
आज के समय में बाल झड़ना या पतलापन सिर्फ उम्र का असर नहीं रह गया है, बल्कि एक कॉमन लाइफस्टाइल प्रॉब्लम बन गया है। चाहे महिलाएं हों या पुरुष, हर कोई बालों के झड़ने की शिकायत कर रहा है। कभी तनाव इसकी वजह बनता है, कभी हार्मोनल बदलाव, तो कभी गलत खानपान और प्रदूषण। बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन कम होता है और धीरे-धीरे हेयर वॉल्यूम घटने लगता है। ऐसे में लोग तरह-तरह के हेयर ऑयल, सीरम और घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन नतीजे अस्थायी ही मिलते हैं। जो लोग थोड़ा तेज और भरोसेमंद रिजल्ट चाहते हैं, उनके लिए अब डर्मेटोलॉजिकल साइंस ने काफी एडवांस ट्रीटमेंट्स विकसित किए हैं। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की संस्थापक और फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, बाल झड़ने पर कौन सा ट्रीटमेंट बेहतर है?
बाल झड़ने पर कौन सा ट्रीटमेंट बेहतर है? - What Is The Most Effective Treatment For Hair Thinning
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं या पतले हो रहे हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आधुनिक तकनीक में ऐसे कई ट्रीटमेंट मौजूद हैं जो नेचुरल हेयर ग्रोथ को फिर से एक्टिव कर सकते हैं। इनमें से दो सबसे फेमस और असरदार हैं, PRP (Platelet-Rich Plasma) और GFC (Growth Factor Concentrate)।
इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल रोकना है तो सिर्फ शैंपू बदलना काफी नहीं, ये 3 चीजें भी हैं जरूरी
PRP ट्रीटमेंट क्या है? - What Is PRP
PRP यानी Platelet-Rich Plasma एक नेचुरल और सेफ हेयर ट्रीटमेंट है। इसमें मरीज के ही खून से प्लाज्मा निकाला जाता है, जो प्लेटलेट्स से भरपूर होता है। इस प्लाज्मा में मौजूद ग्रोथ फैक्टर्स बालों की जड़ों को दोबारा एक्टिव करते हैं। डॉ. रश्मि शर्मा के अनुसार, PRP ट्रीटमेंट से डैमेज्ड हेयर फॉलिकल्स को रिपेयर करने, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और नए बाल उगाने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया में किसी तरह का सर्जिकल कट नहीं होता और यह पूरी तरह सुरक्षित होती है।
इसे भी पढ़ें: क्या डिलीवरी के बाद हेयर टेक्सचर बदल सकता है? जानें एक्सपर्ट की राय
GFC ट्रीटमेंट क्या है? - What Is GFC
GFC यानी Growth Factor Concentrate Therapy को PRP का एडवांस्ड वर्जन कहा जाता है। इसमें भी मरीज के खून से ही ग्रोथ फैक्टर्स निकाले जाते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया और अधिक सटीक व केंद्रित होती है। इसमें प्लेटलेट्स से सिर्फ वही एक्टिव ग्रोथ फैक्टर्स लिए जाते हैं जो बालों की वृद्धि को प्रोत्साहित करते हैं। इसका फायदा यह होता है कि रिजल्ट तेज और लंबे समय तक टिकने वाले होते हैं।
डॉक्टर की सलाह
डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि जब PRP और GFC को साथ में इस्तेमाल किया जाता है, तो यह dual-action therapy का काम करता है। PRP स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाकर बालों की जड़ों को पोषण देता है, जबकि GFC हेयर ग्रोथ को सीधा स्टिम्युलेट करता है। इससे बालों का झड़ना रुकने के साथ-साथ नए, घने और मजबूत बाल उगने लगते हैं। इस ट्रीटमेंट में कोई डाउनटाइम नहीं होता, यानी ट्रीटमेंट के तुरंत बाद आप अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रख सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप बालों के पतलेपन या झड़ने से परेशान हैं और हर घरेलू उपाय आजमाकर थक चुके हैं, तो PRP और GFC का संयोजन ट्रीटमेंट आपके लिए एक भरोसेमंद समाधान हो सकता है। यह न केवल हेयर लॉस को रोकता है, बल्कि नेचुरल हेयर री-ग्रोथ को भी प्रोत्साहित करता है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट और डाउनटाइम के।
All Images Credit- Freepik
FAQ
बहुत ज्यादा बाल झड़ने का क्या कारण है?
बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे तनाव, हार्मोनल असंतुलन, अनियमित नींद, पोषण की कमी या केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल।क्या रोजाना बाल धोना नुकसानदायक है?
अगर आपका स्कैल्प ऑयली है तो आप हर दूसरे दिन बाल धो सकते हैं, लेकिन रोजाना बाल धोने से बालों की नेचुरल नमी कम हो सकती है।क्या गर्म पानी से बाल धोना सही है?
गर्म पानी बालों के नेचुरल ऑयल्स को खत्म कर देता है जिससे ड्राइनेस और हेयर फॉल बढ़ सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 22, 2025 11:02 IST
Published By : Akanksha Tiwari