Doctor Verified

क्या मौसम के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Is Dandruff Affected By Weather In Hindi: मौसम के कारण डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। लेकिन, ऐसा कैसे होता है, इस बारे में विस्तार से समझें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मौसम के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर


Does Weather Change Cause Dandruff In Hindi: डैंड्रफ की समस्या किसी को भी हो सकती है और यह किसी भी उम्र में हो जाती है। हालांकि, महिलाएं ज्यादातर इस तरह की परेशानियों से दो-चार रहती हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनके बाल लंबे होते हैं। ऐसे में अगर सही तरह से बालों की केयर न की जाए, तो डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें, तो कई बार डैंड्रफ की समस्या स्किन डिजीज जैसे एक्जिमा आदि के कारण भी हो सकती है। कई लोगों को आपने यह कहते सुना होगा कि डैंड्रफ की समस्या की समस्या मौसम की वजह से भी होती है। तो क्या वाकई ऐसा होता है? क्या मौसम का हमारे बालों पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है? आइए, जानते हैं कि इस बारे में दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा का क्या कहना है।

क्या मौसम के कारण डैंड्रफ की समस्या हो सकती है?- Can Weather Cause Dandruff In Hindi

does weather change cause dandruff 01 (1)

मौसम के कारण हमारे बालों पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है। जैसे हेयर फॉल हो सकता है, बालों ड्राई और बेजान हो सकते हैं। यहां तक कि मौसम की वजह से बाल कमजोर और दो-मुंहे भी हो जाते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ एन्वायरमेंटल फैक्टर को डैंड्रफ की समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। कई बार हेयर फॉल जेनेटिकल या किसी बीमारी की वजह से भी होता है। इसके अलावा, हर मौसम का बालों पर अलग तरह से असर पड़ता है। जैसे सर्दियों के दिनों में ठंडी हवा और गर्मी के दिनों में गर्म और उमस भरी हवा की वजह से डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। खासकर, गर्मी की बात करें, तो गर्म और उमस भरी हवा की वजह से स्कैल्प में धूल-मिट्टी चिपक जाते हैं। अगर नियमित रूप से बालों की केयर न की जाए, साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इस कंडीशन में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ के कारण सिर में बहुत ज्यादा खुजली हो तो क्या करें? जानें एक्सपर्ट की सलाह

डैंड्रफ की समस्या से कैसे निपटें

डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए बहुत जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने बालों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसके अलावा, यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपना सकते हैं-

एंटी-डैंड्रफ शैंपू यूज करेंः हर व्यक्ति की स्कैल्प अलग-अलग होती है। कभी बाल कम झड़ते हैं, तो कभी ज्यादा हेयर फॉल होता है। इसी तरह, किसी मौसम में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आवश्यक है कि आप नियमित रूप से एंटी-डैंड्रफ शैंपू यूज करें। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में डैंड्रफ की समस्या बढ़ने के हो सकते हैं ये 3 कारण, जानें कैसे पाएं छुटकारा

हेयर वॉश के बाद बालों को सुखाएंः अक्सर सर्दियों के दिनों में लोगों के साथ यह दिक्कत होती है कि लोग हेयर वॉश करने के बाद बालों के सुखाने पर पूरा ध्यान नहीं देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके बजाय, कोशिश करें कि हेयर वॉश करने के बाद बालों को प्रॉपर तरीके से सुखाएं। गीले बालों में गंदगी जल्दी चिपकती है। इससे बालों में न सिर्फ डैंड्रफ का रिस्क होता है, बल्कि जुएं होने का भी जोखिम बढ़ जाता है।

हाइड्रेटेड रहेंः बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रेटेड रहना आवश्यक होता है। ध्यान रखें कि अगर स्कैल्प ड्राई होगी, तो इसकी वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। वहीं, अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं और स्कैल्प की केयर करते हैं। इससे बालों की डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या अजवाइन से बालों का गिरना रोका जा सकता है? एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer