Lower Abdomen Rash: कुछ लोगों को पेट के निचले हिस्से में रैशेज की समस्या होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे मुख्य कारण है बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन। साफ-सफाई की कमी से भी रैशेज हो जाते हैं। जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उन्हें रैशेज की समस्या होती है। साबुन में मौजूद केमिकल्स के संंपर्क में आने के कारण भी त्वचा में रैशेज हो जाते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू उपाय। इन घरेलू उपायों की मदद से पेट के निचले हिस्से में होने वाले रैशेज का इलाज करने में मदद मिलती है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
1. ओटमील से रैशेज का इलाज करें- Use Oatmeal For Rashes Treatment
पेट के निचले हिस्से में होने वाले रैशेज का इलाज करने के लिए ओटमील का इस्तेमाल करें। ओटमल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। एक्जिमा, एक्ने और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का इलाज करने के लिए भी ओटमील का प्रयोग कर सकते हैं। ओटमील को पीसका पाउडर बना लें। इसे गर्म पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रैशेज पर लगाएं। सूख जाने पर त्वचा को साफ कर लें। इस उपाय को दिन में एक बार इस्तेमाल करने से रैशेज जल्दी ठीक हो जाते हैं।
2. त्वचा पर एप्पल साइडर विनेगर लगाएं- Use Apple Cider Vinegar For Rashes
- एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। सेब के सिरके को लगाने से रैशेज का इलाज होता है।
- एक बड़ी चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाएं।
- इस मिश्रण में कॉटन पैड भिगोकर रैशेज पर लगाएं।
- जब त्वचा पर मिश्रण सूख जाए, तो त्वचा को साफ पानी से धो लें।
3. टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें- Use Tea Tree Oil For Rashes
टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। रैशेज, खुजली और रेडनेस का इलाज करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। टी ट्री ऑयल की 2 से 3 ड्रॉप्स को नारियल तेल के साथ मिलाएं। इसे पेट के निचले हिस्से में दिख रहे रैशेज पर लगाएं। तेल को त्वचा पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह पानी से त्वचा को साफ कर लें।
4. रैशेज पर लगाएं एलोवेरा- Use Aloe Vera For Rashes
पेट के निचले हिस्से में दिखने वाले रैशेज का इलाज एलोवेरा जेल के साथ करें। ताजे एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाएं। जेल को त्वचा पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से त्वचा को धो लें। एलोवेरा जेल की मदद से ड्राई त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। एलोवेरा में 6 प्रकार के एंटीसेप्टिक एजेंट मौजूद होते हैं। रैशेज जैसी स्किन एलर्जी का इलाज करने के लिए एलोवेरा फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में पसीने से हो जाते हैं रैशेज? दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
5. शहद से करें रैशेज का इलाज- Use Honey For Rashes Treatment
पेट के निचले हिस्से में होने वाले रैशेज में ज्यादा जलन महसूस हो रही है, तो शहद का इस्तेमाल करें। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। शहद को त्वचा पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर पानी से त्वचा को साफ कर लें। इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल दिन में एक बार कर सकते हैं। शहद में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। शहद लगाने से त्वचा का रूखापन दूर करने में मदद मिलती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।