Papaya Ice Cubes For Skin: पपीता हर मौसम में बाजार में उपलब्ध होता है। खाने में मीठा लगने वाला पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। पपीते के ढेरों फायदे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पपीता सिर्फ खाने के ही काम नहीं आता बल्कि चेहरे पर लगाने के भी काम आता है। त्वचा पर पपीता लगाने से पिंपल्स, झुर्रियां और एक्ने जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। इतना ही नहीं रोजाना पपीते को चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव में आता है और ये दाग-धब्बों को हटाने में भी मददगार साबित होता है।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पपीते को सीधे फेस पर मलकर लगाया जा सकता है। लेकिन कई लोग पपीते को सीधा स्किन पर लगाने को झंझट समझते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप पपीते के आइस क्यूब्स ट्राई कर सकती हैं। पपीते के आइस क्यूब को बनाना बहुत ही आसान काम है। आइए जानते हैं पपीते के आइस क्यूब बनाने का तरीका और इसे लगाने के फायदे।
इसे भी पढ़ेंः शरीर में हैप्पी हार्मोन्स बढ़ाने के लिए क्या खाएं? जानें 5 फूड्स
कैसे बनाएं पपीते के आइस क्यूब ?
सामग्री
- कटा हुआ पपीता - 1 कटोरी
- गुलाब जल - 2 से 3 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 2 से 3 पीस
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में कटा हुआ पपीता लें और इसे अच्छे से पीस लें।
- पपीते को पीसने के बाद आपके सामने एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाएगा।
- इस पेस्ट को बाउ में निकाले और गुलाब जल डालकर मिश्रण बनाएं।
- इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- आइस क्यूब्स के लिए आपका पपीते का मिश्रण तैयार है।
- इस मिश्रण को आइस ट्रे को जमा दें और फिर इन क्यूब्स के तैयार होने पर उन्हें चेहरे पर लगाएं।
कैसे करें पपीते के आइस क्यूब का इस्तेमाल ? - papaya ice cubes skin benefits
- स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए पपीते के आइस क्यूब का इस्तेमाल आप हर रोज रात को कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करें।
- इसके बाद चेहरे पर कोई भी अपनी पंसद का टोनर लगाएं।
- टोनर से चेहरे की मसाज करने के बाद पपीते के आइस क्यूब को लगााएं।
- पपीते के आइस क्यूब से चेहरे की 10 मिनट से मसाज करने के बाद क्लीन करें।
- इसके बाद चेहरे पर कोई भी नाइट क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं और सो जाएं।
पपीते के आइस क्यूब लगाने के फायदे
पपीते में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करता है।
पीपते में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।
पपीते में नैचुरल मॉइश्चराइजर पाया जाता है, जो स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है।
पपीते के पोषक तत्व चेहरे को झाइयां, दाग और धब्बे हटाने में मदद करते हैं।
पपीते में पपैन पाया जाता है, जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है।
Image Credit: freepik