Types Of Medi Facial And Benefits In Hindi: धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन, इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपके चेहरे पर समस्या का कारण बन सकते हैं। स्किन पर होने वाली समस्या को दूर करने के लिए आप मेडी फेशियल को अपना सकते हैं। हाल की दिनों में फेशियल की यह तकनीक प्रचलन में आई है। इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर शिशिर अग्रवाल जानते हैं मेडी फेशियल क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं।
मेडी फेशियल क्या होता है? - What is Medi Facial In Hindi
मेडी फेशियल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और चेहरे की नेचुरल रंगत को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें कॉस्मेटिक तकनीक का उपयोग कर मुंहासों के निशान, डिहाइड्रेशन, काले धब्बे और पिग्मेंटेशन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। स्किन रोग में एलईडी थेरेपी, डर्माप्लानिंग, पील्स, माइक्रोकरंट्स, माइक्रोडर्माब्रेशन आदि जैसी तकनीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं। मेडी-फेशियल (medi facial) से त्वचा के रूखेपन और डेड स्किन को आसानी से दूर करने में मदद मिलती है। यह फेशियल चेहरे की स्किन को टाइट करने में सहायक होते हैं।
मेडी फेशियल के कितने प्रकार होते हैं - Types Of Medi Facial And Benefits In Hindi
एलईडी थेरेपी - LED Theapy In Hindi
महिलाओं में एजिंग के लक्षणों को दूर करने के लिए एलईडी थेरेपी का उपयोग किया जा सकता है। इस मेडी-फेशियल तकनीक में लाल और नीली एलईडी थेरेपी का उपयोग किया जाता है। यह तकनीक मुंहासों के लिए भी फायदेमंद होती है और एंटी-एजिंग की समस्या को दूर करने का कारगर उपाय मानी जाती है।
मेसोथेरेपी - Mesotherapy
इस प्रक्रिया में माइक्रोनीडल का उपयोग करके डर्मल स्किन लेयर में विटामिन इंजेक्ट किये जाते हैं। यह चेहरे की रंगत और डर्मल लेयर को चमकदार बनाने में मदद करती है।
हाइड्राफेशियल - Hydrafacial
यदि आप त्वचा को हाइड्रेट, क्लींजिंग कर, इसके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को निकालना चाहते हैं, तो आप हाइड्रोफेशियल का उपयोग कर सकते हैं। प्लास्टिक ब्लैड का उपयोग करके डॉक्टर स्किन के मुंहासे और ब्लैकहेड्स आदि को दूर करने का कार्य करते हैं।
माइक्रो-नीडलिंग - Micro-Needling
माइक्रो-नीडलिंग की प्रक्रिया में एक उपकरण की सहायता से चेहरे पर प्लेटलेट्स युक्त प्लाज्मा या सीरम का उपायोग किया जाता है। यह प्रक्रिया चेहरे की स्किन को दोबारा बनाने और त्वचा की परतों को पोषण प्रदान करने में सहायक होती है।
पील - Peel
इस प्रक्रिया में अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड का उपयोग किया जाता है। यह त्वचा की परत में चमक लाने का काम करता है। जो महिलाएं चेहरे की रंगत को बढ़ाने और बेदाग स्किन चाहती हैं, उनके लिए यह तकनीक एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
मेडी फेशियल के फायदे - Benefits Of Medi Facial in Hindi
मेडी फेशियल के एक कॉस्मेटिक क्लीनिक में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की देखरेख में किया जाता है। यह सैलून पर होने वाले फैशियल से अलग होता है। इसमें मेडिकल उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
आगे जानते हैं इससे होने वाले फायदे
- त्वचा में कसाव आना
- स्किन को एक्फोलिएट करना
- स्किन को मुलायम बनाना
- चेहरे पर चमक लाना
- बिना किसी दर्द के चेहरे पर ग्लो आना, आदि।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर बर्फ लगाने के क्या फायदे होते हैं?
Types Of Medi Facial And Benefits In Hindi: इस फेशियल के लिए आप कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। यह फेशियल का नया तरीका है, जो स्किन की समस्याओं को दूर करने का उपाय करता है। स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए आज के दौर में यह एक पॉपुलर फेशियल माना जाता है।