
What To Do If You Forgot To Take Birth Control Pill In Hindi: कई महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल लेती हैं। हालांकि, बर्थ कंट्रोल पिल लेने का एक साइकिल होता है। इसलिए, महिलाओं को बर्थ कंट्रोल पिल लेते हुए इस बात का ध्यान रखना होता है कि वे इसे भूले नहीं। वैसे तो तमाम विशेषज्ञ बर्थ कंट्रोल पिल लेने के बजाय अनचाही प्रेग्नेंसी और एचआईवी जैसी बीमारियों से बचने के लिए यौन संबंध बनाने के दौरान कंडोम के उपयोग को ज्यादा महत्व देती हैं। इसके बावजूद, ऐसी महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है, जो बर्थ कंट्रोल पिल की मदद से अनचाही प्रेग्नेंसी से बचती हैं। बहरहाल, यहां सवाल उठता है कि अगर कोई महिला बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल जाए, तो इस स्थिति में क्या होता है? वहीं, अगर बर्थ कंट्रोल पिल भूल जाए, तो इसके तुरंत बाद क्या किया जना चाहिए? इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की है।
बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल जाएं तो क्या करें?- What Should I Do If I Forgot To Take Birth Control In Hindi
अगर 24 से 48 घंटे हो गए हैं
बर्थ कंट्रोल पिल भूल जाना कोई हैरानी की बात नहीं है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन, बर्थ कंट्रोल पिल भूलना महिला के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता है। इसके अपने नुकसान हो सकते हैं। इसलिए, अगर आप 24 से 48 घंटे तक बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल गई हैं, तो जब और जिस समय आपको बर्थ कंट्रोल पिल लेना याद आए, तभी ले लें। इसके बाद, अगली बर्थ कंट्रोल पिल समय पर अनुसार लें। हां, एक साथ दो बर्थ कंट्रोल पिल लेने की जरूरत नहीं है। कई महिलाएं, बर्थ कंट्रोल पिल भूलने पर तुरंत इमर्जेंसी बर्थ कंट्रोल पिल लेने को इंपॉर्टेंस देने लगती हैं। जबकि, इसकी जरूरत नहीं होती है। वैसे अगर पहले भी आप बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल गई हैं, तो इस स्थिति में इमर्जेंसी कंट्रासेप्टिव की जरूरत पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बाद भी पीरियड मिस क्यों होते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
अगर 48 घंट से ज्यादा हो गए हैं
बर्थ कंट्रोल पिल भूलना सही नहीं है। अगर बर्थ कंट्रोल पिल भूले आपको दो दिन से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में बेहतर होगा कि जिस क्षण आपको बर्थ कंट्रोल पिल लेना याद आए, उसी समय ले लें। इसके अलावा, आप इमर्जेंसी कंट्रासेप्टिव पिल भी लें। इससे अनचाही प्रेग्नेंसी की संभावना कम होगी। इसके अलावा, बर्थ कंट्रोल पिल के साइकिल को सामान्य रूप से जारी रखें। वहीं, अगर आप लगातार 7 दिनों तक बर्थ कंट्रोल पिल भूल गई हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप कंट्रासेप्शन के अन्य विकल्पों को चुनें, जैसे यौन संबंध बनाते हुए कंडोम का उपयोग करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने से होते हैं ये 5 नुकसान, बरतें सावधानी
बर्थ कंट्रोल पिल भूलने के नुकसान- Side Effects Of Missing Contraceptive Pill In Hindi
वैसे तो लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने के अपने नुकसान हैं। लेकिन, अगर आाप बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल जाते हैं, तो यह भी आपके स्वास्थ्य के लि नुकसानदायक हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो बर्थ कंट्रोल पिल भूलने के कारण हल्का रक्तस्राव हो सकता या असमय पीरियड्स शुरू हो सकते हैं। यही नहीं, बर्थ कंट्रोल पिल भूलने के कारा सिर घूमना, मतली जैसी दिक्कतें भी होने लगती है। वहीं, अग आप एक गोली भूलते हैं, तो इसकी वजह से एग रिलीज होने की संभवना बढ़ जाती है, जिससे कंसीव करने की रिस्क भी बढ़ जाता है। बर्थ कंट्रोल पिल लेने की वजह से बॉडी में एस्ट्रोजन की मात्रा कम हो जाती है। इस स्थिति में महिला को सिरदर्द और माइग्रेन हो सकता है।
निष्कर्ष
बर्थ कंट्रोल पिल ले रही हैं, तो शरीर में हो रहे हर बदलाव पर नजर रखें। अगर किसी वजह से दवा भूल जाते हैं, तो बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से पर्याप्त जानकारी ले लें। वहीं, अगर बर्थ कंट्रोल पिल के कारण शारीरिक समस्या हो, तो इस संबंध में डॉक्टर को बताना न भूलें।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version