Does Split ends stop hair growth: स्किन की तरह की बालों को भी नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। कुछ लोगों अपने बालों पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे में धूप की तेज यूवी किरणें, प्रदूषण और गंदगी बालों की डैमेज करने का काम करती है। साथ ही, इससे बालों में कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती हैं। इसमें बालों का दोमुंहे होना भी शामिल है। बालों के दो मुंहे होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि दो मुंहे बालों से बाल कमजोर होते हैं और उनकी ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम इस लेख डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानेंगे कि क्या वाकई में दो मुंहे की समस्या हेयर ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही, आगे आपको दो मुंहे बालों से बचाव के भी कुछ आसान उपायों को बताया गया है इन उपायों को आप घर पर अपनाकर बालों को दो मुंहे होने से बचा सकते हैं।
बालों के दो मुंहे होने के कारण - Split End Causes In Hindi
दरअसल, बालों के अंतिम छोर से दो भागों में बट जाते हैं। इन्हें ही दोमुंहे बालों की समस्या कहते हैं। यह तब होता है जब बालों की बाहरी परत (क्यूटिकल) डैमेज हो जाती है, जिसके चलते बाल कमजोर और टूटने लगते हैं। अक्सर यह समस्या सूखे और डैमेज बालों में अधिक देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से बाल दोमुंहे होने लगते हैं। आगे जानते हैं बालों के दो मुंहे होने के कारण-
टॉप स्टोरीज़
- अत्यधिक हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल: बार-बार हीटिंग उपकरणों जैसे हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, और कर्लर का उपयोग बालों को ड्राई और डैमेज कर सकता है।
- कैमिकल ट्रीटमेंट: बालों में रंग, परमानेंट स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग जैसे कैमिकल ट्रीटमेंट बालों को कमजोर कर सकते हैं।
- बालों की देखभाल गलत तरीके से करना: बालों को बहुत अधिक धोना, कैमिकल युक्त शैंपू का उपयोग, और गलत तरीके से कंघी करना दोमुंहे बालों का कारण बन सकते हैं।
- पर्यावरणीय प्रभाव: धूप, धूल, और प्रदूषण भी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
क्या दो मुंहे बालों की वजह से हेयर ग्रोथ प्रभावित होती है? - Does Split Ends Stop Hair Growth In Hindi
एक्सपर्ट के अनुसार दो मुंहे बालों से हेयर की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है। वास्तव में, बालों की वृद्धि स्कैल्प (खोपड़ी) के अंदर होती है और दो मुंहे होने की समस्या बालों की जड़ों को प्रभावित नहीं करती है। बालों की ग्रोथ का संबंध सीधे बालों के रोम (फॉलिकल्स) से होता है।
हालांकि, दो मुंहे बालों की लंबाई को प्रभावित कर सकते हैं, क्योंकि जब बाल सिरे से टूटते हैं, तो बालों की लंबाई कम हो जाती है। इसलिए, ऐसा महसूस हो सकता है कि बाल नहीं बढ़ रहे हैं, जबकि वे वास्तव में जड़ों से बढ़ रहे होते हैं।
दो मुंहे बालों की समस्या से बचाव के उपाय - How To Prevent Split Hair In Hindi
- नियमित ट्रिमिंग: हर 6-8 सप्ताह में बालों को ट्रिम कराना चाहिए। इससे दो मुंहे बालों को समय पर हटाया जा सकता है।
- सही शैंपू और कंडीशनर का उपयोग: ऐसे प्रोडक्ट का उपयोग करें जो बालों को नमी प्रदान करें और उन्हें मजबूत बनाएं।
- हीट स्टाइलिंग से बचें: हीट स्टाइलिंग उपकरणों का उपयोग कम करें। यदि उपयोग करना आवश्यक हो, तो हीट प्रोटेक्टेंट का प्रयोग अवश्य करें।
- सही बालों की देखभाल: बालों को नमी देने के लिए तेल मालिश करें और उन्हें सही तरीके से धोएं और सुखाएं।
- संतुलित आहार: अपने आहार में विटामिन और मिनरल्स शामिल करें जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होते हैं।
इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें
Split Ends Hair Treatment At Home: इस समस्या से बचने के लिए आप स्ट्रेस कम लें और नियमित रूप से योगा करें। योग और संतुलित व पौष्टिक आहार लेने से आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। यदि, दो मुंहे बालों की समस्या लंबे समय से हो तो ऐसे में आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं।