
What To Mix In Malai For Glowing Skin: मलाई सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। अक्सर लोग स्किन पर इसे लगाते हैं। ये स्किन को मुलायम बनाने के साथ ग्लोइंग भी बनाती है। कई लोग स्किन को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए भी बहुत हानिकारक होता है। ऐसे में मलाई को चेहरे पर लगाकर स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। मलाई नैचुरल तौर पर स्किन को पोषण देती है और स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है। गर्मियों में मलाई लगाने से टैनिंग की समस्या भी दूर होती है और स्किन मुलायम बनती है। स्किन को चमकदार बनाने के लिए मलाई में कई चीजों को मिलाकर भी लगाया जा सकता है। इन चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन नैचुरल तौर पर चमकदार बनेगी और दाग-धब्बे भी आसानी से दूर होंगे। आइए जानते हैं स्किन को चमकदार बनाने के लिए मलाई में मिलाकर क्या लगाएं?
मलाई में हल्दी मिलाकर
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए 2 चम्मच मलाई में 2 चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस मिश्रण को लगाने से दाग-धब्बे दूर होते है और सनबर्न से भी त्वचा का बचाव होता है।
मलाई में चंदन पाउडर मिलाकर
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए मलाई और चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चंदन पाउडर और मलाई स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडक देने के साथ, डार्क सर्कल और पिंपल्स आदि को भी दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच मलाई को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्किन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में कौन से फल खाने चाहिए? जानें 5 फल, जो दूर करेंगे शरीर में पानी की कमी
मलाई में बेसन मिलाकर
स्किन को नैचुरल तौर पर ग्लो लाने के लिए मलाई और बेसन को मिलाकर लगाया जा सकता है। इन दोनों को इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच मलाई को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण स्किन से एक्सट्रा ऑयल को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है। बेसन पिंपल्स और डेड स्किन सेल्स को भी आसानी से हटाता है।
मलाई में शहद मिलाकर
शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को दूर करके स्किन को साफ करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच शहद को मिलाकर हल्के हाथ से स्किन की मसाज करें। 20 मिनट के बाद स्किन को वॉश कर लें। इस तरह से मलाई लगाने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ मुलायम भी बनती है।
स्किन को चमकादर बनाने के लिए मलाई का उपयोग इन तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik