Doctor Verified

एज‍िंग के प्रभाव से पैरों को कैसे बचाएं? एक्‍सपर्ट से जानें 7 ट‍िप्‍स

एज‍िंग के प्रभाव से पैरों की त्‍वचा खराब हो जाती है। अगर एज‍िंग समय से पहले हो जाए, तो त्‍वचा ज्‍यादा डैमेज हो सकती है।    
  • SHARE
  • FOLLOW
एज‍िंग के प्रभाव से पैरों को कैसे बचाएं? एक्‍सपर्ट से जानें 7 ट‍िप्‍स


एज‍िंग से पैरों को होने वाले नुकसान- Aging Side Effects For Feet 

एजिंग के साथ पैरों में कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। जैसे- 

  • उम्र बढ़ने के साथ त्वचा का कोलेजन कम होता है। इससे त्वचा ढीली और झुर्रीदार हो सकती है।
  • उम्र के साथ रक्तसंचार धीमा हो सकता है। इससे पैरों में सूजन और जलन महसूस हो सकती है।
  • उम्र बढ़ने के साथ मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं। इससे पैरों में दर्द और थकान जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • ज‍िन लोगों की हड्ड‍ियां कमजोर हो जाती हैं, उनके पैरों पर एज‍िंग का ज्‍यादा गहरा असर होता है।  
  • एज‍िंग के कारण इम्‍यून‍िटी कमजोर हो जाती है और फंगल इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ सकता है।  

इसे भी पढ़ें- पैरों की त्वचा रूखी होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें ये रूखापन दूर करने के आसान उपाय

एज‍िंग से पैरों को होने वाले नुकसान से कैसे बचाएं?- How to Prevent Aging Side Effects For Feet 

healthy foot care tips

एज‍िंग के कारण पैरों में कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं जैसे त्‍वचा का ढीलापन, सूजन और दर्द आदि। इन समस्‍याओं से बचने के ल‍िए और पैरों की देखभाल करने के ल‍िए कुछ आसान उपायों की मदद ले सकते हैं- 

  1. न‍ियम‍ित रूप से एक्‍सरसाइज करें। इससे रक्‍तसंचार बेहतर होता है और मांसपेश‍ियां मजबूत बनती हैं। 
  2. एज‍िंग के साइड इफेक्‍ट्स से पैरों को बचाने के ल‍िए पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएं। इससे त्‍वचा हाइड्रेट रहेगी।   
  3. डाइट में फल, सब्‍ज‍ियां और ओमेगा 3 फैटी एस‍िड से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इनमें एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं और ये त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद होते हैं।    
  4. पैरों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए त्‍वचा को न‍ियम‍ित रूप से मॉइश्चराइज करें। इससे पैरों को स्‍वस्‍थ रखने में मदद म‍िलती है।
  5. पैरों को साफ और ड्राई रखें और गीले स्थान पर न चलें क्‍योंक‍ि इससे फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
  6. तेल से पैरों की हल्की माल‍िश करें। इससे रक्तसंचार बेहतर होता है और थकावट दूर होती है।
  7. आरामदायक और सही साइज के जूते पहनें, जो पैरों को अच्छी सपोर्ट दें और अधिक दबाव से बचाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

डायबिटीज मैनेज करने में सहायक हो सकते हैं अंजीर के पत्ते, एक्सपर्ट से जानें फायदे

Disclaimer