Doctor Verified

क्या हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सच में दोमुंहे बाल ठीक हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Can Hair Products Repair Split Ends : क्या हेयर केयर प्रोडक्ट्स की मदद से आप दोमुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं? आइए डॉक्टर से जान लेते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सच में दोमुंहे बाल ठीक हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Can Hair Products Repair Split Ends : बदलते मौसम में महिलाएं हो या पुरुष दोनों ही बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं। इससे बचाव के लिए वह कई तरह के प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स और घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। बालों से जुड़ी समस्याएं किसी भी मौसम में हो सकती है। इनका कोई निर्धारित समय नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक बेहद आम समस्या जिसे हम हिंदी में दोमुंहे बाल और इंग्लिश में स्प्लिट एंड्स कहते हैं। आमतौर पर इस स्थिति से बचाव के लिए लोग अपने बालों को न चाहते हुए भी छोटे या ट्रिम करवाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, अगर लोग बालों को ट्रिम नहीं करवाना चाहते हैं, तो वह बाजारों में बिकने वाले स्प्लिट एंड्स की समस्या से बचाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। यहां सवाल यह उठता है कि क्या स्प्लिट एंड्स को रिपेयर का दावा करने वाले ये प्रोडक्ट्स सच में दोमुंहे बालों को ठीक करने का काम करते हैं? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी, वरिष्ठ सलाहकार - त्वचाविज्ञान, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जान लेते हैं।

दोमुंहे बाल क्यों होते हैं?- Why Do Split Ends Occur

hair care products and split ends

दोमुंहे बालों की समस्या तब होती है, जब बालों के क्यूटिकल्स की प्रोटेक्टिव बाहरी परत घिस जाती है और अंदरूनी रेशे दिखने लगते हैं। अक्सर ऐसा हीट स्टाइलिंग, केमिकल ट्रीटमेंट, रफ ब्रशिंग और पर्यावरणीय क्षति (Environmental Damage) के कारण होती है। डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी के मुताबिक, अगर बाल एक बार दोमुंहे हो जाते हैं, तो उन्हें स्थायी रूप से वापस ठीक नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 4 आयुर्वेदिक उपाय, मजबूत भी बनेंगे बाल

क्या हेयर प्रोडक्ट मदद करते हैं?- Do Hair Products Help

बाजार में बिकने वाले कई हेयर सीरम, लीव-इन कंडीशनर और स्पेशल ट्रीटमेंट दोमुंहे बालों को “सील” करने यानी रिपेयर करने का दावा करते हैं। डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी के मुताबिक, ये प्रोडक्ट्स बालों में हुए नुकसान की मरम्मत नहीं करते हैं, बल्कि बालों के शाफ्ट को कोट करते हैं। इससे अस्थायी रूप से बालों के उलझे हुए सिरों को चिकना किया जा सकता है। ऐसे में दोमुंहे बालों की उपस्थिति कम हो जाती है।
उदाहरण के लिए, सिलिकॉन-बेस्ड सीरम, बालों के स्ट्रैंड पर एक पतली परत बनाते हैं। इससे बालों की नमी नहीं खोती है और चमक आ जाती है। वहीं, प्रोटीन-बेस्ड ट्रीटमेंट बालों को मजबूत भी कर सकते हैं। इससे भविष्य में बालों के टूटने की संभावना कम हो जाती है। हालांकि, ये प्रभाव अस्थायी होते हैं, जो केवल अगली बार बाल धोने तक ही रहते हैं।

बालों को स्प्लिट एंड्स से कैसे बचाएं?- How to Prevent Split Ends

अगर आप दोमुंहे बालों से सच में छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसका एकमात्र तरीका ट्रिमिंग करना है। ऐसे में आप हर 6-8 सप्ताह में नियमित ट्रिमिंग से दोमुंहे बालों को शाफ्ट तक जाने से रोक सकते हैं। इससे बालों को और अधिक नुकसान नहीं होता है। आइए जानें दोमुंहे बालों को कैसे रोक सकते हैं:-

  • आप बालों में हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए एक सौम्य शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा, स्प्लिट एंड्स से बचने के लिए आप बालों में हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं।
  • बालों में ब्लीचिंग और ज्यादा रंगाई जैसे केमिकल ट्रीटमेंट को सीमित करें।
  • बालों को टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी से सावधानी से ब्रश करें।
  • बालों को पोषण देने के लिए हर हफ्ते डीप कंडीशन करें।

इसे भी पढ़ें- दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाएगा चावल का पानी, इस तरह से करें इस्तेमाल

कुल मिलाकर, हेयर प्रोडक्ट्स अस्थायी रूप से दोमुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं। हालांकि, वे उन्हें स्थायी रूप से “सील” नहीं कर सकते हैं। अगर आप स्वस्थ, डैमेज फ्री बाल पाना चाहते हैं, तो नियमित ट्रिमिंग बहुत जरूरी हो जाती है। अगर आप ज्यादा दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अनुभवी डॉक्टर से सलाह लें।

Read Next

टीनएज में हेयर फाॅल कंट्रोल करने के ल‍िए लगाएं ये 5 DIY हर्बल हेयर पैक, मजबूत और घने बनेंगे बाल

Disclaimer