Doctor Verified

Holi Tips 2025: बालों और त्वचा से कैसे हटाएं होली के रंग? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

अक्सर होली के रंग त्वचा और बालों को नुकसान पंहुचाते हैं, साथ ही, कई बार लोगों को होली के रंगों को त्वचा और बालों से निकालने में मुश्किल होती है। ऐसे में त्वचा और बालों को नुकसान पंहुचाए बिना होली के रंगों को कैसे निकालें। आइए जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
Holi Tips 2025: बालों और त्वचा से कैसे हटाएं होली के रंग? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका


How To Remove Holi Colours Without Damaging Your Skin And Hair In Hindi: होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग जमकर होली खेलते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं। लेकिन कई बार होली के बाद लोगों को त्वचा और बालों से रंग हटाने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। होली के रंगों में केमिकल मिले होते हैं, जिसके कारण त्वचा, बालों और स्कैल्प को नुकसान हो सकती है। इस दौरान अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि त्वचा और बालों से रंग कैसे हटाएं? ऐसे में होली के रंगों को त्वचा और बालों से निकालने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए एशियन हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अमित बांगिया से जानें बिना त्वचा और बालों को नुकसान पंहुचाए बिना होली के रंगों को कैसे हटाएं?

त्वचा से कैसे हटाएं होली के रंग? - How To Remove Holi Colours From The Skin In Hindi

होली के दौरान स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए केमिकल युक्त एलर्जी और जलन पैदा करने वाले रंगों से खेलने के बजाएं नेचुरल रंगों से होली खेलें। इसके लिए जितना हो सके गुलाब की पंखुड़ियों, हल्दी, चुकंदर, गेंदे के फूल और सूरजमुखी से बने नेचुरल रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि ये नेचुरल रंग हैं, ऐसे में इनसे स्किन की एलर्जी और बालों के नुकसान की संभावना कम होती है।

इसे भी पढ़ें: बालों से होली का कलर हटाने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स

holi 2025 how to remove holi colours without damaging your skin and hair 1

माइल्ड क्लींजर

चेहरे को जलन से बचाने और बालों को नुकसान से बचाने के लिए रंगों को सावधानी के साथ हटाना चाहिए। रंगों को हटाने के लिए तुरंत प्रभावित हिस्से को गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर के साथ धो लें। इससे रंगों को निकालने में मदद मिल सकती है। इसके तुरंत बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें और स्किन पर SPF 50 वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन भी लगाई जा सकती है। किसी भी तरह की जलन महसूस होने पर एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है।

बेकिग सोडा का इस्तेमाल करें

त्वचा पर बने जिद्दी दाग को हटाने के लिए ज्यादा रगड़ें नहीं। इसके बजाएं बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट जैसे हल्के एक्सफोलिएंट का सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।

तेल का इस्तेमाल करें

त्वचा से रंगों को हटाने के लिए नारियल तेल, जैतून का तेल या माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे जलन के बिना पिगमेंट को हटाने में मदद मिलती है। इससे स्किन को डैमेज से बचाने और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।

बालों से कैसे हटाएं होली के रंग? - How To Remove Holi Colours From The Hair In Hindi

क्लींज करें

बालों से होली के रंगों को निकालने और डैमेज से बचाने के लिए हल्के माइल्ड क्लींजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जिससे बालों को नुकसान से बचाया जा सकता है। ध्यान रहे रंगों को निकालने के लिए ब्लीच या एसीटोन जैसे केमिकल्स के इस्तेमाल से बचें।

इसे भी पढ़ें: Pre Holi Skin Care Tips:  होली खेलने से पहले त्वचा पर लगाएं डॉक्टर द्वारा बताई गई ये 4 चीजें, स्किन नहीं होगी खराब

तेल लगाएं

बालों और स्कैल्प को केमिकल युक्त रंगों से होने वाले डैमेज से बचाने के लिए स्कैल्प में तेल लगाया जा सकता है। इससे बालों को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है।

रखें इन बातों का ध्यान - Things To Keep In Mind In Hindi

बालों और स्किन का रंग निकालते समय हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, तेज गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें, हार्श साबुन या नींबू के इस्तेमाल से बचें, स्किन को जोर से न रगड़ें। इससे त्वचा की जलन की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा, त्वचा को साफ करने के बाद मॉइस्चराइज जरूर करें और सनस्क्रीन लगाएं, साथ ही, एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, अगर केमिकल युक्त होली के रंगों का इस्तेमाल करते हैं, तो स्किन को जल्दी-जल्दी धो लेना चाहिए, ताकि वह लंबे समय तक त्वचा के संपर्क में न करें। इससे मुंहासों, एक्जिमा, बालों में रूसी और अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है।  

निष्कर्ष

होली के रंगों को त्वचा और बालों से हटाने के लिए हल्के हाथों से धैर्य के साथ के साथ सफाई करें और रगड़ें नहीं, इससे त्वचा को अधिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में त्वचा और बालों को नुकसान से बचाने से रंगों को निकालने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।

ध्यान रहे, केमिकल वाले रंगों के कारण स्किन या बालों से जुड़ी समस्या बढ़ने पर इसको नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Read Next

चेहरे की सूजन कम करने के ल‍िए लगाएं नीम पाउडर-खीरे का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer