बालों के ल‍िए घर पर बनाएं ग्‍ल‍िसरीन से कंडीशनर, जानें इस्तेमाल के फायदे

ड्राई हेयर्स के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन फायदेमंद होता है। घर पर ग्‍ल‍िसरीन का कंडीशनर बना सकते हैं। जान‍िए इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 17, 2023 13:14 IST
बालों के ल‍िए घर पर बनाएं ग्‍ल‍िसरीन से कंडीशनर, जानें इस्तेमाल के फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

खूबसूरती बढ़ाने के ल‍िए बालों का हेल्‍दी होना जरूरी है। लेक‍िन आज के समय में अनहेल्‍दी लाइफस्टाइल और हेयर केयर की गलत आदतों के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। इस मौसम में बालों में रूखापन बढ़ जाता है। बाल ड्राई होने के कारण स्‍कैल्‍प में डैंड्रफ, खुजली, स्‍कैल्‍प में रैशेज की समस्‍या बढ़ जाती है। इन समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए केवल शैंपू करना काफी नहीं है। बालों की नमी बरकरार रखने के ल‍िए कंंडीशनर का इस्‍तेमाल करना भी एक जरूरी हेयर केयर स्‍टेप है ज‍िसे आपको म‍िस नहीं करना चाह‍िए। बाजार में म‍िलने वाले कंडीशनर में केमि‍कल्‍स होते हैं। बाजार वाले कंडीशनर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए घर पर कंडीशनर तैयार करें। घर पर कंडीशनर बनाने के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। पौधे से न‍िकलने वाले प्राकृत‍िक तेल से ग्‍ल‍िसरीन तैयार होता है। इसका कोई रंग नहीं होता। त्‍वचा और बालों से जुड़ी कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन को फायदेमंद माना जाता है। जानते हैं ग्‍ल‍िसरीन वाला कंडीशनर बनाने का तरीका और फायदे।

ग्‍ल‍िसरीन से कंडीशनर कैसे बनाएं?- How to Make Glycerin Conditioner 

  • ग्‍ल‍िसरीन का कंडीशनर बनाने के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन और पानी की जरूरत होगी।
  • पानी में एक चम्‍मच ग्‍ल‍िसरीन म‍िलाएं। दोनों को अच्‍छी तरह से म‍िक्‍स कर लें।
  • इस म‍िश्रण को कंडीशनर के तौर पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   
  • कंडीशनर को शैंपू के बाद बालों की ट‍िप्‍स पर लगा लें।
  • घर पर तैयार कंडीशनर को 5 म‍िनट के ल‍िए बालों पर लगा रहने दें।
  • फ‍िर साफ पानी से बालों को धो लें। 

ग्‍ल‍िसरीन कंडीशनर के फायदे- Glycerin Conditioner Benefits  

glycerin conditioner benefits

  • हेयर फॉल की समस्‍या होने पर ग्‍ल‍िसरीन वाला कंडीशनर लगा सकते हैं। 
  • अगर आपका स्‍कैल्‍प ड्राई हो गया है, तो भी ग्‍ल‍िसरीन कंडीशनर का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है।
  • ग्‍ल‍िसरीन की मदद से स्‍कैल्‍प और बालों की नमी बरकरार रहती है और बालों को पोषक म‍िलता है।
  • सर्द‍ियों में बाल, डैंड्रफ का श‍िकार हो जाते हैं। बालों को रूसी से बचाने के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन कंडीशनर लगा सकते हैं।  
  • दो मुंहे बाल और फ्रिजी हेयर्स की समस्‍या दूर करने के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन कंडीशनर को फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- हाथों की रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय, हाथ बनेंगे मुलायम-कोमल

ग्‍लि‍सरीन वाला कंडीशनर लगाने का सही तरीका 

  • बालों के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल फायदेमंद है लेक‍िन जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल नुकसानदायक हो सकता है।
  • हफ्ते में 1 बार ही बालों पर ग्‍ल‍िसरीन वाले कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें।
  • अगर ज्‍यादा ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल बालों पर करेंगे, तो बाल और स्‍कैल्‍प ऑयली हो जाएगा इसल‍िए मात्रा का ख्‍याल रखें। 
  • ग्‍ल‍िसरीन वाला कंडीशनर लगाने के बाद बालों को ठीक ढंग से साफ करना जरूरी है। बालों को साफ करने के ल‍िए सामान्‍य तापमान वाले पानी का इस्‍तेमाल करें।  
  • ग्‍ल‍िसरीन बालों पर लगाने से पहले इस बात का ख्‍याल रखें क‍ि बाल और स्‍कैल्‍प को अच्‍छी तरह से साफ क‍िया गया हो।

ग्‍ल‍िसरीन कंडीशनर का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer