चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है पपीता, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Use Papaya For Dark Spots: त्वचा के लिए पपीता बहुत फायदेमंद होता है। जानें पपीते से चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है पपीता, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Use Papaya For Dark Spots In Hindi: खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन स्किन की सही देखभाल नहीं करने के कारण अक्सर चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। चेहरे के काले दाग-धब्बों को डार्क स्पॉट्स भी कहते हैं। ये डार्क स्पॉट्स न केवल देखने में बेकार लगते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर देते हैं। इन दाग-धब्बों के कारण चेहरा काफी डल और बेजान नजर आने लगता है। कई लोग चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महंगी क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कोई खास फायदा नहीं होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो निराश न हों। आप चाहें तो चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, पपीता हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पपीते में पापेन (Papain) नामक तत्व मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने में प्रभावी है। इसके अलावा, पपीते में विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमटरी तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा के निशान को हल्का करते हैं। चेहरे पर पपीते का प्रयोग करने से कील-मुंहासों, पिगमेंटशन और झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है। अब सवाल यह उठता है कि पपीते से चेहरे के दाग -धब्बे कैसे हटाएं (Papita se chehre ke daag dhabbe kaise hataye)? इस लेख में हम आपको इसके 3 तरीके बता रहे हैं - 

पपीते से चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के तरीके - Ways To Use Papaya For Dark Spots

1. पपीता से फेस को साफ करें 

आप चेहरे को क्लीन करने के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधा कटोरी पपीते के गूदे और खीरे को अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें विटामिन ई तेल की कुछ बूंद डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। पपीते में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और दाग-धब्बे भी मिटेंगे।

Papaya-Dark-Spots

2. पपीता से फेस को स्क्रब करें 

आप चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधी कटोरी पपीते का गूदा लें। इसमें दो चम्मच ओट्स और एक चम्मच ब्राउन शुगर डालकर अच्छे से मैश कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हाथों से स्क्रब करें। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन और गंदगी साफ होगी और त्वचा मुलायम बनेगी। पपीते में मौजूद एंजाइम और विटामिन सी से चेहरे की रंगत में सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: दही से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 3 तरीके

3. पपीते का फेस मास्क 

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप पपीते के फेस मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते को मैश करें। फिर इसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद को मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। पपीते में मौजूद विटामिन सी त्वचा की टैनिंग और दाग-धब्बों को दूर करता है। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर होगा और त्वचा ग्लोइंग बनेगी। 

इसे भी पढ़ें: बेदाग त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं 'Papaya Ice Cubes'

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए पपीते का इस्तेमाल इन 3 तरीकों से किया जा सकता है। इससे आपको खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

Read Next

क्या आप भी करते हैं Peel-off Mask का ज्‍यादा इस्‍तेमाल? जानें लें इसके नुकसान

Disclaimer