Doctor Verified

त्वचा के ल‍िए हान‍ि‍कारक हैं ये 4 पार्लर फेश‍ियल, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए नुकसान

हाइड्रा फेशियल, फ्रूट, गोल्ड और अरोमा फेशियल के कई नुकसान हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर ही पार्लर ट्रीटमेंट्स को चुनना चाह‍िए।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा के ल‍िए हान‍ि‍कारक हैं ये 4 पार्लर फेश‍ियल, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए नुकसान


आजकल स्किनकेयर के नाम पर पार्लर में कई तरह के फेशियल उपलब्ध हैं। महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपनी त्वचा को ग्लोइंग और यंग दिखाने के लिए नए-नए फेश‍ियल ट्रीटमेंट्स (Facial Treatments) आजमाते हैं। लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि हर फेशियल हर किसी की स्किन के लिए सही नहीं होता। कुछ फेशियल्स तुरंत चमक तो दे देते हैं, लेकिन लंबे समय में त्वचा की नेचुरल बैरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, एलर्जी, रैशेज़ या समय से पहले झुर्रियां तक पैदा कर सकते हैं। खासकर हाइड्राफेशियल, फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल और अरोमा फेशियल जैसे ट्रीटमेंट्स गलत तरीके से या बार-बार करवाने पर स्किन पर विपरीत असर डाल सकते हैं। इसलिए किसी भी पार्लर फेशियल को चुनने से पहले उसके फायदे और नुकसान जानना बेहद जरूरी है। इस लेख की जानकारी Dermatologist Dr Shachi Jain ने अपने इंस्‍टाग्राम के जर‍िए शेयर की है, ज‍िसे लेख के रूप में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Shachi Jain | Dermatologist (@dr.shachi_jain)

1. हाइड्रा फेशियल- Hydra Facial

Dermatologist Dr Shachi Jain ने बताया क‍ि हाइड्रा फेशियल में डीप क्लीनिंग और सीरम इंफ्यूजन होता है। सेंसि‍ट‍िव या एक्ने-प्रोन स्किन में यह जरूरत से ज्‍यादा एक्सफोलिएशन कर सकता है जिससे जलन, त्‍वचा में रेडनेस और स्‍क‍िन ड्राईनेस बढ़ जाती है।डर्मेटोलॉजिस्ट्स के अनुसार बार-बार हाइड्रा फेशियल कराने से त्वचा का नेचुरल ऑयल बैरियर कमजोर हो सकती है। यह फेश‍ियल बार-बार करने पर त्वचा की सेंस‍िट‍िव‍िटी बढ़ जाती है, जिससे धूप या प्रदूषण में स्किन जल्दी जल सकती है।

इसे भी पढ़ें- माथे और गालों की झुर्रियां दूर करने में मदद करेंगे ये 4 फेशियल योग, जानें करने का तरीका

2. फ्रूट फेशियल- Fruit Facial

fruit-facial-side-effects

फ्रूट फेशियल देखने में नेचुरल लगता है, लेकिन साइट्रिक एसिड या एंजाइम्स वाले कच्‍चे फलों का पेस्ट, सेंस‍िट‍िव त्वचा पर एलर्जी, खुजली या पिग्मेंटेशन (Pigmentation) बढ़ा सकते हैं। बार-बार फ्रूट फेशियल कराने से स्किन की नमी और संतुलन बिगड़ सकता है और त्वचा रैशेज के प्रति सेंस‍िट‍िव हो सकती है। कुछ फलों में मौजूद शुगर और एंजाइम्स स्किन को स्टिकी बना कर बैक्टीरिया ग्रोथ बढ़ा सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट का खतरा रहता है।

3. गोल्ड फेशियल- Gold Facial

gold-facial-side-effects

Dermatologist Dr Shachi Jain ने बताया क‍ि गोल्ड फेशियल में गोल्ड डस्ट या गोल्ड-इंफ्यूज्ड क्रीम्स का इस्तेमाल होता है। यह सबको सूट नहीं करता और कई बार रोमछिद्र बंद करके ब्रेकआउट या पिंपल्स बढ़ा सकता है। लगातार गोल्ड फेशियल कराने से स्किन में मेटल एलर्जी और सूजन की संभावना बढ़ जाती है। गोल्‍ड फेश‍ियल कराने से इसमें मौजूद मेटलिक कणों के कारण त्वचा पर माइक्रो-इंफ्लेमेशन हो सकता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां दिख सकती हैं।

4. अरोमा फेशियल- Aroma Facial

अरोमा फेशियल में एसेंशियल ऑयल्स और फ्रेगरेंस्ड प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल होता है। सेंस‍िट‍िव या एक्ने-प्रोन स्किन पर यह एलर्जी, रेडनेस और इरिटेशन ला सकता है। डर्मेटोलॉजिस्ट्स बताते हैं कि बिना पैच टेस्ट किए अरोमा फेशियल कराने से स्किन पर हाइपरपिग्मेंटेशन और लंबे समय तक दानों की समस्‍या हो सकती है। अरोमा फेश‍ियल में सुगंधित तेलों से लंबे समय तक स्किन पर फोटो सेंसिटिविटी हो सकती है, जिससे धूप में टैनिंग और डार्क पैच की समस्‍या बढ़ सकती है।

निष्कर्ष:

फेशियल करवाने से पहले यह मान लेना कि हर ट्रीटमेंट सुरक्षित है, सही नहीं है। हाइड्रा फेशियल, फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल और अरोमा फेशियल जैसे पार्लर ट्रीटमेंट्स, सेंस‍िट‍िव त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। किसी भी फेशियल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना, पैच टेस्ट करना और स्किन टाइप को समझना आपकी त्वचा को सुरक्षित रख सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

माया लगाती हैं ये प्राकृत‍िक एंटी-एज‍िंग नुस्खा, शेयर क‍िया र‍िव्‍यू और बताए फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 21, 2025 10:45 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Sep 21, 2025 10:45 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS