Besan Scrub For Face In Hindi: त्वचा की डनलेस और डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करना बहुत आवश्यक है। क्योकि त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं आपकी त्वचा की चमक को कम कर देती हैं और निखार छीन लेते हैं। इसके अलावा जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो धूप, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। साथी त्वचा पर मौजूद प्राकृतिक तेल के साथ मिलकर हमारे रोम छिद्रों में जमा हो जाती हैं और त्वचा कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, एलर्जी आदि का कारण बनती हैं। इसलिए त्वचा को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना बहुत आवश्यक है, इससे त्वचा फिर से जीवंत बनती है और त्वचा की कई आम समस्याओं से भी बचाव होता है। लेकिन बाजार में मौजूद ज्यादातर स्क्रब केमिकल से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को फायदे के बजाए नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि त्वचा को एक्सफोलिए करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
क्या आप जानते हैं कि चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए आप चेहरे पर बेसन का प्रयोग कर सकते हैं? बेसन की मदद से आप घर पर आसानी से स्क्रब तैयार कर सकते हैं। साथ ही अगर आप चेहरे पर बेसन से बने स्क्रब का प्रयोग करते हैं तो इससे न सिर्फ डेड स्किन साफ होती है, बल्कि त्वचा की रंगत में सुधार होता है और आपको कोमल-दमकती त्वचा पाने में मदद मिलती है। क्योंकि बेसन में मॉइश्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिससे यह डेड स्किन साफ करने में बहुत प्रभावी है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है बेसन से स्क्रब कैसे कर सकते हैं (besan se scrub kaise kare) या घर पर बेसन से स्क्रब कैसे बना सकते हैं? इस लेख में हम आपको बेसन से स्क्रब करने के 3 आसान तरीके (besan se Scrub karne ka tarika) बता रहे हैं।
बेसन से स्क्रब करने का तरीका- Ways To Besan As Scrub In Hindi
1. बेसन और कच्चे दूध से स्क्रब बनाएं
इसके लिए आपको एक बाउल में 2-3 चम्मच कच्चा दूध लेना है, फिर इसमें आपको एक चम्मच 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच ओट्स पीसकर डालें। इसे अच्छी तरह मिस्क करें फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 4-5 मिनट सामान्य स्क्रब की तरह प्रयोग करें। फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा धो लें।
इसे भी पढें: त्वचा की इन 4 समस्याओं को दूर करती है मुलेठी, जानें कैसे करें इसका प्रयोग
टॉप स्टोरीज़
2. बेसन और कॉफी स्क्रब
एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच कॉफी और 1-2 चम्मच कच्चा दूध या गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आप चाहें तो इसमें हल्दी पाउडर भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट से चेहरे की 4-5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मालिश करें। कुछ मिनट चेहरे पर छोड़ दें, उसके बाद चेहरा धो लें।
इसे भी पढें: बेसन से चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके और पाएं निखरी त्वचा
3. बेसन, दही और दलिया से बनाएं स्क्रब
एक बर्तन में 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और 1 चम्मच पिसा हुआ दलिया लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करें। अगर मिश्रण अधिक गाढ़ा हो गया है तो इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध या गुलाब जल मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 4-5 मिनट मालिश करें। 10 मिनट चेहरे पर छोड़ने के बाद धो लें।
बेसन से इस तरह स्क्रब बनाकर चेहरे पर अप्लाई करने से आपको त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। कोशिश करें कि सप्ताह में 1 बार बेसन स्क्र का प्रयोग जरूर करें। स्क्रब करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
All Image Source: Freepik