दोमुंहे बालों को जड़ से रोके करी पत्ता, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

करी पत्ता दोमुंहे बालों को जड़ से रोकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दोमुंहे बालों को जड़ से रोके करी पत्ता, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका


दोमुंहे बाल (Split Ends) होने से बाल की बाहरी परत टूट जाती है और बाल दो या ज्‍यादा ह‍िस्‍सों में बंट जाते हैं। ज‍िन लोगों के बाल लंबे, रूखे या कमजोर होते हैं, उनमें दोमुंहे बालों की समस्‍या ज्‍यादा देखने को म‍िलती है। दोमुंहे बाल होने पर बालों के स‍िर फटे हुए नजर आते हैं और बाल द‍िखने में रूखे और बेजान महसूस होते हैं। दोमुंहे बालों के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- पोषण की कमी, धूप, प्रदूषण, केम‍िकल प्रोडक्‍ट्स, ज्‍यादा हीट स्‍टाइल‍िंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल वगैरह। दोमुंहे बालों का इलाज ढूंढा जाए, इससे बेहतर होगा क‍ि दोमुंहे बालों से बचने का उपाय पता चल जाए। कई ऐसे प्राकृत‍िक उपाय हैं ज‍िनकी मदद से आप दोमुंहे बालों की समस्‍या से बच सकते हैं। ऐसा एक उपाय है करी पत्ता (Curry Leaves) का इस्‍तेमाल। करी पत्ते का इस्‍तेमाल करके आप दोमुंहे बालों की समस्‍या से बच सकते हैं। करी पत्ता में व‍िटाम‍िन्‍स, एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स, प्रोटीन जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, जो दोमुंहे बालों को जड़ से रोकने में मदद करते हैं। Journal of Population Therapeutics के मुताब‍िक, करी पत्ते बालों और खोपड़ी के कई समस्याओं (जैसे कि बालों का झड़ना, पतलापन, दोमुंहे बाल वगैरह) के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे करी पत्ता की मदद से दोमुंहे बालों की समस्‍या से बचने के उपाय।

split-ends-treatment-with-curry-leaves

करी पत्ता पेस्ट- Curry Leaves Paste For Split Ends

  • करी पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं।
  • बालों की लंबाई और सिरों पर ध्यान दें।
  • 30 से 45 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।
  • करी पत्ता का पेस्ट बालों को मजबूत करता है और बालों का रूखापन कम करता है।

इसे भी पढ़ें- दोमुंहे बालों का कारण है हमेशा बाल खुले रखना? जान लें एक्सपर्ट की राय

करी पत्ता ऑयल का इस्‍तेमाल करें- Curry Leaves Oil For Split Ends

  • करी पत्ते को नारियल या आर्गन तेल में उबालकर ऑयल तैयार करें।
  • इसे हल्का गुनगुना करके स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं।
  • 1-2 घंटे बाद शैंपू से धो लें।
  • यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और दोमुंहे बालों (Split Ends) को रोकता है।

करी पत्ता और अंडा- Curry Leaves With Egg For Split Ends

  • अंडे में मौजूद प्रोटीन और करी पत्ते का पोषण बालों को गहराई से मजबूत करता है और हेयर ग्रोथ को बूस्‍ट करता है।
  • अंडे के साथ करी पत्ते का पेस्ट मिलाकर मास्क बनाएं।
  • 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और फिर शैंपू से धो लें।
  • यह मिश्रण दोमुंहे बालों को जड़ से रोकता है।

हफ्ते में कितनी बार करी पत्ते का इस्‍तेमाल करें?- Frequency Of Using Curry Leaves On Hair

  • करी पत्ते का तेल या पेस्ट हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा इस्तेमाल से स्कैल्प ऑयली या भारी महसूस हो सकता है।
  • करी पत्ते का न‍ियम‍ित इस्‍तेमाल करने से बाल लंबे और मजबूत बनते हैं।

निष्कर्ष:
दोमुंहे बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए करी पत्ते का पेस्‍ट, ऑयल और अंडे के साथ म‍िलाकर बालों पर लगाएं और असर देखें। करी पत्ते की मदद से दोमुंहे बालों की समस्‍या के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में भी मदद म‍िलेगी।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

उबले हुए चावल का पानी बालों में लगाने के क्या फायदे हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS