What Causes Dry Itchy Skin in Hindi: कई लोगों की स्किन ड्राई होती है, जिस कारण उन्हें स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं, कुछ लोगों को मौसम में बदलाव या अन्य कारणों से ड्राई स्किन की समस्या हो जाती है। लेकिन, ड्राई स्किन के साथ अगर त्वचा में खुजली होने के कारण कई बार स्किन कट जाती है और उसमें से खून निकलने लगता है। ड्राई स्किन के साथ खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। हालांकि, इस समस्या से राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप ड्राई स्किन के साथ खुजली होने के कारणों के बारे में पता लगाएं। ऐसे में आइए नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थ केयर की एमडी और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) से जानते हैं कि रूखी त्वचा और खुजली के क्या कारण हैं?
स्किन पर सूखी खुजली के कारण - Causes Of Dry Itchy Skin in Hindi
1. पर्यावरणीय कारक
ठंड के महीनों में स्किन से नमी छिन सकती है, जिससे ड्राइस्किन के साथ जलन की समस्या हो सकती है। साथ ही लंबे समय तक गर्म पानी से नहाने के कारण भी स्किन की नमी खत्म हो जाती है, जिससे ड्राई स्किन और जलन की परेशानी होती है।
इसे भी पढ़ें: डल और ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं ये खास फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
2. स्किन से जुड़ी समस्याएं
स्किन से जुड़ी कुछ समस्याएं भी ड्राई स्किन के साथ खुजली की समस्या को बढ़ा सकती हैं। जैसे एक्जिमा, इस समस्या में स्किन पर लाल, खुजली वाले पैच हो जाते हैं, जो ड्राई और सूजन के रूप में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा, सोरायसिस जो एक ऑटोइम्यून स्थिति है, स्किन सेल्स को तेजी से बनाता है, जिससे त्वचा मोटी, सूखी और कभी-कभी खुजली वाली पपड़ी बन जाती हैं। साथ ही, साबुन, डिटर्जेंट जैसे पौधों जैसे पदार्थों के कारण एलर्जी या जलन की परेशानी हो सकती है।
3. एलर्जी और सेंसिटिविटी
स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, कपड़े धोने के डिटर्जेंट या कुछ कपड़ो में मौजूद सामग्री को लेकर सेंसिटिविटी स्किन में ड्राइनेस और खुजली की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ खाद्य पदार्थ जैसे नट्स आदि चीजों से भी कई लोगों को एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जिससे स्किन ड्राई होने के साथ ही उसमें खुजली हो सकती है।
4. स्वास्थ्य से जुड़ी स्थिति
सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं भी स्किन पर जलन के साथ खुजली की परेशानी को बढ़ा सकते हैं। जैसे हाइपोथायरायडिज्म के दौरान थायराइड ग्लैंड कम एक्टिव होते हैं, जो स्किन को ड्राई और खुजली वाली बना सकती है। डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल का बढ़ा हुआ लेवल आपके शरीर को डिहाइट्रेट कर सकता है, जिससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। साथ ही, लिवर से जुड़ी बीमारी भी कई बार आपकी स्किन में खुजली का कारण बन सकती है।
5. दवाएं
मूत्रवर्धक, एंटीहिस्टामाइन और ब्लड प्रेशर जैसी कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण आपकी स्किन ड्राई हो सकती है, जिससे स्किन पर खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है।
6. डिहाइड्रेशन
पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने और बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण आपके शरीर द्वारा नमी खोने से स्किन ड्राई हो जाती है। स्किन के ज्यादा डिहाइड्रेट होने पर आपको खुजली की परेशानी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में कैसे रखें त्वचा का ध्यान? एक्सपर्ट से जानें
7. सनबर्न
सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से स्किन डैमेज हो सकती है, जिससे स्किन पर ड्राईनेस और खुजली की समस्या हो सकती है।
8. खराब डाइट या तनाव
डाइट में जरूरी फैटी एसिड या विटामिन की कमी से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है, जिसमें खुजली भी हो सकती है। साथ ही, तनाव एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है, जो स्किन के रूखेपन और खुजली को बढ़ा सकता है।
Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version