What Foods Protect Your Skin From Sun Damage: स्किन को अंदर से हेल्दी रखने के लिए डाइट सबसे जरूरी है। इससे न सिर्फ स्किन को न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं बल्कि स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी कम होता है। अगर बात यूवी रेज की करें तो इनसे स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। ये मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ाती हैं जिससे टैनिंग हो जाती है। वहीं सन बर्न और सन डैमेज जैसी समस्याएं भी धूप के कारण हो सकती हैं। सन डैमेज से बचाने में डाइट भी फायदेमंद होती है। ऐसी कई चीजें हैं जिनके सेवन से आप सन डैमेज से बच सकते हैं। इन फूड्स के बारे में जानकारी देते हुए डर्मोटोलॉजिस्ट डॉ निरूपमा परवांदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
सन डैमेज से बचाने में मदद कर सकते हैं ये फूड्स- Foods That Protect Your Skin From Sun Damage
टमाटर- Tomatoes
टमाटर में लाइकोपीन नामक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड त्वचा के लिए नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है। इसके सेवन से स्किन को सनबर्न से प्रोटेक्शन मिलती है।
गाजर- Carrots
गाजर में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। इससे त्वचा को धूप से प्रोटेक्शन मिलती है और स्किन रिपेयर होती है।
हरी सब्जियां- Green Vegetables
हरी सब्जियों में ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है। ये कंपाउंड स्किन सेल्स को सूरज की हानिकारक यूवी रेज से प्रोटेक्ट करने में मदद करती हैं।
इसे भी पढ़ें- त्वचा को सन डैमेज से बचाने में मदद करते हैं ये 5 फूड्स, त्वचा के लिए करते हैं प्राकृतिक सनस्क्रीन का काम
बेरीज- Berries
बेरीज में विटामिन सी और एंथोसायनिन नामक तत्व होता है। ये स्किन के लिए अच्छे एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करते हैं। साथ ही, स्किन को रिपेयर करने के लिए भी यह कंपाउंड फायदेमंद है।
खट्टे फल- Citrus Fruits
खट्टे फलों जैसे संतरा और आंवला में विटामिन-सी अधिक होता है। यह त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है। स्किन को यूवी रेज से प्रोटेक्ट करने में भी खट्टे फल फायदेमंद हैं।
ग्रीन टी- Green Tea
स्किन को डिटॉक्स करने के लिए ग्रीन टी फायदेमंद होती है। इसमें कैटेचिन होता है जो त्वचा को यूवी रेज से बचाने और हेल्दी रखने में मदद करता है।
लाल और नारंगी शिमला मिर्च- Red and Orange Bell Peppers
लाल और नारंगी शिमला मिर्च बीटा-कैरोटीन और विटामिन सी से भरपूर होती हैं। ये स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती हैं। साथ ही, इनके सेवन से यूवी रेज से हुई डैमेज स्किन भी हील होती है।
नट्स और सीड्स- Nuts and Seeds
त्वचा के लिए सभी नट्स और सीड्स को फायदेमंद माना जाता है। इसमें हेल्दी फैट्स होते हैं, जो त्वचा में चमक बनाए रखने में मदद करते हैं। इनमें विटामिन-ई भी मौजूद होता है। ये स्किन को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- त्वचा का प्रकार तय करता है धूप से होने वाले नुकसान, जानें किसके चेहरे पर कैसा दिखता है 'सन डैमेज' का असर
अनार- Pomegranates
अनार में पॉलीफेनोल्स नामक कंपाउंड मौजूद होता है। ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है। अनार स्किन सेल्स रिपेयर होने और स्किन को यूवी रेज से बचाने में भी मदद करता है।
तरबूज- Watermelon
तरबूज में लाइकोपीन कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड त्वचा के लिए नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन को यूवी रेज से प्रोटेक्शन देने में मदद करता है।
एोवोकाडो- Avocado
एोवोकाडो में विटामिन ई और हेल्दी फैट्स मौजूद होते हैं। यह त्वचा में नमी को बनाए रखते हैं और यूवी रेज से स्किन से बचाते हैं।
View this post on Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version