नवजात शिशुओं की स्किन को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। जन्म के कुछ सप्ताह बाद से करीब 6 माह तक बच्चों के सिर पर डैंड्रफ जैसी एक लेयर बन जाती है। इस समस्या में अभिभावक घबरा जाते हैं। लेकिन, इसे क्रैडल कैप के नाम से जाना जाता है। छोटे बच्चो में यह आम समस्या मानी जाती है। कुछ बच्चों को एक साल का होने पर भी क्रैडल कैप की समस्या (Cradle Cap in Children) का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या सिर की स्कैल्प पर एक्सट्रा सीबम उत्पादन होने की वजह से हो सकती है। दरअसल, ऐसे में बच्चों के सिर पर चिपचिपा पदार्थ इकट्ठा हो जाता है, जो सूख कर डैंड्रफ की एक परत की तरह दिखाई देती है। समय के साथ यह परत अपने आप साफ हो जाती है। लेकिन, अभिभावक कुछ घरेलू उपायों से भी क्रैडल कैप की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। आगे जानते हैं क्रैडल कैप (Cradle cap) की समस्या में आपको किस तरह के घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए।
बच्चों को क्रैडल कैप के घरेलू उपाय - Home Remedies To Get Rid Of Cradle Cap In Children In Hindi
हेयरवॉश करना जरूरी - Regular Hair Wash In Hindi
बच्चों को क्रैडल कैप की समस्या स्कैल्प और बाल के साफ न होने की वजह से हो सकती है। बच्चों के सिर पर बनने वाली क्रैडल कैप को जबदस्ती निकालना नहीं चाहिए। इससे बच्चों के सिर पर जख्म बन सकते हैं। जब आप बच्चों के सिर की सफाई व हेयरवॉश करते हैं, तो इससे धीरे-धीरे क्रैडल कैप की समस्या कम होने लगती है। इसके लिए, आप बच्चों के लिए तैयार माइल्ड शैंपू का ही उपयोग करें। इससे स्कैल्प पर बनने वाली परत साफ हो जाती है।
नारियल का तेल का उपयोग करें – Coconut Oil For Cradle Cap In Hindi
शिशुओं की स्कैल्प पर बनने वाली क्रैडल कैप को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नारियल तेल में स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। साथ ही, यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल भी है, जो क्रैडल कैप की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। आप थोड़े-से नारियल के तेल से बच्चे के सिर पर मसाज करें। इससे बच्चे के सिर पर बनने वाली परत धीरे-धीरे साफ होने लगती है।
एलोवेरा जेल भी होता है फायदेमंद - Aloe Vera Gel For Cradle Cap In Hindi
शिशु के सिर पर होने वाली क्रैडल कैप को साफ करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन को हाइड्रेट करने और इंफेक्शन को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल बच्चे के सिर पर लगाएं। इसके बाद, एक से दो घंटे इसे सिर पर लगा रहने दें और कपड़े से साफ कर दें।
शिया बटर का करें उपयोग – Shea Butter For Cradle Cap in Hindi
शिया बटर में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। आप किसी साफ मुलायम कपड़े से बच्चे के सिर पर शिया बटर लगा सकती हैं। करीब एक घंटे बाद शिशु के सिर को शैंपू से धोएं।
गुनगुने पानी से स्कैल्प क्लीनिंग - Use Lukewarm Water In Hindi
क्रैडल कैप की समस्या में आप बच्चों के सिर को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बाउल में गुनगुना पानी लें और किसी मुलायम कपड़े पर पानी में डालकर उससे स्कैल्प को साफ करें। इससे सिर की पपड़ी को आसानी से साफ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : ठीक से नहीं सो पा रहा बच्चा? तो जिम्मेदार हो सकते हैं ये 5 कारण, एक्सपर्ट से जानें बच्चों को सुलाने का तरीका
अगर, शिशु के सिर पर बना क्रैडल कैप हट नहीं रही है, तो आप पीडियाट्रिशियन से सलाह ले सकती हैं। इस समस्या में डॉक्टर एंटी-फंगल क्रीम दे सकते हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से क्रैडल कैप की समस्या को दूर किया जा सकता है। लेकिन, आप खुद बच्चे के सिर से पपड़ी निकालने का प्रयास न करें। इससे बच्चे की स्किन पर जख्म हो सकते है।