सर्दि‍यों में त्‍वचा को वैक्‍स करने के ल‍िए फॉलो करें ये 5 जरूरी स्‍टेप्‍स, मुलायम रहेगी त्‍वचा

सर्दियों में वैक्सिंग कराते समय कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। जानते हैं सर्दियों में वैक्सिंग कराते समय किन बातों का रखें ख्याल?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में त्‍वचा को वैक्‍स करने के ल‍िए फॉलो करें ये 5 जरूरी स्‍टेप्‍स, मुलायम रहेगी त्‍वचा


Winter Waxing Tips: सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है, ऐसे में इस दौरान स्किन को अधिक पेंपर की जरूरत है। खासतौर पर अगर आप सर्दियों में वैक्सिंग करवा रही हैं, तो आपको स्किन की थोड़ा अधिक केयर की जरूरत होती है। अगर आप बिना सोचे-समझे स्किन पर वैक्स लगा लेते हैं, तो इससे स्किन खराब हो सकती है। मुख्य रूप से इसके कारण स्किन पर रैशेज, खुजली, स्किन काफी ज्यादा ड्राई होना, इत्यादि परेशानी हो सकती है। इसलिए सर्दियों में वैक्स लगाते समय आपको थोड़ा अतिरिक्त ध्यान की जरूरत है। आइए जानते हैं सर्दियों में वैक्स कराते समय किन बातों का रखें ध्यान?

winter waxing tips

1. सही स्किन एक्सफोलिएंट का करें इस्तेमाल

वैक्स लगाने से पहले अगर आप स्किन एक्सफोलिएंट करा रही हैं, तो कोशिश करें कि पहले सौम्य एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन चिकनी होती है और यह त्वचा के लिए रोम छिद्रों को खोलने में सहायक होता है। साथ ही यह मृत और परतदार त्वचा को बंद कर देता है। इससे वैक्स करना काफी आसान हो जाता है। 

2. स्किन मॉइस्चराइजर का करें प्रयोग

सर्दियों में वैक्स कराने के बाद आपको कभी भी स्किन मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना नहीं भूलना चाहिए। दरअसल, सर्दियों में स्किन काफी ड्राई होती है। वहीं, वैक्स के बाद भी स्किन की नमी थोड़ी कम हो जाती है, ऐसे में अगर आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो इससे स्किन और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है। 

3. स्किन सेंसटिविटी का रखें ध्यान

सर्दियों में जब आप वैक्सिंग करा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें आपकी स्किन कितनी ज्यादा सेंसटिव है। अगर आपकी स्किन काफी सेंसटिव है, तो कोशिश करें कि हाथ-पैरों को कुछ देर के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। अधिक संवेदनशील स्किन में वैक्सिंग कराने से काफी ज्यादा दर्द हो सकता है। ऐसे में कुछ देर गर्म पानी में हाथ-पैरों को डुबोकर रखने से दर्द थोड़ा कम हो सकता है।

4. बार-बार वैक्स कराने से बचें

सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है। साथ ही स्किन पर परतें बनने लगती है। ऐसे में कोशिश करें कि सर्दियों में बार-बार वैक्स न कराएं। साथ ही ऐसे ही हिस्से पर वैक्स कराएं, जहां जरूरी हो। ताकि आपकी स्किन खराब होने से बच सके।

इसे भी पढ़ें- वैक्सिंग के बाद हो गए हैं रैशेज? तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाए जल्द आराम

5. स्किन को धूप से बचाएं

सर्दियों के दिनों में धूप में बैठना काफी अच्छा लगता है, लेकिन अगर आपने वैक्सिंग कराई है तो कोशिश करें कि कुछ दिनों तक धूप में न निकलें। क्योंकि अगर आप वैक्सिंग कराने के बाद सीधे धूप के संपर्क में आते हैं, तो इससे स्किन की ऊपरी परत खराब हो सकती है। 

सर्दियों में वैक्सिंग कराते समय आपको इन जरूरी बातों पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि आपकी स्किन खराब होने से बच सके।

Read Next

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं चुकंदर

Disclaimer