Doctor Verified

Hydra Facial: हाइड्रा फेशियल क्यों करवाया जाता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे

हाइड्रा फेशियल बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए किया जाता है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hydra Facial: हाइड्रा फेशियल क्यों करवाया जाता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे


महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए महंगे से महंगा स्किन केयर प्रोडक्ट्स, घरेलू उपाय और अन्य तरीकों को अपनाती आ रही हैं। अब महिलाएं खुद को जवां दिखाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट्स भी लेने लगी हैं, जो उनके चेहरे पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का काम करते हैं, जिसमें हाइड्रा फेशियल भी शामिल है। हाइड्रा फेशियल आपकी स्किन को हाइड्रेट करने और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने का काम करता है और आपकी त्वचा को जवां दिखाने में मदद करता है। सोल डर्मा क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट (एमबीबीएस, एमडी) डॉ. अनिका गोयल (Dr. Anika Goyal, Dermatologist (MBBS, MD), Sol Derma Clinic) का कहना है कि “हाइड्रा फेशियल एक त्वचा देखभाल इलाज है, जो स्किन की गहरी सफाई, एक्सफोलिएटिंग और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।” तो आइए डॉक्टर अनिका से जानते हैं लेकिन हाइड्रा फेशियल किस लिए करवाया जाता है और इसे करवाने के क्या-क्या फायदे हैं?

हाइड्रा फेशियल क्यों करवाया जाता है? - What is Hydrafacial Used For Face In Hindi? 

फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करें

हाइड्रा फेशियल में आपकी स्किन को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट किया जाता है, जो त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। ट्रीटमेंट के दौरान उपयोग किए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट युक्त सीरम स्किन को मुक्त कण के कारण त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं, जो समय से पहले बूढ़ा होने का कारण बन सकते हैं। 

हाइपरपिग्मेंटेशन 

हाइड्रा फेशियल का एक्सफोलिएशन और सॉफ्ट सक्शन डेड स्किन सेल्स को हटाने और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने में मदद कर सकते है, जो हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम कर सकता है।

बंद पोर्स खोलें

हाइड्रा फेशियल की वॉर्टेक्स सक्शन तकनीक प्रभावी ढंग से आपके चेहरे की कमियों को दूर करती है और पोर्स को खोलती है, जिससे बढ़े हुए पोर्स कम हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें 

काले धब्बे दूर करें

हाइड्रा फेशियल त्वचा को एक्सफोलिएट करके और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देकर काले धब्बों को मिटाने में मदद कर सकता है।

पिंपल्स को कम करें

हाइड्रा फेशियल के सौम्य एक्सफोलिएशन और एक्सट्रैक्शन पोर्स को साफ करने और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं।

ड्राई स्किन 

हाइड्रा फेशियल का हाइड्रेशन स्टेप त्वचा को नमी देने में मदद करता है, जो स्किन की ड्राईनेस को कम करने और हाइड्रेशन संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। 

हाइड्रा फेशियल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन जवां और खूबसूरत दिखती है। 

Image Credit- Freepik

Read Next

इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें स्किन केयर प्रोडक्ट्स, मिलेगा सही रिजल्ट

Disclaimer