
हम में से ज्यादातर लोग कंडीशनर को बस एक रूटीन की तरह इस्तेमाल करते हैं, बिना यह समझे कि यह हमारे बालों के लिए कितना जरूरी है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही आप इस रूटीन को रोकते हैं, बालों पर इसका असर दिखने लगता है। कुछ लोग मानते हैं कि कंडीशनर से बाल वजनदार हो जाते हैं, कुछ कहते हैं कि इससे बाल जल्दी ऑयली लगते हैं, और कुछ इसे सिर्फ एक ऐक्स्ट्रा स्टेप समझकर स्किप कर देते हैं। पर क्या सच में कंडीशनर छोड़ने से आपके बालों की सेहत पर इतना बड़ा असर पड़ सकता है? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की संस्थापक और फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से बात की-
इस पेज पर:-
क्या कंडीशनर छोड़ने से बाल रूखे और डैमेज हो जाते हैं? - What Happens When You Stop Using Conditioner
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि कंडीशनर सिर्फ बालों को मुलायम बनाने का प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक सुरक्षा कवच है, जो रोजाना की धूप, धूल, प्रदूषण, हार्ड वॉटर और स्टाइलिंग के नुकसान से बालों को बचाता है। कंडीशनर की सबसे बड़ी भूमिका बालों में नमी को लॉक करना है। जब आप इसे लगाना बंद करते हैं, तो बालों में मौजूद नेचुरल सीबम (oil) जल्दी सूखने लगता है। इसका असर ज्यादा उन लोगों पर दिखता है जिनके बाल पहले से ही ड्राई या फ्रिजी होते हैं। धीरे-धीरे बाल रूखे, बेजान और टूटने वाले लगने लगते हैं। स्कैल्प अगर ड्राई हो तो itching और dandruff भी बढ़ सकती है।
1. बालों का उलझना
कंडीशनर बालों को स्मूथ करता है, जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं। इसे बंद करते ही बाल उलझने लगते हैं। जब हम उलझे बालों को सुलझाते हैं, तो हेयर ब्रेकज यानी टूटना बढ़ जाता है। कई लोगों के लिए यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि कंघी करने पर मुट्ठी भर बाल टूटने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या ऑयली बालों में कंडीशनर करने की जरूरत होती है? जानें एक्सपर्ट से
2. बालों की शाइन में कमी
कंडीशनर में मौजूद तत्व बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाते हैं, जिससे बाल शाइनी और मुलायम दिखते हैं। इसे हटाते ही बालों का टैक्सचर रूखा लगने लगता है। शाइन धीरे-धीरे कम हो जाती है और बाल बेजान दिखने लगते हैं, खासकर धूप और प्रदूषण का सामना करने पर।

3. हेयर ग्रोथ पर असर
कंडीशनर सीधे हेयर ग्रोथ बढ़ाता या घटाता नहीं है, लेकिन उलझे हुए और टूटने वाले बालों के कारण लंबाई बढ़ना रुक-सा जाता है। जब बाल बार-बार टूटते हैं, split ends होते हैं, और dryness बढ़ती है, तो आपको लगता है कि बाल बढ़ ही नहीं रहे।
इसे भी पढ़ें: क्या शैंपू और कंडीशनर में मौजूद सल्फेट और सिलिकॉन बालों के लिए हानिकारक होते हैं? जानें इनसे जुड़ी 5 सच्चाई
4. स्टाइलिंग करना मुश्किल
कंडीशनर बालों की सतह को चिकना बनाता है, जिससे स्टाइलिंग आसान होती है। इसे बंद करने पर गर्मी (heat styling) से बाल जल्दी डैमेज होने लगते हैं। Ironing, curling या blow dry करने पर बालों का फ्रिज बढ़ता है और बाल जले या बेजान से महसूस होते हैं। अगर आप अक्सर स्टाइलिंग करते हैं, तो कंडीशनर न लगाना आपके बालों की सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
निष्कर्ष
कंडीशनर बालों की नमी, सॉफ्टनेस, शाइन और हेल्थ बनाए रखने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। इसे अचानक छोड़ देने से बाल रूखे, उलझे, फ्रिजी और कमजोर होने लगते हैं। यदि आप कंडीशनर बंद करने का सोच रहे हैं, तो पहले अपने हेयर टाइप को समझें और जरूरत पड़े तो हल्के या नेचुरल विकल्प अपनाएं। सही कंडीशनर बालों को न केवल खूबसूरत बनाता है बल्कि उन्हें लंबे समय तक डैमेज से भी बचाता है।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या कंडीशनर लगाने से बाल झड़ते हैं?
कंडीशनर बालों को मुलायम बनाता है और टूटने से बचाता है। यदि कंडीशनर लगाते समय बाल झड़ते लगते हैं, तो वह पहले से कमजोर हुए बाल होते हैं जो वॉश के दौरान निकल जाते हैं।क्या बार-बार हेयर कलर करने से बाल खराब हो जाते हैं?
हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स बालों की लेयर को कमजोर करते हैं, जिससे रूखापन और टूटने की समस्या बढ़ सकती है।क्या कंघी गीले बालों में करनी चाहिए?
गीले बाल सबसे कमजोर होते हैं। गीले बालों में कंघी करने से टूटने की संभावना अधिक होती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 17, 2025 13:09 IST
Published By : Akanksha Tiwari