Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में अचानक ग‍िर सकता है ब्‍लड शुगर लेवल, डॉक्‍टर से समझें कारण

प्रेग्नेंसी में हार्मोनल बदलाव, भूखे रहना, उल्टी और ज्‍यादा इंसुलिन के कारण ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो सकता है, जिससे कमजोरी और चक्कर आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में अचानक ग‍िर सकता है ब्‍लड शुगर लेवल, डॉक्‍टर से समझें कारण

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल और शारीरिक बदलाव होते हैं। इन बदलावों का सीधा असर ब्लड शुगर लेवल पर भी पड़ता है। कई बार महिलाएं सुबह नाश्ता देर से करती हैं या एकदम खाली पेट रहती हैं, जिससे शुगर लेवल अचानक गिर सकता है। खासकर प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में जब हार्मोनल उतार-चढ़ाव ज्‍यादा होता है, तब हाइपोग्लाइसीमिया यानी ब्लड शुगर का गिरना सामान्य से ज्यादा देखा जाता है। इससे चक्कर आना, कमजोरी, पसीना आना, धुंधला दिखना जैसी परेशानियां शुरू हो सकती हैं। कुछ महिलाओं को उल्टी और मतली के कारण भूख कम लगती है या वे पर्याप्त भोजन नहीं कर पातीं, जिससे शरीर को जरूरी ग्लूकोज नहीं मिल पाता। यह स्थिति मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि समय रहते इसके लक्षण पहचानकर और सही खानपान से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर क्यों गिरता है ब्लड शुगर लेवल, इसके क्या लक्षण हैं और बचाव के कौन से उपाय फायदेमंद हो सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई हॉस्‍प‍िटल की वर‍िष्‍ठ गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।

प्रेग्नेंसी में ब्लड शुगर लेवल लो होने के कारण- Causes of Low Blood Sugar Level in Pregnancy

गर्भावस्था में अचानक ब्लड शुगर लेवल गिरने के कई कारण हो सकते हैं-

  • भूखे रहना या समय पर न खाना: प्रेग्नेंट महिलाओं को दिनभर में छोटे-छोटे अंतराल पर कुछ न कुछ खाना चाहिए। लंबे समय तक खाली पेट रहने से शुगर लेवल गिर सकता है।
  • ज्यादा इंसुलिन बनना: गर्भावस्था में कुछ महिलाओं का शरीर ज्यादा इंसुलिन बनाता है जिससे ब्लड में मौजूद शुगर जल्दी खत्म हो जाती है।
  • उल्टी और मतली: लगातार उल्टी के कारण शरीर से ग्लूकोज की मात्रा कम हो जाती है, जिससे हाइपोग्लाइसीमिया हो सकता है।
  • थकान और नींद की कमी: शरीर की एनर्जी से संबंध‍ित जरूरतें पूरी न होने पर शुगर लेवल कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Gestational Diabetes: प्रेगनेंसी में डायबिटीज का खतरा कब बढ़ता है? समझें इस बीमारी को

प्रेग्नेंसी में ब्लड शुगर लेवल लो होने के लक्षण- Signs of Low Sugar Level in Pregnancy

pregnany-low-sugar-level

ब्लड शुगर गिरने पर कुछ आम लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं। जैसे-

प्रेग्नेंसी में ब्लड शुगर लेवल लो होने पर क्‍या करें?- How to Treat Low Sugar Level in Pregnancy

  • अगर प्रेग्नेंसी के दौरान शुगर गिर जाए, तो फौरन मीठा खाएं।
  • एक टुकड़ा गुड़ या दो चम्मच शहद खाएं।
  • ओआरएस या इलेक्ट्रोलाइट्स युक्त तरल पदार्थ लें।
  • इनसे ब्लड शुगर तुरंत बढ़ सकता है और राहत मिल सकती है। लेकिन बार-बार ऐसा होने पर सेल्फ ट्रीटमेंट के बजाय डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
  • न‍ियमि‍त रूप से ब्‍लड शुगर लेवल मॉन‍िटर करें, अगर शुगर लेवल लो है, तो डॉक्‍टर की सलाह पर इन चीजों का सेवन करें।

प्रेग्नेंसी में लो ब्लड शुगर के नुकसान- Risks of Low Blood Sugar During Pregnancy

अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो मां और गर्भ में पल रहे शिशु पर असर पड़ सकता है-

  • भ्रूण को पर्याप्त एनर्जी न मिलना।
  • प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा।
  • मां को बार-बार बेहोशी या कमजोरी होना।
  • शरीर में अन्य पोषक तत्वों की कमी।
  • गर्भपात का खतरा (गंभीर स्थिति में)।

प्रेग्नेंसी में लो ब्‍लड शुगर लेवल से कैसे करें बचें?- How to Prevent Low Blood Sugar Level in Pregnancy

  • दिनभर छोटे-छोटे ह‍िस्‍सों में भोजन करें।
  • नाश्ता कभी न छोड़ें।
  • भरपूर पानी और तरल पदार्थ पिएं।
  • डॉक्टर की सलाह से ब्लड शुगर की जांच कराएं।
  • अगर डायबिटीज की हिस्ट्री हो, तो और ज्‍यादा सतर्क रहें।
  • नियमित रूप से हल्की एक्‍सरसाइज करें।

डॉक्टर से कब मिलें?- When to Consult a Doctor

अगर बार-बार चक्कर आए, भूख कम लगे, धड़कन तेज हो या मूड में बदलाव महसूस हो, तो देरी न करें। अपनी गाइनाकोलॉजिस्ट से शुगर की नियमित जांच कराएं। डॉक्टर आपकी डाइट और दवाओं में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड शुगर गिरना आम बात है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। सही समय पर खानपान, हाइड्रेशन और डॉक्टरी सलाह से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। मां और शिशु दोनों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • प्रेग्नेंसी में ब्‍लड शुगर लेवल कम क्यों होता है?

    गर्भावस्था में हार्मोनल बदलाव, लंबे समय तक भूखे रहना, उल्टी होना या शरीर द्वारा ज्‍यादा इंसुलिन बनाना, ब्लड शुगर को अचानक कम कर सकता है।
  • प्रेग्नेंसी में नॉर्मल ब्‍लड शुगर लेवल क‍ितना होना चाह‍िए?

    खाली पेट ब्लड शुगर लेवल 70-95 mg/dL और खाने के 1-2 घंटे बाद 120-140 mg/dL के बीच होना चाहिए। इससे मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहते हैं।
  • क्या शुगर गर्भ में बच्चे को प्रभावित कर सकती है?

    हां, बहुत ज्यादा या बहुत कम ब्‍लड शुगर लेवल से बच्चे का वजन असामान्य हो सकता है, समय से पहले डिलीवरी या जन्म के बाद शुगर लेवल गड़बड़ हो सकता है।

 

 

 

Read Next

मिसकैरिज के बाद सृष्टि को अगली प्रेग्नेंसी में रहा नाक में तेज दर्द, जानें उनकी मुश्किल जर्नी

Disclaimer