फिटकरी से दूर करें गर्दन का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका

Alum Benefits for Dark Neck: फिटकरी से गर्दन का कालापन आसानी से दूर किया जा सकता, बस आपको इसका सही तरीके से प्रयोग करना आना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटकरी से दूर करें गर्दन का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका


How To Use Alum For Dark Neck: बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है, कि उनका पूरे की शरीर की त्वचा तो गोरी होती है, पर गर्दन के आसपास और पीछे का हिस्सा डार्क या काला होता है। गर्दन की त्वचा काले होने की समस्या कई कारणों से हो सकती है। धूप के संपर्क में आना, बालों से निकलने वाला पसीना और तेल, गंदगी,  जेनेटिक, मोटापा, इंसुलिन रेजिस्टेंस, एलर्जी आदि इसके कुछ आम कारण हैं। लेकिन यह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, जिसके कारण या तो लोग अपनी गर्दन छिपाते हैं या फिर तरह-तरह की क्रीम और उपाय आदि की मदद से इससे छुटकारा पाने के प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। 

लेकिन क्या आप जानते हैं, फिटकरी की मदद से आप गर्दन के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं?  जी हां, फिटकरी त्वचा का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी एक रामबाण उपाय है, आप शरीर के अलग-अलग अंगों का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं। बस आपको इसका सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए।

Alum For Dark Skin Benefits In Hindi

कालापन दूर करने में कैसे फायदेमंद है- Alum For Dark Skin Benefits In Hindi

एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी, काली त्वचा, दाग-धब्बे और निशान आदि के लिए एक बहुत प्रभावी उपचार है। यह आपकी त्वचा में निखार लाने में मदद करती है और त्वचा की गहराई से सफाई करती है। त्वचा की मृत कोशिकाएं, बैक्टीरिया और गंदगी सफाया कर त्वचा के कालेपन, दाग-धब्बों आदि को साफ करने में मदद करता है। टैनिंग और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं के लिए भी यह एक प्रभावी है।

इसे भी पढें: कंधे की नसों में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

फिटकरी से गर्दन का कालापन कैसे दूर करें- How To Use Alum For Dark Neck

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप आपको बस एक चम्मच फिटकरी पाउडर लेना है और उसमें समान मात्रा में मुल्तानी मिट्टी मिलानी है। उसके बाद इसमें गुलाब जल और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लेना है। इस पेस्ट को गर्दन और शरीर के अन्य काले हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे कम से 15-20 मिनट के छोड़ दें या इसके सूखने का  इंतजार करें। 

जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो सादे पानी से धो लें, लेकिन ध्यान रहे कि आपको गर्दन को धोने के लिए साबुन का प्रयोग नहीं करना है। इसे सप्ताह में 3-4 बार या रात को सोने से पहले नियमित रूप से लगाएं। इससे काली गर्दन से जल्द छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढें: फिटकरी से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन, जानें इस्तेमाल का तरीका

इसके अलावा आप गर्दन का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी, बेकिंग सोडा और गुलाब जल के मिश्रण का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह भी गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में बहुत प्रभावी है।

All Image Source: Freepik

Read Next

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं पंजीरी के लड्डू, मोटापा कम करने के लिए भी खा सकते हैं

Disclaimer