Expert

त्वचा की रंगत सुधारने के लिए इन 5 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की रंगत सुधारने के लिए इन 5 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा


How to Use Alum on Face for Skin Whitening: अधिकतर भारतीय घरों में फिटकरी उपलब्ध होती है। हर कोई फिटकरी का उपयोग अलग-अलग तरह से करता है। अधिकतर लोग शेविंग के बाद होने वाली जलन को शांत करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी रेजर बर्न को रोकने और घावों को बंद करने में फिटकरी असरदार होती है। इसके अलावा, फिटकरी का इस्तेमाल रक्तस्त्राव को रोकने और संक्रमण से बचने के लिए भी किया जाता है। आपको बता दें कि त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे और ब्लैकहेड्स मिटाने के लिए फिटकरी असरदार होती है। चेहरे की रंगत सुधारने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं त्वचा की रंगत सुधारने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए (Chahre Par Fitkari ka Use Kaise Karna Chahiye)-

त्वचा की रंगत सुधारने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Alum to Improve Skin Complexion in Hindi

1. फिटकरी और दही

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप फिटकरी में दही मिलाकर लगा सकते हैं। फिटकरी और दही त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होते हैं। फिटकरी और दही लगाने से चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है। इससे त्वचा में कसाव भी आता है। इसके लिए आप फिटकरी का पाउडर लें। इसमें थोड़ा-सा दही मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे का निखार भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- फिटकरी से दूर करें गर्दन का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका

fitkari-for-beautiful-skin-inside7

2. फिटकरी पाउडर और पानी

आप चाहें तो फिटकरी को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी टोनर ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह ओपन पोर्स को बंद करने में असरदार होता है। फिटकरी टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस में रखता है। इससे त्वचा की बनावट में भी सुधार होता है। इसके लिए आप फिटकरी का टुकड़ा लें। इसे पानी में घोलें और कॉटन पैड या स्प्रे बोतल की मदद से लगाएं। आप रोज सुबह या रात को इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी और गुलाब जल फेस पैक भी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। त्वचा की रंगत सुधारने के लिए आप फिटकरी पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। फिटकरी और गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखने में भी मदद करता है।

4. गीली फिटकरी को स्क्रब करना

अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स की समस्या है तो आप गीली फटकरी को स्क्रबर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी का एक टुकड़ा लें। इसे गीला करें और फिर चेहरे पर धीरे-धीरे स्क्रब करें। इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा।

इसे भी पढ़ें- फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे करें? जानें 3 तरीके

5. फिटकरी पाउडर और एलोवेरा

एलोवेरा भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। त्वचा की रंगत सुधारने के लिए आप फिटकरी पाउडर में एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें। इसमें फिटकरी का पाउडर डालें और पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की रंगत साफ होगी और त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

Read Next

एक्ने (मुंहासों) को नेचुरली कम करने के लिए पिएं मंजिष्ठा की चाय, जानें फायदे और रेसिपी

Disclaimer