Expert

Post Holi Tips 2025: इन नेचुरल तरीकों से निकालें होली के रंग, त्वचा पर आएगा निखार

अक्सर लोगों को होली के रंगों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में होली के रंगों को नेचुरल रूप से निकालने के लिए कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Post Holi Tips 2025: इन नेचुरल तरीकों से निकालें होली के रंग, त्वचा पर आएगा निखार


होली खेलने के बाद लोगों को अक्सर इसके केमिकल युक्त रंगों को त्वचा और बालों को निकाले में परेशानी होती है। ऐसे में त्वचा से इन जिद्दी रंगों को निकालने और त्वचा को इनसे होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कुछ नेचुरल स्क्रब, क्लींजर और उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे स्किन को नेचुरल रूप से हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें (How To Remove Holi Colours From Face) त्वचा से होली के रंगों को नेचुरल रूप से निकालने के लिए क्या करें?

होली के रंगों को निकालने के लिए क्लींजर - Cleanser To Remove Holi Colours In Hindi

क्लींजर की सामग्री - Ingredients of The Cleanser

2 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच शहद

क्लींजर का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use A Cleanser

1. 1 कटोरी कच्चे दूध में शहद को डालकर अच्छे से मिला लें।
2. अब इसे चेहरे पर 5-7 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।
3. अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

holi 2025 natural ways to remove holi colours in hindi 01

कच्चे दूध और शहद के क्लींजर के फायदे - Benefits of Raw Milk And Honey Cleanser

कच्चा दूध एक नेचुरल क्लींजर और मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। वहीं शहद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से त्वचा के डेड सेल्स को निकालकर रंगों को निकालने, दाग-धब्बों को कम करने, त्वचा को नमी प्रदान करने, स्किन को मॉइस्चराइज करने और स्किन का एजिंग से बचाव करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Holi Skin Care Tips: क्या होली खेलने से पहले स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

होली के रंगों को निकालने के लिए स्क्रब - Scrub To Remove Holi Colours In Hindi

स्क्रब की सामग्री - Scrub Ingredients

2 चम्मच बेसन
2 चम्मच दही
चुटकी भर हल्दी

स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use A Scrub

1. 1 कटोरी बेसन में, दही और हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें।
2. अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब इस पर हल्का पानी लगाकर चेहरे पर हल्के हाथ से स्क्रब करें।
4. इसके बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: Post Holi Skin Care- नहीं निकल रहा है होली का कलर, तो रंग निकालने के लिए अपनाएं ये 2 तरीके

दही और बेसन स्क्रब के फायदे - Benefits Of Curd And Gram Flour Scrub

दही और बेसन का स्क्रब त्वचा के रंग को निकालने में सहायक है। बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएट की तरह काम करता है। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो के डेड सेल्स को निकालकर, दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन इंफेक्शन से बचाव करने में भी मदद मिलती है।

होली के रंगों को निकालने के लिए उबटन - Ubtan To Remove Holi Colours In Hindi

उबटन की सामग्री - Ingredients of Ubtan

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
आधा चम्मच चंदन पाउडर
चुटकी भर हल्दी
1 चम्मच बेसन
गुलाब जल

उबटन का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Ubtan

1. 1 कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, हल्दी और बेसन में जरूरत के अनुसार गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
2. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब चेहरे को सादे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी के उबटन के फायदे - Benefits of Multani Mitti Ubtan

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों में बहुत से गुण पाए जाते हैं। वहीं, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने में सहायक है। इनको चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स को निकालने, स्किन को गहराई से साफ करने, दाग-धब्बों को कम करने, रंगों के कारण त्वचा की जलन को कम करने और रंगों को हल्का करने में मदद मिलती है, साथ ही, स्किन इससे हाइड्रेट रहती है।

इनके अलावा, स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने और रंगों को निकालने के लिए नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

निष्कर्ष

होली के जिद्दी रंगों को त्वचा से निकालने के लिए नेचुरल स्क्रब, क्लींजर या उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, एलोवेरा जेल या नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे त्वचा से रंगों को निकालने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे त्वचा पर निखार लाने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। 

Read Next

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर में कैसे बनाएं शुगर वैक्स

Disclaimer