Doctor Verified

क्या है सेरामाइड्स जो है स्किन के लिए बहुत फायदेमंद, जानें बूस्ट करने के उपाय

What Are Ceramides Benefits: सेरामाइड्स स्किन के ऊपरी लेयर में मौजूद लिपिड होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है सेरामाइड्स जो है स्किन के लिए बहुत फायदेमंद, जानें बूस्ट करने के उपाय


What Are Ceramides Benefits: आज के समय में स्किन केयर से जुड़े तमाम तरह के उत्पाद मार्केट में मिलते हैं। स्किन को समस्याओं से मुक्त रखने, ग्लो बढ़ाने और जवान बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। उम्र बढ़ने पर स्किन का ग्लो और इसकी हेल्थ भी प्रभावित होने लगती है। देखभाल में कमी, खराब जीवनशैली और खानपान से जुड़ी गड़बड़ी स्किन की समस्याओं का एक बड़ा कारण है। स्किन को बेहतर और जवान बनाए रखने के लिए लोग आजकल सेरामाइड (Ceramides) का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं आखिर सेरामाइड्स क्या हैं और स्किन के लिए ये कैसे फायदेमंद होते हैं।

क्या है सेरामाइड्स?- What is Ceramides in Hindi

स्किन को जवान, ग्लोइंग और समस्याओं से मुक्त रखने के लिए सेरामाइड्स बहुत फायदेमंद होता है। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन कहती हैं, "सेरामाइड्स स्किन के ऊपरी लेयर में मौजूद होता है। यह लिपिड बनाने में मदद करता है और यह लिपिड स्किन को समस्याओं से बचाने में मदद करता है। जब आपकी उम्र बढ़ने लगती है, तो सेरामाइड्स का प्रोडक्शन भी कम होने लगता है जिसकी वजह से स्किन का ग्लो कम होने लगता है। आप खानपान, जीवनशैली को ठीक रखकर इसका प्रोडक्शन कंट्रोल कर सकते हैं।"

What is Ceramides in Hindi

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में त्वचा की सही देखभाल के लिए 10 स्किन केयर टिप्स

स्किन को नेचुरल रंग और ग्लो देने से लेकर त्वचा की मोटाई को ठीक रखने में सेरामाइड्स बहुत मदद करते हैं। स्किन को नमी प्रदान करने के लिए भी सेरामाइड्स की अच्छी मात्रा जरूरी होती है। इसकी कमी होने पर स्किन कई तरह की समस्याओं का शिकार हो जाती है।

स्किन के लिए सेरामाइड्स के फायदे- Ceramides Benefits For Skin in Hindi

स्किन के लिए सेरामाइड्स इस तरह से फायदेमंद होते हैं-

1. स्किन की हेल्थ ठीक रखना: सेरामाइड्स त्वचा की आपूर्ति को बनाए रखने में मदद करते हैं और इसे हेल्दी बनाए रखते हैं। इसकी मदद से आपकी स्किन ग्लोइंग बनी रहती है।

2. स्किन की नमी और मोटाई का संतुलन: सेरामाइड्स त्वचा को नमी और मोटाई प्रदान करते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखती है। यह त्वचा को रेडियंट बनाए रखने में मदद करता है।

3. स्किन की सुरक्षा: सेरामाइड्स स्किन के लिए विशेष कोट बनाने में मदद करते हैं, जो उसे प्रदूषण, धूल और अन्य स्थितियों से बचाता है।

4. उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद: सेरामाइड्स आपकी स्किन को बढ़ती उम्र की वजह से होने वाले प्रभाव से बचाने में मदद करते हैं। यह त्वचा को संवेदनशीलता प्रदान करते हैं और उसे जवान दिखने में मदद करते हैं।

कैसे करें सेरामाइड्स का इस्तेमाल?

आज के समय में सेरामाइड्स कई तरह के प्रोडक्ट्स क रूप में मार्केट में मिल जाता है। क्रीम, लोशन, जेल या सीरम के रूप में कई कंपनियों के सेरामाइड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इनका इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह के सेरामाइड्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: स्किन का ग्लो बढ़ाने से लेकर दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें लगाने का तरीका

सेरामाइड्स स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं। ये स्किन को स्वस्थ, जवान, और चमकदार बनाए रखते हैं। इसलिए, अगर आप एक स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं, तो सेरामाइड्स का कर सकते हैं। यह न केवल आपकी त्वचा को स्वस्थ रखेगा, बल्कि आपको उसे जवान और रेडियंट बनाए रखने में भी मदद करेगा।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए असरदार हो सकती हैं ये 5 चीजें, जानें इनके बारे में

Disclaimer