Doctor Verified

लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने से होते हैं ये 5 नुकसान, बरतें सावधानी

Birth Control Pill In Hindi: किसी भी महिला को लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल नहीं लेना चाहिए। इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे पीरियड्स मिस होना या दो पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग होना। जानें, अन्य नुकसानों के बारे में भी-
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने से होते हैं ये 5 नुकसान, बरतें सावधानी


Effects Of Birth Control Pill In Hindi: अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए ज्यादातर कपल्स यौन संबंध बनाने से पहले कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। यह न सिर्फ प्रेग्नेंसी को रोकता है, बल्कि कई तरह की बीमारियों, जैसे एसटीडी और एचआईवी को भी रोकने में मदद करता है। यही कारण है कि ज्यादातर डॉक्टर्स कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। कई महिलाएं अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल का इस्तेमाल करती हैं। इस तरह की पिल को नियमित रूप से लिया जाता है। इसे एक तरह का हार्मोनल मेथड भी कहा जाता है, जो हार्मोंस को निंयत्रित कर महिलाओं को कंसीव करने से रोकता है। बहरहाल, लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसा करने से इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। सवाल है, लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने से किस तरह के नुकसान होते हैं? जानें, वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से। (birth control pills ke side effects in hindi)

लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने के नुकसान- Side Effects Of Birth Control Pill In Hindi

Side Effects of Birth Control  01 (1)

1. पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग

बर्थ कंट्रोल पिल (birth control pills ke nuksan in hindi) लेने से दो पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग होने की समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि दो पीरियड्स के बीच हल्की ब्लीडिंग होने को स्पॉटिंग कहा जाता है। वैसे तो यह कोई चिंता का विषय नहीं होता है। लेकिन, अगर ऐसा लगातार हो रहा है, तो यह सही नहीं है। दो पीरियड्स के बीच हो रही स्पॉटिंग ब्राउन रंग की हो सकती है। वैसे तो इसका मतलब होता है कि आपकी बॉडी हार्मोंस के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बिना डॉक्टर की सलाह के गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन है खतरनाक, जानें नुकसान

2. पीरियड्स मिस होना

बर्थ कंट्रोल पिल लेने की वजह से न सिर्फ दो पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग की दिक्कत होती है, बल्कि इसकी वजह से पीरियड्स मिस भी हो सकते हैं। हालांकि, पीरियड्स का मिस होना इस बात पर निर्भर करता है कि महिला कौन-सी बर्थ कंट्रोल पिल ले रही है। कहने की जरूरत नहीं है कि बर्थ कंट्रोल पिल लेने से हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसका नेगेटिव असर पीरियड्स पर पड़ता है। ऐसे में कई बार पीरियड्स मिस भी हो सकते हैं। अगर पीरियड्स मिस हो जाएं, तो महिलाओं को तुरंत प्रेग्नेंसी टेस्ट करनी चाहिए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।

3. बर्थ कंट्रोल पिल के कारण सिरदर्द होना

02 Side Effects of Birth Control  (1)

बर्थ कंट्रोल पिल लेने की वजह से कुछ महिलाओं को बार-बार सिरदर्द होने की दिक्क्त होने लगती है। कई बार महिलाओं को इसकी मूल वजह का पता नहीं चलता है और वे सिरदर्द की दवा ले लेती हैं। जबकि, इससे स्थाई समाधान नहीं होता है। असल में, बर्थ कंट्रोल पिल लेने के कारण फिमेल सेक्स हार्मोन में उतार-चढ़ाव आने लगते हैं। इससे माइग्रेन या सिरदर्द ट्रिगर हो सकता है।

इसे भी पढ़े- Fact Check: क्या गर्भ निरोधक गोलियां खाने से बांझपन हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

4. बर्थ कंट्रोल पिल के कारण मूड में बदलाव

बर्थ कंट्रोल पिल लेने से महिलाओं में फिमेल सेक्स हार्मोन जैसे एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में बदलाव होने लगते हैं। शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण कई महिलाओं में मूड स्विंग जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञों की मानें, तो कई बार लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने की वजह से महिला डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थिति का भी शिकार हो सकती है।

5. योनि से स्राव का बढ़ना-घटना

बर्थ कंट्रोल पिल लेने के कारण महिलाओं में वजाइनल डिस्चार्ज की फ्रिक्वेंसी में भी बदलाव हो सकते हैं। संभवतः योनि से अधिक स्राव हो या इसके ठीक उलट स्राव की मात्रा कम हो जाए। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि कई बार बर्थ कंट्रोल पिल लेने की वजह से महिलाओं को वजाइनल ड्राइनेस हो सकती है। ऐसे में महिला की सेक्सुअल एक्टिविटी पर भी नकारात्मक असर देखने को मिलता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं जिम जा सकती हैं? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer