Are Organic Colors Really Safe On Skin in Hindi: पूरी भारत में होली के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। होली का त्योहार रंगों से भरा होता है, और सभी लोग इस पर्व को खुशी-खुशी मनाते हैं। होली के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने रंग में रंगते हैं, एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं। रंगों के इस त्योहार को लेकर लोगों को जितनी खुशी होती है, कई लोगों के मन में अपनी स्किन को लेकर उतना ही डर भी होता है। दरअसल आज के समय में होली के कई केमिकल वाले रंग मिलते हैं, जो स्किन को सीधेतौर पर डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में कई लोग ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन, क्या वास्तव में होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक रंग हमारी स्किन के लिए सुरक्षित होते हैं या नहीं, आइए जानते हैं नई दिल्ली के द्वारका में स्थित आकाश अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. श्वेता मनचंदा से
क्या ऑर्गेनिक रंग स्किन के लिए सेफ होता है? - Are Organic Colors Really Safe On Skin in Hindi?
1. नेचुरल इंग्रेडिएंट्स
ऑर्गेनिक रंग आमतौर पर पौधों, मिनरल्स और अन्य नेचुरल चीजों सेे तैयार किया जाता है। जैसे, ऑर्गेनिक स्किन कलर में आमतौर पर मेंहदी, हल्दी और चुकंदर या फूला का उपयोग किया जाता है। सिंथेटिक केमिकल वाले रंगों की तुलना में इन सामग्रियों को आमतौर पर स्किन के लिए सुरक्षित माना जाता है और इनके कारण स्किन पर एलर्जी होने की संभावना कम होती है।
इसे भी पढ़ें: Post Holi Tips 2025: इन नेचुरल तरीकों से निकालें होली के रंग, त्वचा पर आएगा निखार
2. जलन होने का कम जोखिम
ऑर्गेनिक रंगों में आमतौर पर सिंथेटिक केमिकल नहीं होते हैं, इसलिए इनसे स्किन में जलन या एलर्जी होने का जोखिम कम होता है। हालांकि, कुछ नेचुरल तत्व आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर अगर किसी व्यक्ति को उस पौधे, फूल या सामग्री से एलर्जी हो।
3. रंगों की शुद्धता
ऑर्गेनिक रंगों आपकी स्किन के लिए कितना सही है, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रोडक्ट की शुद्धता और प्रमाणन क्या है। कुछ प्रोडक्ट अपने रंगों के ऑर्गेनिक होने का दावा कर सकते हैं, लेकिन फिर भी उनमें ऐसे केमिकल हो सकते हैं, जो आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो। इसलिए, होली के रंगों को चुनते समय यह देखना बहुत जरूरी है कि वह रंग सच में ऑर्गेनिक हैं या नहीं।
4. ऑर्गेनिक रंगों का जोखिम
सभी ऑर्गेनिक रंग रिस्क-फ्री नहीं होते हैं। यहां तक कि नेचुरल चीजें भी कुळ लोगों की स्किन पर एलर्जी के रिएक्शन का कारण बन सकते हैं। जैसे, मेहंदी, नेचुरल होती है, लेकिन कुछ लोगों को उससे एलर्जी होती है। इसके अलावा, कुछ नेचुरल रंग स्किन पर दाग छोड़ सकते हैं या कुछ समय के लिए स्किन का रंग खराब कर सकते हैं, लेकिन यह सिंथेटिक रंगों की तरह आपकी स्किन के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Holi 2025: केमिकल वाले होली के रंग आपके सेहत को कैसे प्रभावित करते हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
होली के रंगों से त्वचा की रक्षा कैसे करें? - How To Protect The Skin From Holi Colors in Hindi?
- होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले, अपने पूरे शरीर पर तेल या मॉइस्चराइजर अच्छी तरह लगाएं। इससे स्किन पर लगे रंगों को हटाना आसान होता है।
- धूप में या घर के बाहर होली खेलने के दौरान अपनी स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं।
- होली खेलने के दौरान पुरानी और पूरे आस्तीन के कपड़ें पहनें, ताकि रंगों को ज्यादा स्कीन पर लगने से बचाया जा सके।
- अगर संभव हो तो हल्दी, चुकंदर और फूलों की पंखुड़ियों जैसे पौधों से बने नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें या घर के बने रंगों से होली खेलें।
- होली खेलने से पहले और बाद में, खूब सारा पानी पीकर अपने शरीर और स्किन को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें, ताकि स्किन की नमी को बनाया रखा जा सके।
- अपनी त्वचा से रंग हटाने के लिए त्वचा को बहुत तेज रगड़ने से बचें, इससे आपकी स्किन फट सकती है और डैमेज हो सकती है।
निष्कर्ष
ऑर्गेनिक रंग स्किन के लिए सुरक्षित हो सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह आपकी त्वचा के लिए सेफ है, यह कहना मुश्किल है, क्योंकि रंग कितना ऑर्गेनिक है इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि आप जो रंग लगा रहे हैं उससे आपकी स्किन को एलर्जी न हो। इसलिए, आप होली के रंगों का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें।
Image Credit: Freepik