हर व्यक्ति बिना दाग-धब्बे वाली बेदाग स्किन पाने की चाह रखता है। ऐसे में आज के समय में लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनमें हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट भी शामिल है। यह डर्माब्रेशन प्रक्रिया का एक रूप है, जो आपकी स्किन को अच्छी तरह से साफ करने, एक्सोफोलिएट और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह ट्रीटमेंट चेहरे के निशान, हाइपरपिग्मेंटेशन और कई अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या सन टैन स्किन से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रा फेशियल करवाना सेफ है। ऐसे में आइए आयना क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सिमल सोइन से जानते हैं कि क्या सन डैमेज स्किन के लिए हाइड्रा फेशियल करवाना सुरक्षित है या नहीं?
क्या हाइड्रा फेशियल सन डैमेज स्किन के लिए सेफ है?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सिमल सोइन के अनुसार, "हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट सन डैमेज स्किन के लिए सेफ होता है। लेकिन, अगर आपकी त्वचा में जलन, धूप से झुलसी स्किन, संवेदनशील त्वचा, रेडनेस और छिलने वाली त्वचा है, तो यह आपके लिए उस समय सुरक्षित नहीं है। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट करवाने से पहले आपको टैनिंग वाली स्किन पर इन होने वाली स्किन समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए और उसके बाद ही यह ट्रीटमेंट लेना चाहिए। हाइड्रा फेशियल धूप से डेमेज स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह सन टैनिंग का इलाज करता है क्योंकि इसके सीरम में एंटीऑक्सीडेंट और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो धूप से डैमेज स्किन को शांत करते हैं। लेकिन, आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि बिना किसी स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह लिए आपको यह ट्रीटमेंट लेने से बचना है।"
इसे भी पढ़ें: झुर्रियां कम करने और कोलेजन बढ़ाने में असरदार है PRP Facial, जानें क्या है यह कॉस्मेटिक प्रक्रिया
स्किन के लिए हाइड्रा फेशियल के फायदे
1. सनस्पॉट कम करने में फायदेमंद
2. फाइन लाइन्स और झुर्रियों को ठीक करता है
3.. पिग्मेंटेशन कम करता है।
4. एक्ने का इलाज करें।
5. पोर्स को साफ करें।
इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे हो गए हैं काले घेरे, तो हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
6. हाइपरपिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों का कम करें
7. स्किन को गहराई से साफ करें।
View this post on Instagram
हाइड्रेफेशियल ट्रीटमेंट सन डैमेज स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन रेडनेस या एलर्जी वाली स्किन पर इस ट्रीटमेंट को लेने से बचना चाहिए और अगर आप इस स्किन ट्रीटमेंट को करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने के बाद ही यह इलाज करवाएं।
Image Credit: Freepik