How to Make Aloe Vera Face Pack: एलोवेरा स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद गुण और तत्व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दाग-धब्बों या मुहांसों को दूर करना हो या स्किन से जुड़ी किसी गंभीर परेशानी से छुटकारा पाना हो, एलोवेरा का इस्तेमाल हर समस्या में बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण और अन्य पोषक तत्व स्किन को झुर्रियों और इन्फेक्शन आदि से भी बचाने का काम करते हैं। यही कारण है कि तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में भी एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। अगर आप सही ढंग से एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन पर करते हैं, तो इससे आपकी स्किन को तमाम फायदे मिलेंगे। एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको कई गंभीर समस्याओं में बहुत फायदा मिलता है। आइए इस लेख में जानते हैं एलोवेरा का फेस पैक कैसे बनाएं?
एलोवेरा का फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Aloe Vera Face Pack?
एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को कई अनोखे फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद म्युकोपॉलीसैकेराइड (Mucopolysaccharides) नामक कंपाउंड स्किन को नम रखने और मॉइस्चराइज करने में बहुत उपयोगी होता है। बढ़ती उम्र के कारण आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियों को दूर करने के लिए भी एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: कच्चे दूध और चंदन का फेसपैक लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे बनाएं
एलोवेरा फेस मास्क आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। एलोवेरा जेल को कुछ चीजों के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करने से खूब फायदे मिलते हैं। आप इन तरीकों से घर पर एलोवेरा फेस मास्क बना सकते हैं-
1. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करें। अब इसमें जरूरत के हिसाब से गुलाब जल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपको बहुत फायदे मिलते हैं।
2. एलोवेरा और पैकगुलाब जल फेस पैक
एलोवेरा और गुलाब जल से बने फेस पैक का इस्तेमाल स्किन को कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। इसे घर पर तैयार करने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसे दो चम्मच गुलाब जल के साथ मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक का इस्तेमाल स्किन पर नियमित रूप से करें। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की चमक बढ़ेगी और कई गंभीर परेशानियों में फायदा मिलेगा।
3. दही और एलोवेरा फेस पैक
दही और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इन दोनों में मौजूद गुण स्किन को दाग-धब्बे और मुहांसे से मुक्त कराने और स्किन की चमक बढ़ाने का काम करते हैं। घर पर दही और एलोवेरा फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच एलोवेरा जेल लें, इसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप स्किन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. एलोवेरा और हल्दी फेस पैक
हल्दी का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हल्दी और एलोवेरा में मौजूद गुण स्किन को एक्ने, पिगमेंटेशन और झुर्रियों जैसी गंभीर परेशानी से बचाने का काम करते हैं। एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में एक चुटकी हल्दी लें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चम्मच शहद मिला लें। अब इसमेन गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: हाइपरपिग्मेंटेशन दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा से बना ये खास फेस पैक, दूर होंगे दाग-धब्बे
एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन का ग्लो बढ़ता है। इसके अलावा दाग-धब्बे, मुंहासे, एक्ने और पिंपल्स आदि को दूर करने में भी इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आप ऊपर बताये गए तरीकों से एलोवेरा से बने फेस मास्क को आसानी से घर पर बना भी सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)