Home Remedies For Waxing Rashes: स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए हेयर रिमूव करना जरूरी है। हेयर रिमूव करने के लिए कुछ लोग वैक्सिंग करना पसंद करते हैं। इसके लिए कोई चिपचिपा जेल त्वचा पर लगाकर वैक्स स्ट्रिप से बाल हटाएं जाते हैं। वहीं कुछ लोग अन्य तरीकों से भी हेयर रिमूव करते हैं। हेयर रिमूव के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। कई बार हम हेयर रिमूवल के बाद मॉइस्चराइजर लगाना भूल जाते हैं, जिस कारण स्किन पर रैशेज भी होने लगते हैं। हेयर रिमूवल से होने वाले इन रैशेज से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे भी ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इन घरेलू उपायों के बारे में।
वैक्सिंग के कारण हुए रैशेज से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे- Home Remedies For Waxing Rashes
एलोवेरा जेल से मिलेगी राहत
त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। वहीं इसके इस्तेमाल से स्किन रैशेज में भी राहत मिल सकती है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और इरिटेशन से राहत देने में मददगार है। इसका कूलिंग इफेक्ट त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और रैशेज भी कम करता है। वैक्सिंग करने के तुरंत बाद त्वचा पर एलोवेरा जेल जरूर लगाएं, इससे त्वचा सॉफ्ट और स्मूद भी रहेगी।
ठंडी सिकाई करें
रैशेज पर अगर आप बर्फ से सिकाई देते हैं, तो इससे रैशेज से होने वाली खुजली से राहत मिलती है। कई बार वैक्सिंग के बाद त्वचा पर सूजन होने लगती है। ऐसे में बर्फ की सिकाई करने से त्वचा की सूजन कम करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़े- पेट के निचले हिस्से में हो गए हैं रैशेज, तो जानें कारण और राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
नारियल तेल इस्तेमाल करें
वैक्सिंग के बाद त्वचा ड्राई हो जाती है, जिससे रैशेज होने लगते हैं। ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। नारियल तेल में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की सूजन, जलन और खुजली कम करने में मददगार हो सकते हैं। रैशेज पर नारियल तेल से हल्की मालिश करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है।
गर्म सेक से मिलेगी राहत
हेयर रिवूवल के बाद त्वचा पर होने वाली खुजली कम करने के लिए आप गर्म सिकाई भी कर सकते हैं। इससे सूजन कम होती है और स्किन भी रिलैक्स रहती है।
टी ट्री ऑयल इस्तेमाल करें
वैक्सिंग के कारण हुए रैशेज कम करने के लिए टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो रैशेज में होने वाली खुजली और रेडनेस से राहत दे सकते हैं। इस नुस्खे के लिए प्रभावित जगह पर टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मसाज करें, इससे आपको जलन और खुजली से भी राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़े- ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, खुजली से मिलेगी राहत
हेयर रिमूवल के बाद होने वाले रैशेज से राहत पाने के लिए आप ये नुस्खे ट्राई कर सकते हैं। इसके बावजूद भी अगर आपको राहत नहीं मिलती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।