Expert

ऑयली स्किन वाले गर्मियों में फेशियल के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, एक्ने कम करने में भी कारगर

Facial for oily skin: ऑयली स्किन वाले लोग गर्मियों में बाकी दिनों की तुलना ज्यादा परेशान रहते हैं। इन दिनों एक्ने की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में जानते हैं ऑयली स्किन वाले को गर्मियों में किन चीजों से फेशियल करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन वाले गर्मियों में फेशियल के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, एक्ने कम करने में भी कारगर

Facial for oily skin: ऑयली स्किन की समस्या, गर्मियों में और बढ़ जाती है। इन दिनों पसीने के साथ स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और गंदगी की वजह से एक्ने की समस्या ज्यादा परेशान करती है। इसके अलावा बार-बार चेहरे पर ऑयल जमा होने की वजह से क्लींजिंग की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है जो कि ऑयल प्रोडक्शन को कम करने के साथ स्किन को हेल्दी रखने और एक्ने कंट्रोल करने में मददगार है। जैसे कि गर्मियों में फेशियल करवाते वक्त अगर आप कुछ इंग्रीडिएंट्स के इस्तेमाल पर ध्यान दें तो यह ऑयली स्किन को साफ करने के साथ एक्ने कम करने में मददगार हो सकता है। इसी बारे में जानने के लिए हमने Dr. Simrat Sandhu, Cosmetic Physician, Cosmetique से बात की जिन्होंने गर्मियों में स्किन केयर से जुड़े कुछ सुझाव दिए।

ऑयली स्किन वाले गर्मियों में फेशियल के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल-Best facial ingredients for Oily skin

Dr. Simrat Sandhu कहती हैं कि अगर आपकी स्किन गर्मियों में ज्यादा ऑयली हो जाती है तो आपको एक्ने की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है। दरअसल, गर्मी, पसीना और नमी तीनों एक साथ मिलकर ऑयली स्किन को और खराब करते हैं। यही कारण है कि आपकी त्वचा को एक ऐसे फेशियल की जरूरत होती है जो मौसम के हिसाब से बनाया गया हो और सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी त्वचा के प्रकार के हिसाब से बनाया गया हो। जैसे कि

सैलिसिलिक एसिड-Salicylic acid

गर्मियों में फेशियल करते समय हमेशा सैलिसिलिक एसिड को स्किन केयर का हिस्सा बनाएं। यह वास्तव में मुंहासे वाली त्वचा के लिए परफेक्ट है। यह बंद रोमछिद्रों को साफ करता है, एक्ने को कम करने में मदद करता है और बिना कठोर हुए धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है। सैलिसिलिक से फेशियल करने के बाद, त्वचा हमेशा साफ और कम रूखी लगती है। सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने के साथ डेड स्किन सेल्स का सफाया करने में भी मददगार है। इसके अलावा यह एक्ने की वजह से महसूस होने वाले दर्द को भी कम करने में मददगार है जिससे ऑयली स्किन में होने वाली एक्ने की समस्या भी कम होती है।

इसे भी पढ़ें: क्‍या पिंपल्स के निशान हटाने के ल‍िए असरदार है सैलिसिलिक एसिड? एक्‍सपर्ट से जानें

नियासिनमाइड-Niacinamide

गर्मियों में फेशियल करवाते समय नियासिनमाइड का इस्तेमाल जरूर करें। स्किन के लिए नियासिनमाइड शांत, लेकिन कारगर इंग्रेडिएंट की तरह काम करता है। यह तेल को नियंत्रित करने में मदद करता है, लेकिन स्किन को ड्राई नहीं करता। अगर आपकी त्वचा गर्मी से लाल या चिड़चिड़ी हो जाती है, तो नियासिनमाइड वास्तव में इसे शांत करने में मदद करता है और पुराने ब्रेकआउट से काले धब्बे भी मिटाता है। इससे आपकी स्किन में ऑयल प्रोडक्शन कम होता है और त्वचा की बनावट अच्छी होती है जिससे एक्ने की समस्या कम होती है। इससे स्किन हेल्दी होने के साथ आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा यह सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करके लंबे समय तक के लिए ऑयली स्किन की समस्या से बचने में मददगार है।

oily_skin

टी ट्री ऑयल-Tea tree oil

टी ट्री ऑयल भी एक और उपाय है। यह जीवाणुरोधी है, इसलिए यह उन चीजों से लड़ता है जो सबसे पहले मुंहासे पैदा करती हैं। इसलिए ऐसा फेशियल करवाएं जिसमें मास्क या टोनर में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल मिला हो। इससे त्वचा को आराम मिलता है और सूजन कम होती है। साथ ही यह गर्मियों में आपकी स्किन को ठंडा करने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाता है , जलन और रेडनेस में कमी आती है और ऑयली स्किन में होने वाली एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है।

क्ने मास्क करें इस्तेमाल-Clay masks

क्ले मास्क भी जरूरी है। काओलिन (kaolin) या बेंटोनाइट (bentonite) जैसी सामग्री तेल को सोखने और त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए अद्भुत काम करती है। यह आपके चेहरे को कसा हुआ या रूखा महसूस कराए बिना आपको ताजा, मैट फिनिश देते हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी और स्किन पोर्स खुल जाएंगे जिससे ऑयल प्रोडक्शन कम होता है और एक्ने की समस्या में कमी आती है।

इसे भी पढ़ें: आलू के रस और टी ट्री ऑयल से बनाएं हेयर पैक, इस्तेमाल से दूर होंगी बालों से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं  

एलोवेरा का करें इस्तेमाल-Aloevera

अंत में एलोवेरा आपके फेशियल का हिस्सा जरूर होना चाहिए। यह ठंडा और स्किन शांत करने वाला इंग्रीडिएंट है और सभी सफाई और मास्किंग के बाद नरम, हाइड्रेटेडिंग एहसास देता है। इसके अलावा यह एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि त्वचा में बैक्टीरिया को कम करने के साथ एक्ने और दाने को कम करने में मददगार है।

तो, अगर आपकी त्वचा गर्मियों से नफरत करती है, तो आप अपने फेशियल में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं। तो इन अवयवों की तलाश करें और अपनी त्वचा को वह दें जो उसे संतुलित और ब्रेकआउट-फ्री रहने के लिए वास्तव में चाहिए।

FAQ

  • गर्मियों में ऑयली स्किन पर क्या लगाएं?

    गर्मियों में ऑयली स्किन पर आप खीरे और पुदीने का स्क्रब लगा सकते हैं। यह त्वचा में स्किन पोर्स को डिटॉक्स करने के साथ एक्ने कम करने और त्वचा को ठंडा पहुंचाने में मददगार है।
  • ऑयली स्किन वाले को कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

    ऑयली स्किन वाले लोग टी ट्री ऑयल या फिर नियासिनमाइड जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऑयली स्किन पर पिंपल्स क्यों होते हैं?

    ऑयली स्किन वाले लोगों के स्किन पोर्स नमी, ऑयल और गंदगी जमा होने की वजह से ब्लॉक हो जाते हैं जिससे एक्ने की समस्या बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा परेशान करती है। 

 

 

 

Read Next

डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए हल्दी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, जानें इनके बारे में

Disclaimer