शिशु के सिर पर लाल-पीले धब्बे या पपड़ी हो सकते हैं क्रैडल कैप का संकेत? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

छोटे बच्चे के सिर पर लाल/सिलेटी अथवा पीले रंग के गोल धब्बे या पपड़ी दिखे, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये क्रैडल कैप हो सकता है, जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के सिर पर लाल-पीले धब्बे या पपड़ी हो सकते हैं क्रैडल कैप का संकेत? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव


अगर आप अपने बच्चे के सिर पर कभी पीले या ग्रे रंग के धब्बे या पपड़ी देखती हैं, तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। सिर पर ऐसी पपड़ी या धब्बे को को क्रेडल कैप (Cradle Cap) कहा जाता है। आमतौर पर ये समस्या एक साल से छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉक्टर सुमित गुप्ता, के अनुसार छोटे शिशु के सिर पर ग्रीसी और पीले रंग के गोल गोल धब्बों के समूह को ही क्रेडल कैप कहा जाता है। यह निशान लाल भी हो सकते हैं और आपको यह रैश भी लग सकते हैं। इन निशानों के साथ डैंड्रफ भी अक्सर देखने को मिलता है। हो सकता है बच्चे को इन निशानों के साथ एक्जिमा (Eczema) जैसी स्थिति भी हो। माना कि इतने छोटे बच्चे की त्वचा कोमल व चिकनी होती है। लेकिन यह समस्या नवजात में बहुत आम है। अतिरिक्त तेल के कारण मृत त्वचा (Dead Skin) सेल्स स्कैल्प से चिपकने लगती हैं और जिस हिस्से में बच्चा टोपी पहनता है उतने ही हिस्से में यह होती है। लेकिन कुछ तरीकों से आप छुटकारा पा सकते हैं।

कितनी उम्र के बच्चे इससे प्रभावित होते हैं (Affected Age from Cradle Cap)

3 हफ्ते से 2 महीने की उम्र के बीच के बच्चे इस स्थिति से प्रभावित होने के सबसे अधिक करीब होते हैं। यह निशान तब जा कर अपने आप ठीक हो जाते हैं जब बच्चा एक साल से ऊपर का हो जाता है। कई बार यह स्थिति एक साल से ऊपर के बच्चे में भी देखने को मिल सकती है। यह स्थिति सभी बच्चों की स्किन टाइप में देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें - बच्चों को किस उम्र के बाद और कैसे खिलाना चाहिए आइसक्रीम, जानें जरूरी सावधानियां

क्रेडल कैप होने के कारण (Causes For Cradle Cap)

सीबम का अधिक उत्पादन होना

हम सभी की त्वचा एक खास तरह का प्राकृतिक तेल रिलीज करती है, जिसे सीबम कहा जाता है। स्किन में मौजूद सिबेसियस ग्लैंड द्वारा सीबम का उत्पादन होता है। मां के पेट में ही बहुत से हार्मोन्स बच्चे तक ट्रांसफर हो जाते हैं। जिससे सीबम अधिक मात्रा में उत्पादित होना शुरू हो जाता है। इससे बच्चे के सिर में चिकनापन या ऑयलीनेस अधिक होने लगती है।

(Image Source : MonencoGroup)

डेड स्किन का इकट्ठा हो जाना

बच्चों की भी उसी तरह डेड स्किन निकलती है जिस प्रकार बड़ों की निकलती है। हो सकता है डेड स्किन नीचे न गिरे और तेल से मिल कर सिर में चिपक सकती है। अगर यह डेड स्किन अधिक मात्रा में इक्ट्ठी हो जाती है तो अधिक दिनों बाद यह पीला होना शुरू हो जाती है।

इंफेक्शन होना

अगर बैक्टीरिया के कारण बच्चे के सिर में इंफेक्शन हो जाता है तो भी उसे यह स्थिति देखने को मिल सकती है। फंगस या यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी क्रेडल कैप अक्सर देखने को मिलता है इसलिए आपको इस इंफेक्शन को भी ध्यान में रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - शिशु के जन्म के बाद जरूर करवाना चाहिए हियरिंग स्क्रीनिंग टेस्ट, जानें ये क्यों है जरूरी और कैसे होता है टेस्ट

क्रेडल कैप के लक्षण (Symptoms Of Cradle Cap)

सिर पर स्केलस दिखना : सफेद या पीले स्केल दिखना इस स्थिति का सबसे मुख्य लक्षण है। बच्चे के सिर में डेड स्किन दिख सकती हैं।

सिर पर तैलीय पन महसूस होना : अगर बच्चे का सिर बहुत चिपचिपा और तेल होना भी एक बहुत बड़ा लक्षण है।

बच्चे के बाल झड़ना : अगर बच्चे के बाल झड़ (बच्चाें में बाल झड़ने के कारण) रहे हैं तो यह भी क्रेडल कैप का एक मुख्य लक्षण है।

क्रैडल कैप से बचाव के लिए क्या करें

  • बच्चे का सिर धोने का रूटीन बनाएं
  • अगर आपके बच्चे को यह स्थिति है तो उसका नियमित रूप से हेड वॉश रूटीन बना कर रखें। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से कंघी भी करें।
  • अगर बच्चे का सिर सूज जाता है या अधिक इरिटेशन होती है तो आप को इसे डॉक्टर के पास ले कर जाना चाहिए और दवाइयां आदि ले कर आनी चाहिए।

Read Next

शिशु के सिर पर लाल-पीले धब्बे या पपड़ी हो सकते हैं क्रैडल कैप का संकेत? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव

Disclaimer