Expert

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है वैम्पायर फेशियल, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए इसके फायदे और नुकसान

What is Vampire Facials: चेहरे की उम्र को छिपाने के लिए इन दिनों लोग वैम्पायर फेशियल करवा रहे हैं। आइए जानते हैं वैम्पायर फेशियल के फायदे और नुकसान।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है वैम्पायर फेशियल, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए इसके फायदे और नुकसान

What is Vampire Facials: इन दिनों बढ़ती उम्र को छिपाने और चेहरे को जवां बनाए रखने के लिए एक से बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स, क्रीम और सर्जरी मौजूद है। चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और मुंहासे न हो इसके लिए तरह-तरह के इंजेक्शन, फिलटर और प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। चेहरे की उम्र को छिपाने के लिए किए जा रहे मेडिकल ट्रीटमेंट में से एक है वैम्पायर फेशियल। इस फेशियल का नाम सुनते ही आपके दिमाग में खून पीने वाले वैम्पायर और चमगादड़ों की तस्वीर बनने लगी होगी। यह फेशियल सुनने में जितना डरावाना है, उतना ही करवाना भी। वैम्पायर फेशियल क्या है और इसे करवाने से चेहरे को क्या फायदे और नुकसान होते हैं, इसकी जानकारी दे रही हैं गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल।

वैम्पायर फेशियल क्या है?

डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल का कहना है, वैम्पायर फेशियल चेहरे की खूबसूरती को निखारने, झाइयों और झुर्रियों को कम करने के लिए किया जाता है। इस फेशियल को पीआरपी यानी प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा के नाम से भी जाना जाता है। इस फेशियल में आपके ब्लड से सीरम वाला हिस्सा जिसमें प्लेटलेट्स ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं, उन्हें नीडल की मदद से निकाला जाता है। बाद में उन्हें चेहरे में इंजेक्ट किया जाता है। ऐसा करने से स्किन में कोलेजन सिंथेसिस की प्रक्रिया बढ़ जाती है और कोलेजन का प्रोडक्शन तेज होता है। स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, वैम्पायर फेशियल में कम से कम 6 पीआरपी इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इंजेक्शन को लगाने की अवधि 4 सप्ताह के अंतराल की होती है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में पैरों की बदबू दूर करेगा एप्पल साइडर विनेगर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Vampire-Facials-ins

वैम्पायर फेशियल करवाने के फायदे-  Benefits of Vampire Facials

  1. वैम्पायर फेशियल को करवाने से त्वचा में कसावट आती है और स्किन की झुर्रियों व झाइयों से राहत मिलती है।
  2. यह फेशियल ट्रीटमेंट से चेहरे के टिशू रिपेयर होते हैं, जिससे त्वचा जवां नजर आती है।
  3. इसे कराने से नए स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है। इस प्रक्रिया से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे खत्म होते हैं।
  4. वैम्पायर फेशियल की मदद से स्किन फर्म होती है। इससे स्किन की रंगत को निखारती है।
  5. यह फेशियल पूरे चेहरे पर काम करता है और आंखों के आसपास होने वाले काले घेरों से राहत दिलाता है।

वैम्पायर फेशियल के नुकसान- Side Effects of of Vampire Facials

  • सेंसिटिव स्किन वालों के लिए वैम्पायर फेशियल करवाने से खुजली, सूजन और जलन की समस्या हो सकती है।
  • वैम्पायल फेशियल त्वचा की खूबसूरती को तो निखारता है, लेकिन इस दौरान लगाए जाने वाले इंजेक्शन दर्दनाक हो सकते हैं।
  • इस फेशियल के दौरान साफ-सफाई में अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, तो इससे चेहरे को नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं।
  • वैम्पायर फेशियल ट्रीटमेंट के दौरान इंजेक्शन का ध्यान न रखा जाए, तो इससे एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
नोट : वैम्पायर फेशियल या किसी भी तरह का मेडिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। जांच के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है या आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो ब्यूटी ट्रीटमेंट न लें।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

घर बैठे कच्‍चे दूध से करें स्किन टाइटनिंग फेशियल, ढीली त्‍वचा को म‍िलेगी कसावट और रंगत होगी साफ

Disclaimer

TAGS