समय पूर्व जन्मे बच्चे) की इम्यूनिटी बढ़ाने के आसान टिप्स
(image source - freepik.com)
3. नर्वस सिस्टम को मिलता है फायदा
बेबी के बालों को नियमित रूप से कंघी या ब्रश करने से उनके स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश भी हो जाती है। चूंकि बच्चों की स्किन और उनका शरीर बहुत नाजुक होता है इसलिए हल्के से उनके बालों में कंघी करने या ब्रश करने से उन्हें मालिश का अहसास हो सकता है। ऐसा करने से उन्हें रिलैक्स करने में फायदा मिलता है। अच्छी तरह से ब्रशिंग या कंघी करने से बच्चों उनके नर्वस सिस्टम को फायदा मिलता है और इससे उनके दिमाग का विकास भी तेजी से होता है। बच्चों में सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उनके बालों को रोजाना अच्छी तरह से ब्रश या कंघी जरूर करना चाहिए।
4. बेडटाइम रूटीन को सुधारने में उपयोगी
बच्चों के बालों को नियमित रूप से कंघी करने या ब्रश करने से उनका बेडटाइम रूटीन सुधरता है। रात के समय बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी करने से उन्हें अच्छी नींद आती है और अगर आप रोजाना एक ही समय पर बच्चों के बालों की ब्रशिंग या कंघी करती हैं तो इससे उनका बेडटाइम रूटीन सुधरता है। ब्रशिंग या कंघी करने से उनके स्कैल्प की मसाज भी हो जाती है जिससे उनके दिमाग में बच्चों को आराम देने वाले हॉर्मोन बढ़ते हैं और इससे उन्हें अच्छी नींद आती है।
इसे भी पढ़ें : Baby Massage Tips: बच्चों की मालिश करते समय न करें ये 7 गलतियां, जानें क्यों जरूरी है सावधानी
5. क्रैडल क्रैप की समस्या में मिलता है फायदा
नवजात बच्चों के बालों को हल्के से ब्रश करने से उन्हें क्रैडल क्रैप की समस्या में फायदा मिलता है। क्रैडल क्रैप बच्चों के सिर की स्किन पर होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसमें उनके स्कैल्प पर पपड़ी और रूखापन हो जाता है। हालाँकि इस समस्या को अधिक गंभीर नहीं माना जाता है और यह अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन जब आप बच्चे के बालों को रोजाना अच्छी तरह से ब्रश या कंघी करती हैं तो इससे उनकी स्किन को साफ करने में मदद मिलती है और इस समस्या का खतरा कम हो जाता है।
6. बच्चों को ग्रूम करने में फायदेमंद
बच्चों के स्कैल्प पर रोजाना कंघी करने या ब्रश करने से उन्हें ग्रूम करने में फायदा मिलता है। बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी कर आप उन्हें अच्छा लुक दे सकती हैं और इसके साथ शुरू से ही बच्चों के बालों को कोंब करने के लिए तैयार कर सकती हैं।
शिशुओं के बालों को कंघी करते समय ध्यान रखें ये बातें (Combing Or Brushing Infants Hair Precaution)
बच्चों के बालों को कंघी करने के लिए आप किसी भी समय को चुन सकती हैं। कंघी करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले हेयर ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रशिंग या कंघी करते समय इसकी वजह से उनके स्कैल्प या स्किन को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। नवजात बच्चों के बाल या स्कैल्प बहुत नाजुक होते हैं इसलिए उन्हें कंघी करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इस दौरान उनके स्कैल्प पर अधिक दबाव न पड़े। शुरुआत में नीचे की तरफ से बच्चों के बालों को कंघी करना चाहिए और अगर कंघी करते समय बाल आपस में उलझते हैं तो इसके लिए आप हेयर सीरम या तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके बच्चे को स्कैल्प पर कोई समस्या है तो कंघी करने से पहले चिकित्सक से संपर्क जरूर करना चाहिए।
(main image source - newfolks.com)