Doctor Verified

नवजात शिशु का पीलिया ठीक होने के बाद भी आंखें क्यों रहती है पीली, डॉक्टर से जानें

नवजात शिशुओं को पीलिया होने की संभावना अधिक होती है। लेकिन, कुछ बच्चों की आंखे पीलिया ठीक होने के बाद भी पीली हो सकती है। जानते हैं इसके कारण
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात शिशु का पीलिया ठीक होने के बाद भी आंखें क्यों रहती है पीली, डॉक्टर से जानें


Jaundice Symptoms In Newborn: नवजात शिशुओं में पीलिया एक सामान्य समस्या मानी जाती है। इस तरह की परेशानी जन्म के बाद कुछ शुरुआती दिनों देखने को मिलती है। यह आमतौर पर नवजात के शरीर में बिलीरुबिन (bilirubin) के बढ़े हुए स्तर के कारण होती है। अधिकतर मामलों में, सही देखभाल और उपचार के बाद यह समस्या कुछ दिनों या सप्ताह में ठीक हो जाती है। हालांकि, कुछ मामलों में शिशु की आंखों में पीलापन पीलिया से ठीक होने के बाद भी बना रहता है। यह चिंता का विषय हो सकता है। इस लेख में यशोदा अस्पताल की पीडियेट्रिक्स सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि पीलिया ठीक होने के बाद बच्चों की आंखे क्यों पीली रहती हैं।

नवजात शिशु का पीलिया ठीक होने के बाद भी आंखें क्यों होती है पीली - Why Newborn Eye Remains Yellow After Recovery From Jaundice In Hindi

बिलीरुबिन का लेवल धीरे-धीरे नॉर्मल होना

जब नवजात शिशु का पीलिया से ठीक होता है, तो उसके शरीर से बिलीरुबिन धीरे-धीरे बाहर निकलता है। हालांकि, कुछ शिशुओं में यह प्रक्रिया धीमी हो सकती है, खासकर अगर उनका लीवर पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ हो। इस स्थिति में, त्वचा का रंग सामान्य हो सकता है, लेकिन आंखों में पीलापन कुछ हफ्तों या एक माह तक बना रह सकता है। 

newborn-eye-remains-yellow-after-recovery-from-jaundice-in

आंखों की बनावट का प्रभाव

आंखों की सफेद परत (sclera) का रंग कुछ हद तक शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक समय तक पीला रह सकता है। इसका कारण यह है कि आंखों की बनावट में ब्लड सर्कुलेशन अलग तरीके से काम करती है, जिससे बिलीरुबिन यहां ज्यादा समय तक जमा रह सकता है।

स्तनपान से जुड़े पीलिया (Breast Milk Jaundice)

कुछ शिशुओं में, स्तनपान से जुड़े पीलिया (Breast Milk Jaundice) के कारण भी आंखों में पीलापन बना रह सकता है। यह स्थिति तब होती है जब मां के दूध में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो लीवर द्वारा बिलीरुबिन के बाहर निकलने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। हालांकि, यह स्थिति हानिकारक नहीं होती और आमतौर पर लक्षण खुद ही ठीक हो जाती है।

जन्म से ही लीवर से जुड़ी समस्या

कुछ दुर्लभ मामलों में, नवजात में लीवर से जुड़ी कोई जन्मजात समस्या हो सकती है, जिससे शरीर में बिलीरुबिन का स्तर सामान्य रूप से नहीं घटता है। अगर शिशु की आंखें लंबे समय तक पीली बनी रहती हैं और इसके साथ अन्य लक्षण जैसे वजन न बढ़ना, गहरे रंग का पेशाब या हल्के रंग का मल दिखता है, तो यह किसी गंभीर लीवर समस्या का संकेत हो सकता है।

ब्लड डिसऑर्डर(Blood Disorders)

कुछ नवजात शिशुओं में, जन्म से ही ब्लड डिसऑर्डर हो सकता है, जिनके कारण रेड ब्लड सेल्स जल्दी टूटते हैं और शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बना रहता है। इस स्थिति में, आंखों में पीलापन लंबे समय तक बना रह सकता है। हीमोलिटिक एनीमिया (Hemolytic anemia) जैसी स्थितियां इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं।

अन्य मेडिकल कंडीशन

कभी-कभी, नवजात में किसी अन्य मेडिकल स्थिति के कारण भी आंखों में पीलापन बना रह सकता है। हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) और गिल्बर्ट सिंड्रोम (Gilbert's Syndrome) जैसी स्थितियां भी बिलीरुबिन के स्तर को सामान्य होने में बाधा डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नवजात शिशुओं को पीलिया क्यों हो जाता है? जानें कारण और देखभाल के तरीके

नवजात में पीलिया एक सामान्य स्थिति है, लेकिन यदि शिशु की आंखें ठीक होने के बाद भी पीली बनी रहती हैं, तो इसके कई संभावित कारण हो सकते हैं। अधिकतर मामलों में यह कोई गंभीर समस्या नहीं होती और समय के साथ सामान्य हो जाती है। हालांकि, यदि यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है या अन्य असामान्य लक्षणों के साथ जुड़ी होती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।

Read Next

बच्चों में डबल विजन (एक के बजाय दो दिखने) के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer