Gold Facial At Home: फेशियल कराने से चेहरे का निखार बढ़ता है। कई तरह के फेशियल किए जाते हैं जैसे फ्रूट फेशियल, मिल्क फेशियल आदि। लेकिन जो फेशियल सबसे असरदार और महंगा माना जाता है उसे गोल्ड फेशियल कहते हैं। सामान्य फेशियल की की कीमत हजार रूपए होती है वहीं गोल्ड फेशियल 2 से 3 हजार रूपयों में किया जाता है। पॉर्लर जाकर इतना महंगा फेशियल करवाने से बेहतर है आप घर पर ही गोल्डन फेशियल कर लें। गोल्ड फेशियल करने से चेहरे पर निखार आ जाता है। ब्राइड्स को शादी से पहले गोल्ड फेशियल कराने की सलाह दी जाती है। तो चलिए जानते हैं घर पर गोल्ड फेशियल करने के फायदे और जरूरी सावधानियां। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के चौक इलाके में स्थित फेमिना हेयर एंड ब्यूटी सैलून की मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन एकता श्रीवास्तव से बात की।
गोल्ड फेशियल के फायदे- Gold Facial At Home Benefits
- गोल्ड फेशियल की मदद से चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद मिलती है।
- गोल्ड फेशियल कराने से टैनिंग की समस्या दूर होती है।
- गोल्ड फेशियल कराने से एजिंग समस्याएं जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।
- चेहरे की गंदगी हटाने के लिए गोल्ड फेशियल करवा सकते हैं।
- गोल्ड फेशियल कराने से काले धब्बों से छुटकारा मिलता है।
घर पर गोल्ड फेशियल कैसे करें?- Gold Facial At Home: Steps
- बाजार में गोल्ड फेशियल किट मिल जाएंगे। आप चाहें तो उनका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर पर गोल्ड फेशियल पैक को तैयार कर सकते हैं।
- फेशियल से पहले चेहरे की क्लीनिंग जरूरी है। क्लीनिंग के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे को स्क्रब करने के लिए चीनी और शहद के साथ चुटकी भर हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं।
- 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर पेस्ट तैयार करें और उसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें।
- फेशियल पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें।
- अंत में चेहरे को धोकर क्रीम या लोशन अप्लाई करें।
- अगर आप गोल्ड फेशियल किट खरीद रहे हैं, तो उसके सैशेज का एक-एक करके इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- किचन में मौजूद इन 7 चीजों से घर पर करें गोल्ड फेशियल, बिना केमिकल 30 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार और ग्लो
गोल्ड फेशियल से जुड़ी जरूरी सावधानियां- Precautions for Gold Facial At Home
केवल गोल्ड फेशियल कर लेना काफी नहीं है। गोल्ड फेशियल की चमक चेहरे पर बनी रहे, इसके लिए कुछ जरूरी सावधानियों का ख्याल रखें-
- गोल्ड फेशियल करने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए।
- गोल्ड फेशियल करने के बाद त्वचा को स्क्रब करने से बचें।
- इसके अलावा कुछ दिनों तक आपको थ्रेडिंग या वैक्सिंग करने से भी बचना चाहिए।
- गोल्ड फेशयल करने के बाद त्वचा कुछ समय के लिए संवेदनशील हो सकती है इसलिए इस दौरान मेकअप करने से बचें।
- 4 से 5 महीने में एक बार गोल्ड फेशियल कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।