Disadvantages of wearing tight jeans during pregnancy in Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान की गई कोई भी छोटी-बड़ी गलती मां और शिशु दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। प्रेग्नेंसी में खाने-पीने से लेकर कपड़े पहनने के तरीके तक का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंसी में ज्यादा टाइट कपड़े पहन रही हैं तो ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ सकता है।
कई महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट जीन्स पहनना पसंद करती हैं, जोकि स्वास्थ्य को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। जीन्स पहनने से न केवल आपके पेट पर दबाव पड़ता है, बल्कि इससे काफी असुविधा भी होती है। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। आइए वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं इसके बारे में। (Can wearing tight jeans affect pregnancy in Hindi) -
प्रेग्नेंसी में टाइट जीन्स पहननने के नुकसान (Side Effects of Wearing Tight Jeans in Pregnancy in Hindi)
1. ब्लड सर्कुलेशन में कमी
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा टाइट जीन्स पहन रही हैं तो इसका असर आपके ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ सकता है। दरअसल, टाइट जीन्स पहनने से कमर के आसपास के हिस्सों पर केवल दबाव ही नहीं पड़ता है, बल्कि इससे रक्त वाहिकाओं पर भी दबाव पड़ता है। इसका असर आपको थकान, सुस्ती और आलस आने जैसी समस्या हो सकती है। यही नहीं, बल्कि टाइट जीन्स पहनने से पैरों में झुनझुनी, सूजन और दर्द भी हो सकता है। ऐसे में कुछ महिलाओं को वेरिकोज वेन्स के साथ-साथ ब्लड क्लॉटिंग की भी समस्या हो सकती है।
2. शरीर के अंगों पर पड़ सकता है दबाव
अगर आप प्रेग्नेंट हैं और टाइट जीन्स पहन रही हैं तो इसका असर आपकी शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर भी दिखाई दे सकता है। टाइट जीन्स पहनने से कमर के आस-पास के हिस्सों पर दबाव पड़ने के साथ ही साथ रीढ़ की हड्डी और पेट पर भी दबाव पड़ता है। इससे आपको जोड़ों में दर्द होने के साथ-साथ नसों में भी दर्द महसूस हो सकता है।
3. कमर में दर्द
टाइट जीन्स पहनने से कमर में दर्द हो सकता है। इससे पेल्विक एरिया के साथ ही हिप्स की मूवमेंट पर भी असर पड़ता है, जिससे स्पाइन के पोश्चर पर असर पड़ता है। अगर आप गर्भवति हैं तो इसका असर आपकी पीठ और कमर पर पड़ सकता है। इससे आपको कमर में दर्द हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको टाइट जीन्स पहनने से परहेज करना चाहिए।
4. त्वचा पर पड़ सकता है निशान
अगर आप प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े या जीन्स पहन रही हैं तो इसका असर त्वचा पर भी पड़ सकता है। इसे पहनने से त्वचा पर खुजली, रैशेज और स्किन इरिटेशन भी हो सकती है। खासकर अगर आप गर्मियों में टाइट जीन्स पहन रही हैं तो इससे त्वचा पर हल्के खुजलीदार दाने भी पड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी के बाद थाई फैट बढ़ गया है? इन 5 उपायों से जल्दी घटा पाएंगी चर्बी
5. उठने-बैठने में कठिनाई
अगर आप प्रेग्नेंट हैं और टाइट जीन्स पहन रही हैं तो इससे न केवल उठने-बैठने बल्कि, किसी भी फीजिकल एक्टिविटी को करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रेग्नेंसी में आपको हमेशा ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए ताकि आप आसानी से उठ-बैठ सकें। टाइट जीन्स पहनने से आपकी जांघों में खुजली और जलन हो सकती है, जिससे आप ठीक तरह से उठने-बैठने में कठिनाई का सामना कर सकती हैं।
FAQ
क्या टाइट कपड़े पहनने से गर्भ में बच्चा प्रभावित होता है?
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा चुस्त या टाइट कपड़े पहनती हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। हो सकता है बच्चे के स्वास्थ्य पर इसका असर न पड़े और कुछ मामलों में यह भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है।टाइट जींस पहनने के क्या नुकसान हैं?
टाइट जीन्स पहनना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकती है। इससे त्वचा पर असर पड़ने के साथ ही साथ पेट और कमर के आस-पास के हिस्सों पर दबाव पड़ता है।क्या प्रेगनेंसी में टाइट जीन्स पहनने से परेशानी होती है?
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट जीन्स या टाइट कपड़े पहनने से परहेज करें। इसका कई बार स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।