नवजात शिशुओं के जन्म के बाद से ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि शिशुओं में स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं भी काफी आम है। इसलिए, पेरेंट्स को शिशुओं का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में जन्म के 2 से 3 महीने में ही शिशुओं के स्कैल्प पर क्रैडल कैप की समस्या हो सकती है। क्रैडल कैप की समस्या में शिशुओं के स्कैल्प पर पीली पपड़ीदार परत पड़ती है, जो कई बार देखने में बहुत ज्यादा दर्द देने वाला नजर आ सकता है। लेकिन क्रैडल कैप से जुड़ी कुछ बातों से लोग अनजान होते हैं। ऐसे में आइए गुडविल चिल्ड्रेन क्लिनिक के पीडियाट्रिशन डॉ. सैयद मुजाहिद हुसैन से जानते हैं कि क्रैडल कैप के बारे में कुछ जरूरी बातें।
शिशुओं में क्रैडल कैप से जुड़ी जरूरी बातें क्या हैं?
1. शिशुओं में आम
क्रैडल कैप शिशुओं में होने वाली एक आम स्किन से जुड़ी समस्या है, जो आमतौर पर शिशुओं को पैदा होने के कुछ महीनों बाद होती है। इस समस्या में शिशुओं के स्कैल्प पर जन्म के कुछ महीनों तक पपड़ीदार परत नजर आती है, जो समय के साथ धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।
2. पपड़ीदार पैच
क्रैडल कैप ,नवजात शिशुओं के स्कैल्प पर मोटे, पीले या भूरे रंग के पपड़ीदार पैच के रूप में नजर आते हैं, जो काफी चिकना और डैंड्रफ से भरा हुआ नजर आता है, जिससे शिशुओं का स्कैल्प काफी खराब नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को क्रैडल कैप होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम
3. क्रैडल कैप दर्द रहित
शिशुओं के स्कैल्प पर क्रैडल कैप की समस्या देखने में काफी दर्दभरा और समस्या वाला नजर आ सकता है। लेकिन यह आम तौर पर हानिरहित होता है। क्रैडल स्कैल्प के कारण शिशुओं के स्कैल्प पर खुजली नहीं होती है और बच्चे को असुविधा भी नहीं या न के बराबर होती है।
4. हल्की कंघी और ब्रश से मिले आराम
शिशुओं के स्कैल्प पर क्रैडल कैप आमतौर पर हफ्तों या महीनों में अपने आप ठीक हो जाती है। हालांकि, हेल्के हेयर वॉश और ब्रश करने की प्रक्रिया की मदद से इसे कम या खत्म करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: शिशु के सिर पर लाल-पीले धब्बे या पपड़ी हो सकते हैं क्रैडल कैप का संकेत? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव
5. इलाज के विकल्प
अगर जरूरत हो, तो आप हल्के बेबी शैंपी या ऑयल का उपयोग करके स्कैल्प पर मौजूद पपड़ी को आसानी से हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं।
View this post on Instagram
क्रैडल कैप की समस्या काफी आम होती है, इसलिए आप शिशओं में इस समस्या को लेकर परेशान न हो, क्योंकि यह समस्या समय के साथ अपने आप ठीक हो जाता है।
Image Credit: Freepik