Doctor Verified

माइक्रोकरंट फेशियल क्या है? डॉक्‍टर से जानें इसके फायदे-नुकसान और प्रयोग

माइक्रोकरंट फेशियल एक नॉन-इनवेसिव ट्रीटमेंट है, जो हल्के करंट से चेहरे की मांसपेशियों को टोन करके स्किन को टाइट करता है और त्‍वचा यंग नजर आती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
माइक्रोकरंट फेशियल क्या है? डॉक्‍टर से जानें इसके फायदे-नुकसान और प्रयोग


जब बात चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने की होती है, तो लोग न जाने कितने तरीके आजमाते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है माइक्रोकरंट फेशियल, जो आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा ने बताया क‍ि माइक्रोकरंट फेशियल एक नॉन-इनवेसिव यानी (नॉन-सर्जि‍कल) ट्रीटमेंट है, जिसमें चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने और त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए बेहद हल्के इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल किया जाता है। मुंबई की 35 वर्षीय स्वाति शर्मा ने माइक्रोकरंट फेशियल करवाया। स्वाति को ऑफिस स्ट्रेस और अनियमित लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां नजर आने लगी थीं। उन्होंने 6 सेशन्‍स की यह थेरेपी ली। पहले ही सेशन के बाद उन्हें हल्की कसावट और ताजगी महसूस हुई। 6 सेशन्‍स पूरे होने पर उनके चेहरे पर निखार साफ दिखा और लोगों ने उनके यंग लुक की तारीफ भी की। इस थेरेपी की खास बात यह रही कि उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी या लंबे रिकवरी पीरियड की जरूरत नहीं पड़ी। स्वाति की तरह कई लोग अब इस थेरेपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन क्या यह सभी के लिए सुरक्षित है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? आइए जानते हैं डॉक्टर की राय।

माइक्रोकरंट फेशियल कैसे काम करता है?- How Microcurrent Facial Works

माइक्रोकरंट फेशियल में बेहद कम वोल्टेज के इलेक्ट्रिक करंट का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो शरीर के नेचुरल करंट जैसा होती है। यह करंट त्वचा की गहराई में जाकर मांसपेशियों को हल्के से एक्‍ट‍िव करता है और कोलेजन व इलास्टिन प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है। इससे त्वचा में कसावट और चमक आती है। यह प्रक्रिया पेनलेस होती है और लगभग 30-60 मिनट में पूरी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या बार-बार फेशियल कराने से चेहरे की त्वचा ढीली पड़ जाती है? जानें एक्सपर्ट से

माइक्रोकरंट फेशियल के स्टेप्स- Steps of Microcurrent Facial

microcurrent-facial-steps

1. चेहरे की सफाई- Cleansing the Face

सबसे पहले चेहरे को किसी जेंटल क्लींजर से अच्छी तरह साफ किया जाता है ताकि धूल-मिट्टी, मेकअप और ऑयल हट जाए। इससे करंट स्किन पर बेहतर तरीके से काम करता है।

2. कंडक्टिव जेल लगाना- Applying Conductive Gel

चेहरे पर एक खास कंडक्टिव जेल (Conductive Gel) लगाया जाता है। यह जेल इलेक्ट्रिक करंट को त्वचा की गहराई तक पहुंचाने में मदद करता है और स्किन को सूखने से बचाता है।

3. माइक्रोकरंट डिवाइस का इस्‍तेमाल- Using the Microcurrent Device

अब थेरेपिस्ट, माइक्रोकरंट मशीन के इलेक्ट्रोड्स को हल्के हाथों से चेहरे पर घुमाते हैं। यह आंखों के चारों ओर, गाल, जॉलाइन और माथे पर विशेष रूप से किया जाता है। करंट मांसपेशियों को हल्के से एक्‍ट‍िव करता है और त्वचा में कसाव लाता है।

4. मालिश और मॉइश्चराइजिंग- Massage and Moisturizing

माइक्रोकरंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद चेहरे पर हल्की मालिश की जाती है और स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाया जाता है ताकि त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन मिले।

5. सनस्क्रीन लगाना- Applying Sunscreen

आखिर में स्किन को सूरज की किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाया जाता है। यह जरूरी स्टेप है ताकि स्किन, ट्रीटमेंट के बाद सुरक्षित रहे।

माइक्रोकरंट फेशियल के फायदे- Benefits of Microcurrent Facial

  • चेहरे की त्वचा को टोन करने में मदद करता है।
  • झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है।
  • स्किन का ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है।
  • लिम्‍फ ड्रेनेज को बढ़ावा देता है, जिससे सूजन कम होती है।
  • चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

माइक्रोकरंट फेशियल के नुकसान और सावधानियां- Side Effects and Precautions of Microcurrent Facial

  • जिन लोगों को हार्ट पेसमेकर लगा हो या जिन्हें मिर्गी की समस्या हो, उनके लिए यह सुरक्षित नहीं माना जाता।
  • कभी-कभी त्‍वचा में रेडनेस, झनझनाहट या सिरदर्द महसूस हो सकता है, जो कुछ घंटों में अपने आप ठीक हो जाता है।
  • गलत तकनीक या अस्वच्छ उपकरण से स्‍क‍िन इंफेक्शन का जोखिम हो सकता है।
  • प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इस थेरेपी से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

माइक्रोकरंट फेशियल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Microcurrent Facial

  • अगर आप पहली बार माइक्रोकरंट फेशियल करवा रहे हैं, तो किसी अनुभवी और सर्टिफाइड स्किन स्पेशलिस्ट या थेरेपिस्ट से करवाएं।
  • घर पर इस्तेमाल के लिए मार्केट में कई माइक्रोकरंट डिवाइसेज़ मिलते हैं, लेकिन इनका इस्‍तेमाल करने से पहले सही तरीका जान लेना जरूरी है।
  • ट्रीटमेंट के पहले और बाद में स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और स्किन को हाइड्रेट रखें।
  • एक सेशन के बाद तुरंत बड़े बदलाव की उम्मीद न करें। आमतौर पर 4-6 सेशंस में अच्छे रिजल्ट दिखते हैं।

माइक्रोकरंट फेशियल एक आधुनिक और सुरक्षित विकल्प है, जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करता है। हालांकि, किसी भी तरह के ट्रीटमेंट को शुरू करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है ताकि आपकी त्वचा के लिए यह पूरी तरह सुरक्षित रहे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • क्या माइक्रोकरंट फेशियल सेफ है?

    माइक्रोकरंट फेशियल आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, जब इसे प्रशिक्षित एक्सपर्ट द्वारा किया जाए। यह नॉन-इनवेसिव प्रोसेस है और स्किन पर हल्की टोनिंग देता है। लेकिन हार्ट पेसमेकर वालों और प्रेग्नेंट महिलाओं को इससे बचाना चाहिए।
  • माइक्रोकरंट का इस्‍तेमाल कब नहीं करना चाहिए?

    अगर आपको हार्ट पेसमेकर लगा है, मिर्गी की समस्या है, प्रेग्नेंसी में हैं या किसी स्किन इंफेक्शन से जूझ रहे हैं, तो माइक्रोकरंट फेशियल न कराएं। इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
  • माइक्रोकरंट फेशियल के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

    ट्रीटमेंट के बाद तुरंत तेज धूप में न निकलें, स्किन पर हार्श प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें और कुछ घंटे मेकअप से बचें। स्किन को हाइड्रेट रखें और सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

 

 

 

Read Next

विटामिन सी सीरम के साथ भूलकर भी न लगाएं ये 3 चीजें, स्किन हो सकती है डैमेज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version