Doctor Verified

वजाइना की वैक्सिंग से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? गायनाकॉलोजिस्ट से जानें सच्चाई

Myths and Facts about Bikini Wax : जिस तरह से पिछले कुछ सालों में वजाइना वैक्सिंग का ट्रेंड बढ़ा है, वैसे ही इससे जुड़े मिथक भी लोगों के मन में जगह बना रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजाइना की वैक्सिंग से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? गायनाकॉलोजिस्ट से जानें सच्चाई


Myths and Facts about Bikini Wax : पिछले कुछ सालों में महिलाओं के बीच हाथ और पैर के साथ-साथ वजाइना पर मौजूद अतिरिक्त बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग कराना एक कॉमन ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है। वजाइना पर वैक्सिंग का ट्रेंड जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे भी कहीं ज्यादा तेजी से वजाइना वैक्सिंग से जुड़े मिथक लोगों के बीच अपनी जगह बना रहे हैं। इन मिथकों की वजह से महिलाएं अक्सर डर या भ्रम का शिकार हो जाती हैं और वजाइना की वैक्सिंग करवाने से बचती हैं। इस लेख में हम आज वजाइना वैक्सिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही 5 मिथकों (Myths and Facts about Bikini Wax) की बात करेंगे।

इन मिथकों की सच्चाई जानने के लिए हमने दिल्ली के बीएलके मैक्स हॉस्पिटल की यूनिट हेड और वुमन्स हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. प्रियंका सुहाग (Dr. Priyanka Suhag, head of unit BLK MAX Hospital, Delhi) से बात की।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

 

waxing-myths-inside

मिथक 1 : वजाइना वैक्सिंग से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।

सच्चाई : वजाइना वैक्सिंगकरवाने के लिए आसपास की सफाई का ध्यान रखना जरूरी होता है। इस दौरान अगर सफाई का न ध्यान रखा जाए, तो स्वाभाविक रूप से संक्रमण नहीं होता है। लेकिन गंदे औजार, वैक्स का दोबारा उपयोग करना या जलन वाली त्वचा पर वैक्सिंग करने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए वजाइना की वैक्सिंग करवाने के लिए अच्छे सैलून का ही चयन करें। इंफेक्शन न हो इसके लिए वजाइना की वैक्सिंग करवाने के बाद कुछ घंटों तक टाइट कपड़े पहनने से बचें।

इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

मिथक 2 : पीरियड्स के दौरान वैक्सिंग सेफ नहीं है।

सच्चाई : डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है कि पीरियड्स के दौरान वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए, यह बात पूरी तरह से मिथक है। पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण वजाइना की स्किन सेंसेटिव हो जाती है। इसलिए इस दौरान वैक्सिंग करवाने से पहले हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। पीरियड्स के दौरान वजाइना की वैक्सिंग करवाने के बाद थोड़ी देर ढीले कपड़े ही पहनें।

मिथक 3 : प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए।

सच्चाई :प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना वैक्सिंग बिल्कुल सुरक्षित मानी जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना की हाइजीन के लिए वैक्सिंग और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोन बदलावों के कारण स्किन सेंसेटिव होती है। इसलिए कई बार इस वैक्सिंग करवाने के बाद आपको खुजली, जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना की वैक्सिंग करवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

Waxing-main2

मिथक 4 : वजाइना की वैक्सिंग से स्किन डैमेज होती है।

सच्चाई :वैक्सिंग के दौरान बालों को स्किन से खींचा जाता है, जिससे हल्का दर्द या स्किन रेडनेस की समस्या हो सकती है। लेकिन वैक्सिंग स्किन को डैमेज करती है यह बात पूरी तरह से मिथक है। वजाइना की वैक्सिंग के बाद किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्किन को मॉइस्चराइज करें। अगर वजाइना पर खुजली और जलन की समस्या ज्यादा हो रही है, तो डॉक्टर की सलाह पर लोशन का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा

मिथक 5 : वजाइना वैक्सिंग से फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।

सच्चाई : वजाइना की वैक्सिंग का फर्टिलिटी या प्रेग्नेंसी पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होता है। वैक्सिंग पूरी तरह से एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जो बाहरी स्किन पर की जाती है। इसलिए यह प्रेग्नेंसी, पीरियड्स और फर्टिलिटी पर असर नहीं डालती है।

वैक्सिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

1. वजाइना की वैक्सिंग से पहले और बाद में स्किन को अच्छे से साफ करें।

2. वैक्सिंग के बाद खुजली या जलन हो तो एलोवेरा जेल या लोशन का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

वजाइना की वैक्सिंग से जुड़ी अफवाहों को मानने से पहले उनकी सच्चाई के बारे में जानना जरूरी है। अगर आपके मन में वजाइना वैक्सिंग को लेकर किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

Read Next

ब्रेस्टफीडिंग से ढीले हुए ब्रेस्ट को टाइट करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 5 तरीके

Disclaimer