चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ

Castor Oil Chehre Par Kaise Lagaye: नियमित चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाने से आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ


Castor Oil Chehre Par Kaise Lagaye: आयुर्वेद में अरंडी के तेल को सौंदर्य बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक औषधि माना जाता है। यह सिर्फ त्वचा और बालों के लिए ही नहीं,  बल्कि कई अन्य समस्याओं को दूर करने में भी लाभकारी है। पोषण की बात करें, तो इसमें विटामिन ई, विटामिन ई, ओमेगा-9 और ओमेगा-6 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा में होता है। साथ ही इस तेल में मौजूद 90% से अधिक फैटी एसिड रिसिनोलिक एसिड होता है। इसमें एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण भी होते हैं। यह सूजन से जुड़ी स्थितियों से राहत प्रदान करने में बहुत प्रभावी है। आपने अक्सर लोगों को त्वचा और बालों पर अरंडी का तेल लगाने के साथ-साथ इसका सेवन करते भी देखा होगा। यह कब्ज और जोड़ों के दर्द से भी राहत प्रदान करता है। त्वचा से जुड़ी कुछ आम स्थितियों को दूर करने के लिए भी यह एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे और इसे लगाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।

How To Use Castor Oil On Face In Hindi

चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं- How To Use Castor Oil On Face In Hindi

सोने से पहले लगाएं

आप रात में सोने से पहले चेहरे पर अरंडी का तेल लगा सकते हैं। आपको बस हाथ पर 2-4 बूंद तेल की लेनी है, हथेलियों को रगड़ना और चेहरे की मसाज करना है। लेकिन इसे लगाने से पहले एक बार सादे पानी से चेहरा जरूर धो लें।

चेहरे की सफाई करें

त्वची की गहराई से सफाई के लिए अरंडी का तेल एक प्राकृतिक क्लींजर साबित हो सकता है। फेस क्लींजर की तरह चेहरे पर अरंडी का तेल लगा सकते हैं। आप इसकी मदद से मेकअप भी रिमूव कर सकते हैं। इसका प्रयोग करना भी बहुत आसान है। सबसे पहले आपको गुनगुने पानी से चेहरा धो लेना है।  जब चेहरा सूख जाए, तो हथेलियों में 2-3 बूंद अरंडी का तेल लें। इसे चेहरे पर लगाएं और चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अब गुनगुने पानी में कपड़ा डुबोएं, इसे हल्का सा निचोड़ें और इससे चेहरा की सफाई करें। 2-3 बार इसी तरह कपड़े को डुबोकर चेहरा साफ करें।

इसे भी पढ़ें: क्या लस्सी पीने से वजन बढ़ता है? जानें एक्सपर्ट की राय

मॉइश्चराइजर की तरह लगाएं

अगर आपके पास ड्राई स्किन है, तो आप 2-3 बूंद अरंडी के तेल को हथेलियों में रगड़ें और इससे कम से कम  1 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इसे त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित होने दें। आप इसे दिन में 2-3 बार मॉइश्चराइजर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। यह एक नैचुरल सनस्क्रीन के रूप में भी काम करता है।

इसे भी पढ़ें: होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, नैचुरली पिंक होंगे लिप्स

चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे- Castor Oil Benefits For Face In Hindi

  • ड्राई स्किन से दिलाए छुटकारा
  • चेहरे के कील मुंहासे करे दूर
  • दाग-धब्बे भी करता है साफ
  • टैनिंग और पिगमेंटेशन करे कम
  • त्वचा में लाए कसाव
  • झुर्रियां और फाइन लाइन्स करे कम

All Image Source: freepik

Read Next

चेहरे पर लगाएं तुलसी और पुदीना फेस पैक, आएगा निखार और बढ़ेगी चमक

Disclaimer