Castor oil and Aloe Vera Benefits For Face In Hindi : आज के समय में सेहत के साथ ही त्वचा पर भी कई तरह की समस्याएं शुरू होने लगी है। त्वचा की समस्याओं की वजह से कुछ लोग बाहर जाने से कतराने लगते हैं। साथ ही वह त्वचा की समस्याओं को दूर करने के बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट से उनको कुछ समय के लिए फायदा तो दिखता है, लेकिन ये फायदे लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं। त्वचा पर होने वाली कील मुंहासों, दाग-धब्बों, झुर्रियों और कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इसमें आप कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि कैस्टर ऑयल और एलोवेरा आसानी से उपलब्ध होता है और ये आपकी त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। इस लेख में आप आगे जानेंगे कि इन दोनों से आपको क्या फायदे मिलते हैं।
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा से त्वचा पर होने वाले फायदे - Castor Oil And Aloe Vera Benefits For Face In Hindi
त्वचा की झुर्रियों को करें कम
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा से आप त्वचा की झुर्रियों को तेजी से कम कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल त्वचा के कोलेजन को सक्रिय करने में सहायक होता है। वहीं एलोवेरा त्वचा की झुर्रियों को कम का कार्य करता है। जब आप कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का फेस पैक बनाते हैं तो इससे एजिंग के लक्षण कम होने लगते हैं और त्वचा में कसाव आता है।
इसे भी पढ़ें : इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें ऑलिव ऑयल और चीनी से बना होममेड स्क्रब, निकल जाएगी डेड स्किन
त्वचा को चमकाने में सहायक
एलोवेरा और कैस्टर ऑयल त्वचा के फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं। फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा का डिजनरेशन होने लगता है। जिसकी वजह से त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन दोनों का फेस पैक आपको हानिकारक प्रभाव से बचाता है। साथ ही बेजान त्वचा में निखार लाता है।
त्वचा के रूखेपन को करें दूर
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा दोनों के पैक को त्वचा पर लगाने से रूखेपन की समस्या में आराम मिलता है। दरअसल कैस्टर ऑयल और एलोवेरा दोनों में ही त्वचा को मॉइस्चर करने के गुण मौजूद होते हैं। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है। इस पैक से त्वचा के पोर्स साफ होते हैं और त्वचा में निखार आता है।
पिंपल्स और मुंहासे कम होते हैं
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा के पैक में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपके पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में सहायक होते हैं। इस पैक के नियमित उपयोग से मुंहासों को कम किया जा सकता है, लेकिन आपको इसमें कैस्टर ऑयल को कम मात्रा में उपयोग करना होता है।
दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा के फेस पैक से त्वचा के बैक्टीरिया साफ होते हैं। जिससे आपको दाने व मुंहासे होने की संभावना कम होती है। साथ ही पैक को नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर होने लगते हैं। इससे आपकी त्वचा रोग मुक्त और खूबसूरत बनती है।
इसे भी पढ़ें : घर पर बनाएं अश्वगंधा का फेस पैक, पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग फेस
कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का पैक कैसे बनाएं? How To Make Castor Oil And Aloe Vera Face Pack in Hindi
इस पैक को बनाने के लिए आप करीब एक चम्मच कैस्टर ऑयल लें। इस ऑयल में करीब दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें। इस दोनों को अच्छे से मिक्स करें। आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा। इसे करीब 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में त्वचा पर फर्क देखने को मिल जाएगा।