
Is It Safe To Take Emergency Pills In Hindi: वैसे तो हर महिला चाहती है कि वे मां बने। लेकिन आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने करियर और दूसरी प्रॉयरिटीज के कारण जल्दी बेबी प्लान नहीं करती हैं। इस कारण ज्यादातर समय सेफ सेक्स करती हैं। हालांकि तमाम सावधानियों के बावजूद कई बार ऐसा अंजाने में हो जाता है कि वे अनप्रोटेक्टेड रिश्ता बना लेती हैं, जिससे कंसीव करने के चांसेज बढ़ जाते हैं। कंसीव करने के चांस को खत्म करने के लिए वे इमरजेंसी पिल्स लेती हैं। लेकिन क्या इस तथ्य से वाकिफ हैं कि इमर्जेंसी पिल्स आपको कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकती है? इस संबंध में आपके सभी डाउट्स को क्लियर करने क लिए हमने शारदा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की यूनिट हेड, प्रोफेसर और वरिष्ठ सलाहकार डॉ रुचि श्रीवास्तव से बातचीत की। पेश है, महत्वपूर्ण जानकारी।
क्यों लेते हैं इमर्जेंसी पिल्स
जैसा कि शब्द से ही क्लियर है कि इमर्जेंसी पिल्स उसी स्थिति में ली जाती है, जब इमर्जेंसी होती है। कहने का मतलब साफ है कि अगर आपने कभी आपने अनप्रोटेक्टेड सेक्स कर लिया है और कंसीव करने की संभावना है, लेकिन आप फिलहाल मां बनने के लिए तैयार नहीं है, तभी इस पिल का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या गर्भ निरोधक गोलियां खाने से बांझपन हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
क्या इमर्जेंसी पिल सुरक्षित है?
जब तक आप इमर्जेंसी पिल को सिर्फ इमर्जेंसी कंडीशन में लेते हैं, तब यह सुरक्षित है। लेकिन कोई महिला अगर इमर्जेंसी पिल को रेगुलर बेसिस पर ले रही हैं, तो यह सही नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अपने आप में एक हार्मोन की तरह काम करता है। आपको यह पता होना चाहिए कि ये पिल रेगुलरली ली जाने वाली कंट्रासेप्टिव पिल से अलग होती हैं। इस तरह की इमर्जेंसी पिल को आप छह महीने या साल भर में एक बार ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लो डोज बर्थ कंट्रोल पिल्स (गर्भनिरोधक गोलियां) क्या हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान
इमर्जेंसी पिल्स के नुकसान
अनियमित पीरियड्स
अगर आप इमर्जेंसी पिल रेगुलर बेसिस पर ले रही हैं, तो इससे आपके पीरियड्स डिस्टर्ब हो सकते हैं। वैसे भी, यह देखने में आया है कि कई महिलाओं को इमर्जेंसी पिल लेने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर किसी महिला के इमर्जेंसी पिल्स लेने की वजह से पीरियड्स डिस्टर्ब होते हैं, तो उन्हें अक्सर यह चिंता सताती रहेगी कि कहीं वह प्रेग्नेंट तो नहीं है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए इमर्जेंसी पिल्स के बजाय प्रोटेक्शन के दूसरे तरीके अपनाएं यानी कंडोम का इस्तेमाल करें।
प्रेग्नेंसी न होने की गारंटी नहीं है
प्रेग्नेंसी को रोकने की गारंटी सबसे ज्यादा कंडोम में होती है। इसके अलावा अगर आप मेडिसिन लेती हैं, तो इसकी संभावना बनी रहती है कि आप कंसीव कर सकती हैं। यानी प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए इमर्जेंसी पिल्स सौ फीसदी गारंटी नहीं है।
शारीरिक समस्या हो सकती है
इमर्जेंसी पिल्स लेने से आपको कई तरह के शारीरिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। वैसे भी अपको यह समझना होगा कि इमर्जेंसी पिल एक तरह की प्राकृतिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करता है। ऐसे में आपके शरीर में कुछ गंभीर बदलाव हो रहे होते हैं, जिसके परिणमा स्वरूप आपको अपनी तबियत खराब लगने लगती है। कुछ महिलाओं को इमर्जेंसीस पिल लेने की वजह से सिरदर्द, बुखार और अन्य लक्षण दिखाई देते हैं।
पीरियड्स में दर्द बढ़ जाता है
इमर्जेंसी पिल्स लेने की वजह से आपके नेक्स पीरियड्य या तो जल्दी हो जाते हैं या फिर देर से होते हैं। इसके अलावा, इमर्जेंसी पिल की वजह से आपके पीरियड्स पेनफुल भी हो सकते हैं। कहने का मतलब है कि पीरियड्स आने पर आपके पेट में दर्द हो सकता है और बचैनी बढ़ सकती है।
image credit: freepik