बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों बिजनेस मैन ललित मोदी के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। ललित मोदी के साथ सुष्मिता की तस्वीरें आने के बाद एक फिर लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। खासकर लड़कियां इस बात को जानना चाहती हैं कि आखिरकार 46 साल की उम्र में भी सुष्मिता सेन इतनी यंग और खूबसूरत कैसे लग सकती हैं? सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह शूटिंग के बिजी शेड्यूल में भी स्किन केयर रूटीन का पूरा ध्यान रखती हैं। तो चलिए जानते हैं 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय सुष्मिता सेन का ब्यूटी सीक्रेट (Sushmita sen Beauty Secrets) आखिरकार क्या है?
View this post on Instagram
सुष्मिता कैसे रखती हैं अपनी ब्यूटी को मेंटेन
खूबसूरत दिखने के लिए सुष्मिता सेन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर विश्वास करती हैं। सुष्मिता अपनी स्किन के लिए घर पर ही होममेड स्क्रब बनाती हैं। आइए जानते हैं सुष्मिता के होममेड स्क्रब की रेसिपी और इस्तेमाल
स्क्रब के लिए सामग्री
- बेसन - 2 कप
- मलाई - 1 कप
- गुलाब जल- आवश्यकता अनुसार
स्क्रब बनाने की विधि
- सुष्मिता सेन इस होममेड स्क्रब को बनाने के लिए बेसन और मलाई को एक कटोरी में मिक्स करती हैं।
- ये पेस्ट थोड़ा सा पतला हो जाए इसके लिए इसमें वो अपने हिसाब से गुलाब जल मिलाती हैं।
- जिन लोगों को गुलाब जल या मलाई से एलर्जी है वो इसमें एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सावन में व्रत के दौरान न करें ये गलतियां, नहीं महसूस होगी कमजोरी
स्क्रब इस्तेमाल करने का तरीका
- इस स्क्रब का एक छोटा सा हिस्सा लेकर चेहरे पर मसाज करें।
- स्क्रब में मौजूद बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और मलाई इसे मॉइश्चराइज करने में मददगार साबित होती है।
- स्क्रब का इस्तेमाल करने के आधे घंटे बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं और मॉइश्चराइजर लगाएं।
थकान मिटाने के लिए गुलाब जल लगाती हैं सुष्मिता सेन
वर्किंग शेड्यूल के बीच चेहरे पर थकान महसूस न हो इसके लिए सुष्मिता सेन नैचुरल रोज वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। सुष्मिता सेन रोजाना चेहरे पर गुलाब जल को स्प्रे करती हैं, ताकि स्किन हमेशा ग्लोइंग दिखें।
View this post on Instagram
होममेड फ्रूट फेशियल करती हैं सुष्मिता
एक्ट्रेस अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाए रखने के लिए बाजार में मिलने वाले फ्रूट फेशियल पैक का इस्तेमाल न करके इसे भी घर पर भी बनाती हैं।
फ्रूट फेशियल के लिए सामग्री
- पपीते का गूदा - 1 चम्मच
- संतरे का जूस - 2 चम्मच
फ्रूट फेशियल की विधि
- इन सभी सामग्री को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें। एक स्मूथ पेस्ट बनने के बाद इस फ्रूट फेशियल को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं और 1 घंटा लगा रहने दें।
- पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करते हुए नॉर्मल पानी से धोएं।
- पपीते में एंजाइम पापेन पाया जाता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। वहीं, संतरे के जूस में मौजूद नैचुरल ब्लीच चेहरे को ग्लोइंग बनाने का काम करता है।
इसके अलावा सुष्मिता सेन अपनी ब्यूटी को मेनटेन करने के लिए खूब पानी पीती हैं, तला और मसालेदार खाने से परहेज करती हैं।