
ब्यूटी इंडस्ट्री में इन दिनों एक्टिवेटेड चारकोल (activated charcoal) और कॉफी (Coffee) से बने फेस पैक, क्रीम और लोशन को काफी पसंद किया जा रहा है। चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को खत्म करने में चारकोल काफी मददगार साबित होता है। वहीं, कॉफी स्किन को डीप क्लीन करके खूबसूरत बनाती है। आज बाजार में कॉफी और चारकोल से बने कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इनका इस्तेमाल करने से बचते हैं। लोगों को लगता है कि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स के अलावा केमिकल भी मिलाया जाता है। अगर आपने भी इन्हीं कारणों से अब तक एक्टिवेटेड चारकोल और कॉफी के फेस पैक का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आज हम आपको बताते हैं कि इसे घर पर कैसे 100 प्रतिशत नैचुरल तरीके से बनाया जा सकता है।
चारकोल-कॉफी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- चारकोल पाउडर - 1 चम्मच
- कॉफी - 1 चम्मच
- गेहूं का आटा - 1 चम्मच
- आधे आलू का रस
- गुलाब जल - आवश्यकतानुसार
चारकोल-कॉफी फेस पैक बनाने की विधि
- एक कटोरी में कॉफी, चारकोल पाउडर, गेहूं का आटा और आलू का रस मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाएं।
- अगर आपको लगता है कि ये पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है, तो अपने हिसाब में इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें।
- आपका चारकोल और कॉफी से बना फेस पैक तैयार है। इस फेस पैक को चेहरे को क्लीन करने के बाद लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- जब चारकोल और कॉफी से बना फेस पैक सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से क्लीन करें और चेहरे को सादे पानी से धो लें।
- फेस पैक को हटाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल न भूलें।
- आप सप्ताह में एक बार इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
View this post on Instagram
चारकोल और कॉफी फेस पैक के फायदे
- चारकोल स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे कील-मुहांसों की प्रॉब्लम खत्म होती है। साथ ही दाग-धब्बों की समस्या को भी दूर करने में भी चारकोल काफी मददगार साबित हो सकता है।
- कई बार हवा में मौजूद धूल के कण, प्रदूषण और तनाव की वजह से भी स्किन डल और ड्राई हो जाती है। चारकोल स्किन पर जमी धूल को जड़ से निकालने का काम करता है।
- वहीं, कॉफी में विटामिन-बी2 जो राइबोफ्लेविन है, विटामिन-बी5 जो पैंटोथैनिक एसिड है; पाया जाता है। ये स्किन के डीप पोर्स को क्लीन करने का काम करते हैं। सप्ताह में एक बार चेहरे पर कॉफी लगाने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, जिसकी वजह से स्किन पर ग्लो आता है।
- मॉनसून में जिन लोगों की स्किन एक्स्ट्रा ऑयली हो जाती है, उन्हें भी चारकोल और कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
अगर आपको इस फेस पैक में इस्तेमाल की जाने वाली किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। किसी भी फेस पैक या ब्यूटी ट्रीटमेंट को करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।