Can jaundice affect brain know how in Hindi: पीलिया लिवर से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें आपको कई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर पीलिया होने पर आंखों में पीलापन देखने को मिल सकता है साथ ही साथ ज्यादातर मामलों में आंखों का सफेद हिस्सा भी पीला पड़ सकता है। पीलिया आमतौर पर लिवर को ज्यादा प्रभावित करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पीलिया कहीं न कहीं आपके दिमाग से भी जुड़ा होता है। पीलिया होने पर आपका दिमाग भी प्रभावित हो सकता है।
खासतौर पर बच्चों को पीलिया से बचाए रखना ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि पीलिया बच्चों या नवजात शिशुओं के ब्रेन को जल्दी प्रभावित कर सकता है। इसलिए, अगर आप पीलिया होने पर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं तो यह गलती न करें और अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। पीलिया की जल्दी जांच कराके इसका इलाज शुरू कर देने से पीलिया जल्दी और आसानी से ठीक हो जाता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Kya Piliya Brain ko Nuksan Pahuchata Hai) -
क्या पीलिया आपके दिमाग को प्रभावित करता है?
डॉक्टर के मुताबिक अगर आपको पीलिया की समस्या है तो संभव है कि आपके ब्रेन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल, पीलिया होने पर शरीर में बिलीरुबीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है, जो कहीं न कहीं ब्रेन को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। शरीर में बिलिरुबीन का स्तर ज्यादा होने (How to Control Bilirubin) पर कई बार ब्रेन पर प्रभाव पड़ सकता है साथ ही ब्रेन डैमेज होने का भी जोखिम रहता है। बिलिरुबीन एक प्रकार का पीला पिग्मेंट होता है, जिसका उत्पादन शरीर मुख्यतौर पर लाल रक्त कोशिकाओं को ब्रेकडाउन करने के लिए करता है।
नवजात शिशुओं में रहता है ज्यादा खतरा
पीलिया आमतौर पर व्यसकों की तुलना में नवजात शिशुओं को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। बड़ों के मुकाबले बच्चों में यह समस्या ज्यादा गंभीर रूप ले सकती है। पीलिया होने पर बच्चों में की त्वचा और आंखें कई बार पीली पड़ जाती हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में बिलिरुबीन बढ़ जाता है और ऐसे में ब्लड में पीला पिग्मेंटेशन भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में कई बार नवजात शिशु के लिवर पर भी असर पड़ सकता है। कई बार पीलिया होने पर बच्चों के विकास की गति थोड़ी थीमी पड़ सकती है। ऐसे में बच्चों को कुछ मामलों में सुनने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें - पीलिया होने पर आंखें और नाखून पीले क्यों हो जाते हैं? डॉक्टर से समझें
पीलिया से बचने के लिए क्या करें?
- पीलिया से बचने के लिए आप नीचे दिए गए आसान तरीकों को अपना सकते हैं।
- इसके लिए आपको अच्छा और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए जैसे फल, सब्जियां और जूस आदि।
- पीलिया से बचने के लिए आपको शराब के साथ-साथ स्मोकिंग करने से भी बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको अपने शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ अपने आस-पास भी सफाई रखनी चाहिए।
- इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को अच्छा रखना चाहिए और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए।
- पीलिया से बचने के लिए आपको वजन कम करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
- इसके लिए आपको दूषित भोजन करने और गंदा पानी पीने से बचना चाहिए।
FAQ
पीलिया जानलेवा कब होता है?
पीलिया को नजरअंदाज करना आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। अगर आप नवजात शिशु के पीलिया होने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो ऐसे में कई बार यह खतरनाक और जानलेवा भी हो सकता है।क्या पीलिया कमजोरी का कारण बनता है?
जी हां, अगर आप पीलिया का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको शारीरिक कमजोरी, ऊर्जा में कमी और थकान का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पीलिया को जल्दी ठीक करें।बार-बार पीलिया क्यों होता है?
बार-बार पीलिया होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आप लिवर से जुड़ी बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस और पित्त की नली में रुकावट आदि का सामना कर रहे हैं तो आपको बार-बार पीलिया हो सकता है।