आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के लिए ऐसे करें कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल

Dark Circles Treatment: डार्क सर्कल्‍स होने पर आंखों के नीचे काली परत नजर आने लगती है। इससे छुटकारा पाने का आसान तरीका जान लें।  

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 19, 2023 15:45 IST
आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के लिए ऐसे करें कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Dark Circles Treatment: क्‍या आप भी डार्क सर्कल की समस्‍या से परेशान हैं? आंखों के नीचे नजर आने वाले डार्क सर्कल्‍स, आपके लुक को खराब कर सकते हैं। डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जि‍न लोगों की नींद नहीं पूरी होती, उन्‍हें काले घेरे हो जाते हैं। धूप में ज्‍यादा देर रहना, हेल्‍दी डाइट न लेना, नींद की कमी, तनाव में रहना, हार्मोनल बदलाव आद‍ि कारणों के चलते भी डार्क सर्कल हो सकते हैं। डार्क सर्कल की समस्‍या दूर करने के ल‍िए, कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कैस्‍टर ऑयल में ल्यूब्रिकेंट प्रभाव होता है। इसे लगाने से, त्‍वचा कोमल बनती है। सनर्बन, जलन जैसी समस्‍या होने पर भी इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कैस्‍टर ऑयल में मौजूद रिसिनोलिक एसिड, स्किन कंडीशनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसकी मदद से, त्‍वचा को नमी म‍िलती है। कैस्टर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। त्‍वचा को फ्री रेड‍िकल्‍स से बचाने के ल‍िए, इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं, डार्क सर्कल की समस्‍या दूर करने के ल‍िए, कैस्‍टर ऑयल को इस्‍तेमाल करने का तरीका।      

कैस्‍टर ऑयल से डार्क सर्कल का इलाज कैसे करें?- Dark Circles Treatment With Castor Oil 

कैस्‍टर ऑयल में पानी म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को डार्क सर्कल्‍स पर लगाकर, जेड रोलर से माल‍िश करें। तेल को रातभर के ल‍िए लगा रहने दें। कैस्‍टर ऑयल को हल्‍का गरम करके भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस उपाय की मदद से, काले घेरों की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा। अन्‍य तरीके आगे जानें- 

dark circles treatment

कैस्‍टर ऑयल और गुलाब जल- Castor Oil and Rose Water 

डार्क सर्कल का इलाज करने के ल‍िए, कैस्‍टर ऑयल में गुलाब जल म‍िलाएं। इस उपाय से, आंखों के नीचे जमी परत को हटाने में मदद म‍िलेगी। इस उपाय से, हाइपरप‍िगमेंटेशन की समस्‍या दूर होती है। 

कैस्‍टर ऑयल और बादाम का तेल- Castor Oil and Almond Oil  

डार्क सर्कल का इलाज करने के ल‍िए, कैस्‍टर ऑयल में बादाम का तेल म‍िलाएं। बादाम के तेल में व‍िटाम‍िन-ई पाया जाता है। दोनों की बराबर मात्रा का इस्‍तेमाल करें। बादाम तेल की जगह, नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। नार‍ियल तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट और फैटी एस‍िड पाए जाते हैं। 

कैस्‍टर ऑयल और दूध- Castor Oil and Milk 

काले घेरे की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए, कैस्‍टर ऑयल और दूध का इस्‍तेमाल करें। दूध में लैक्‍ट‍िक एस‍िड होता है। लैक्‍ट‍िक एस‍िड से रंगत हल्‍की होती है। कैस्‍टर ऑयल से त्‍वचा को नमी म‍िलती है। दूध में कैस्‍टर ऑयल म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएंं। 

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना है तो लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव, स्किन पर भी आएगा ग्लो

कैस्‍टर ऑयल का उपयोग सावधानी से करें 

कैस्‍टर ऑयल, त्‍वचा के लि‍ए फायदेमंद माना जाता है। लेक‍िन इससे जुड़ी सावधान‍ियों के बारे में भी आपको जान लेना चाह‍िए। कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल करने से पहले, पैच टेस्‍ट करके देखें। अरंडी तेल का सीधा उपयोग नहीं करना चाह‍िए। यह तेल, गाढ़ा होता है। कैस्‍टर ऑयल को पानी या अन्‍य क‍िसी तेल के साथ म‍ि‍लाकर ही इस्‍तेमाल करें। डार्क सर्कल के इलाज में इस तेल का इस्‍तेमाल करते समय, ध्‍यान रखें क‍ि इससे आंखों में जलन हो सकती है। तेल को, आंखों की अंदरूनी परत से दूर रखें।   

ऊपर बताए तरीकों की मदद से, डार्क सर्कल के इलाज में कैस्‍टर ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।   

Disclaimer